Matt Henry ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 67 रन देकर सात विकेट लेकर किस महान गेंदबाज का रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त किया?

Matt Henry: न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (New Zealand Fast Bowler Matt Henry) ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों को दिन में तारे दिखाते हुए शानदार सात विकेट झटककर एक बहुत ही  खास उपलब्धि हासिल कर ली है। मैट हेनरी ने 23 ओवर के स्‍पेल में चार ओवर मेडन करते हुए 67 रन देकर सात विकेट चटकाए।

हेनरी ने टेस्‍ट क्रिकेट में दूसरी बार एक पारी में सात विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है। मैट हेनरी ने सात विकेट लेकर डेनियल विटोरी (Daniel Vettori)  के रिकॉर्ड को भी ध्‍वस्‍त कर दिया है। हेनरी की वजह से ही ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) टीम की पहली पारी 256 रन पर सिमट गई और यह मैच बराबर की स्थिति में आ गया।

Matt Henry ने सात विकेट लेकर डेनियल विटोरी का रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त किया

Matt Henry: न्‍यूजीलैंड (NZ) के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने क्राइस्‍टचर्च (Christchurch) में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया (Aus) की पहली पारी के दौरान सात विकेट लेकर इतिहास रच दिया। मैट हेनरी ने 23 ओवर में चार मेडन सहित 67 रन खर्च करके सात विकेट चटकाए। ऑस्‍ट्रेलिया के विरुद्द मैट हेनरी ने घरेलू जमीन पर टेस्‍ट की एक पारी में 7 विकेट लेकर अपनी सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।

मैट हेनरी ने महान कीवी स्पिनर डेनियल विटोरी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 24 साल तक इस रिकार्ड को अपने खाते में दर्ज करा के रखा था। इस तेज गेंदबाज ने ऑस्‍ट्रेलिया के विरुद्द न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों में दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी किया। महान तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली (Great fast bowler Sir Richard Hadlee) के नाम अभी भी यह रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्‍होंने साल 1985 में ब्रिस्‍बेन (Brisbane) में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 52 रन देकर 9 विकेट झटके थे।

यह भी देखें: Tushar Arothe के घर पर छापेमारी, नोटों से भरा 1 बैग जब्त, पूर्व कोच भी रहे भारतीय महिला क्रिकेट के, पुलिस जांच मे जुटी।  

Matt Henry ने टेस्‍ट की एक पारी में दूसरी बार सात विकेट लेने का कमाल किया

रिचर्ड हेडली ने 23.4 ओवर में चार मेडन सहित 52 रन खर्च करके 9 विकेट लिए थे। वैसे, हेनरी ने टेस्‍ट की एक पारी में दूसरी बार सात विकेट लेने का कमाल किया। उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ फरवरी 2022 में क्राइस्‍टचर्च में ही आया था, जब उन्‍होंने 15 ओवर में सात मेडन सहित केवल 23 रन देकर सात विकेट झटके थे।

Matt Henry: घर में कीवी गेंदबाज द्वारा ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्‍ठ टेस्‍ट प्रदर्शन

मैट हेनरी – 23-4-67-7। (क्राइस्‍टचर्च, 2024)

डेनियल विटोरी – 35-11-87-7। (ऑकलैंड, 2000)

डैनी मॉरिसन – 26.4-5-89-7। (वेलिंगटन, 1993)

रिचर्ड हेडली – 44.4-8-116-7। (क्राइस्‍टचर्च, 1986)

जॉन ब्रेसवेल – 22-8-32-6। (ऑकलैंड, 1986)

यह भी पढ़ें: क्या आप क्रिकेट के साथ ही कुकिंग का भी शौक रखते है यदि रखते है तो कुकिंग की नई नई रेसीपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Matt Henry ने अपनी गेंदबाजी से न्‍यूजीलैंड की मैच मे वापसी कराई

Matt Henry
Matt Henry

जहां तक क्राइस्‍टचर्च टेस्‍ट की बात है तो मैट हेनरी ने गजब की गेंदबाजी करके ऑस्‍ट्रेलिया को विशाल बढ़त हासिल करने से रोक दिया। कंगारू टीम (Kangaroo Team) पहली पारी के आधार पर न्‍यूजीलैंड के खिलाफ केवल 94 रन की बढ़त ले पाई। हेनरी ने उस्‍मान ख्‍वाजा, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, मिचेल स्‍टार्क और पैट कमिंस के विकेट (Henry took the wickets of Usman Khawaja, Cameron Green, Travis Head, Nathan Lyon, Mitchell Marsh, Mitchell Starmark and Pat Cummins) लिए।

Matt Henry विकटों के शतक के पास पहुंचे

मैट हेनरी टेस्‍ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने से सात कदम दूर हैं। वह 100 या ज्‍यादा टेस्‍ट विकेट लेने वाले 15वें कीवी गेंदबाज बनेंगे। इससे पहले रिचर्ड हेडली, टिम साउथी, डेनियल विटोरी, ट्रेंट बोल्‍ट, नील वेगनर, क्रिस मार्टिन, क्रिस कैर्न्‍स, डैनी मॉरिसन, लांस कैर्न्‍स, एविन चैटफील्‍ड, रिचर्ड कॉलिंग, ब्रूस टेलर, डग ब्रेसवेल और रिचर्ड चार्ल्‍स मोट्ज (Richard Hadlee, Tim Southee, Daniel Vettori, Trent Boult, Neil Wagner, Chris Martin, Chris Cairns, Danny Morrison, Lance Cairns, Evin Chatfield, Richard Colling, Bruce Taylor, Doug Bracewell, Richard Charles Motz )यह कमाल कर चुके हैं।

Leave a Comment