Eng Vs Ind 2nd T20 : इंग्लैंड में लगातार चौथी सीरीज जीतने उतरेगा भारत,सीनियर खिलाड़ियों की होगी वापसी

Eng Vs Ind 2nd T20 : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. ऐसे में आज का मुकाबला काफी अहम होने वाला है.इस मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो उसकी एक ही चाहत होगी और वह है दूसरे टी20 मुकाबले में भी जीत हासिल कर सीरीज पर अपना कब्जा जमाना.

वहीं विपक्षी टीम इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ मुकाबला हो गया है. ऐसे में इंग्लिश टीम इस मुकाबले को किसी भी हाल में अपने नाम करना चाहेगी. वैसे एजबेस्टन में हमेशा से ही टीम इंडिया की किस्मत खराब रही है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक एक भी टेस्ट या टी20 मैच नहीं जीता है. हालांकि वनडे मुकाबले में भारतीय टीम थोड़ी लकी रही और यहां कुछ एकदिवसीय मैच जरूर जीते हैं.”

Eng Vs Ind 2nd T20 : 8साल बाद खेलेगी इंडिया एजबेस्टन में T20 मैच

“टीम इंडिया आज एजबेस्टन में अपना दूसरा टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी. इससे पहले भारतीय टीम ने इस मैदान पर 8 साल पहले मैच खेला था. दरअसल, 7 सितंबर 2014 को खेले गए उस टी20 मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 3 रनों के अंतर से हराया था. वह हाइस्कोरिंग मुकाबला हुआ था, जिसमें टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 41 बॉल पर 66 रनों की पारी खेली थी.

मगर उस मैच में इंग्लिश कप्तान ओएन मोर्गन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, जिन्होंने 31 बॉल पर 71 रनों की पारी खेली थी. उस मैच में पहले इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 180 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 5 विकेट पर 177 रन ही बना सकी थी.

यह भी पढ़ें: Akash Madhwal Biography, Wife, IPL, Net Worth  आईपीएल मे अपनी जगह को तलाशता यह युवा क्रिकेटर

Eng Vs Ind 2nd T20 : एजबेस्टन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

  • कुल टेस्ट 8 ,  हारे 7 , ड्रॉ 1
  • कुल वनडे 12 , जीते 8 , हारे 4
  • कुल टी20 मैच 1 , हारे 1

Eng Vs Ind 2nd T20 : हाल ही में खेला गया टेस्ट मैच भी गंवाया था

मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर ही टीम इंडिया ने सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच एक जुलाई से एजबेस्टन में ही खेला था. इस मैच में भी भारतीय टीम को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन तीसरी पारी में खराब बल्लेबाजी और चौथी पारी में लचर गेंदबाजी के कारण टेस्ट मैच गंवाना पड़ा था.
बात करें दूसरे टी20 मुकाबले में भी जीत हासिल करने के लिए कैप्टन रोहित शर्मा किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकते हैं, तो वो इस प्रकार हो सकती है-

Eng Vs Ind 2nd T20 : रोहित के साथ किशन या हुडा कर सकते हैं पारी की शुरुआत:

Eng Vs Ind 2nd T20
Eng Vs Ind 2nd T20

दूसरे टी20 मुकाबले के लिए कई खिलाड़ियों के जुड़ जानें के बाद यह कहना काफी कठिन हो गया है कि एजबेस्टन में किस प्लेइंग इलेवन के साथ भारतीय टीम मैदान में उतरेगी.

रोहित शर्मा ने पिछले मुकाबले में अच्छे हाथ दिखाए थे. वहीं किशन और हुडा भी पिछले कुछ मुकाबलों से जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं. इसके अलावा दूसरे टी20 मुकाबले से विराट कोहली टीम के साथ जुड़ रहे हैं. ऐसे में उनका तीसरे स्थान पर खेलना कंफर्म नजर आ रहा है. अब देखना यह काफी दिलचस्प हो गया है कि कैप्टन रोहित किशन के साथ मैदान में उतरते हैं या आयरलैंड दौरे पर शतक जड़ने वाले इनफॉर्म बल्लेबाज दीपक हुडा को प्लेइंग इलेवन में मौका देते हैं.

यह भी देखें: क्रिकेट लाइव मे अगर आप कुछ अच्छा खाते है तो नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Eng Vs Ind 2nd T20 : मध्यक्रम में भी फंसी पेच:

दूसरे टी20 मुकाबले के लिए मध्यक्रम में भी कई खिलाड़ी मौजूद हैं. कैप्टन रोहित शर्मा अगर ईशान किशन के साथ पारी का आगाज करते हैं तो तीसरे स्थान पर विराट कोहली और इनफॉर्म बल्लेबाज दीपक हुडा के बीच जंग रहेगी. इसके अलावा चौथे स्थान एवं पांचवें स्थान पर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या का खेलना कंफर्म नजर आ रहा है.

हालांकि छठवें नंबर पर फिर एक बार ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के बीच गुत्थी फंसती हुई नजर आ रही है. कार्तिक ने हाल के दिनों में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. वहीं पंत टेस्ट मुकाबले में शतक और अर्धशतक जड़ते हुए आ रहे हैं. इसके अलावा सातवें स्थान पर भी रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बीच मामला फंसा हुआ है. हालंकि यहां जडेजा बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं.

Eng Vs Ind 2nd T20 : इन पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकते हैं कैप्टन रोहित शर्मा:

दूसरे टी20 मुकाबले से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. ऐसे में कैप्टन रोहित शर्मा बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल की पेस तिकड़ी के साथ मैदान में उतर सकते हैं. वहीं विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल को टीम में मौका मिल सकता है. दूसरे टी20 मुकाबले में पांचवें गेंदबाज की भरपाई पंड्या और जडेजा पूरी करते हुए नजर आएंगे.

Eng Vs Ind 2nd T20 : दूसरे टी20 मुकाबले के लिए इस प्रकार हो सकती है भारतीय प्लेइंग इलेवन:

  1. रोहित शर्मा (कप्तान)
  2. ईशान किशन/दीपक हुडा
  3. विराट कोहली
  4. सूर्यकुमार यादव
  5. हार्दिक पंड्या
  6. ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
  7. रविंद्र जडेजा/अक्षर पटेल
  8. हर्षल पटेल
  9. भुवनेश्वर कुमार
  10. जसप्रीत बुमराह
  11. युजवेंद्र चहल.

Leave a Comment