T20 World Cup 2024: आईसीसी (ICC) ने अगले साल होने जा रहे पुरुष और महिला टी20 वर्ल्ड कप दोनों के लिए नए लोगो जारी किए हैं। पुरुषों का वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज (America And West Indies) में आयोजित किया जाएगा। वहीं महिलाओं के कप का आयोजन बांग्लादेश (Bangladesh) में होगा। लोगो में बल्ले गेंद और मेजबान देश से जुड़ी हुई चीजों का प्रदर्शन किया गया है। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में महसूस किए गए अलग-अलग पलों को भी दिखाया गए हैं।
T20 World Cup 2024: आईसीसी ने अगले साल होने वाले पुरुष और महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए नया लोगो जारी कर दिया है। यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि अभी तक महिला वर्ल्ड कप (Women World Cup) का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में इस बार 20 टीम भाग ले रही है।
T20 World Cup 2024: महिला वर्ल्ड कप का शेड्यूल नहीं हुआ जारी-

पुरुषों के वर्ल्ड कप में 55 मैचों का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया जाएगा। वहीं, महिलाओं के वर्ल्ड कप का आयोजन सितंबर अक्टूबर में बांग्लादेश में आयोजित होगा। आईसीसी ने लोगो जारी करते हुए लिखा कि यह बल्ले, गेंद और जोश का एक मिश्रण है, जो अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के महत्वपूर्ण चीजों को दिखाता है।
T20 World Cup 2024: लोगो में मेजबान देश के खास पैटर्न शामिल-
लोगो में लिखा गया टी 20 शब्द बैट से टकराती हुई गेंद को दिखा रहा है। साथ ही बल्ले का स्विंग कैसे मैच को प्रभावित कर सकता है। गेंद के अंदर एक खास प्रकार का डिजाइन आईसीसी टी20 विश्व कप में खास पलों को भी दिखा रहा है। लोगो में नई चीज को जोड़ते हुए हर विश्व कप में मेजबान देश से प्रेरित बनावट और पैटर्न शामिल होंगे।
T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका के पैटर्न दर्शा रहा लोगो-

इस बार पुरुषों की मेजबानी के देश वेस्टइंडीज (WI) में पेड़ों और अमेरिका की धारियों को दिखा रहा है। साथ ही इस महीने खरीदारी के लिए विश्व कप की टिकटों भी उपलब्ध होंगी। आईसीसी मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन के जनरल मैनेजर क्लेयर फर्लांग ने कहा कि “वेस्टइंडीज और यूएसए में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए हमारे पास छह महीने का समय है और प्रशंसक अब विश्व कप की जानकारी और टिकट समाचार प्राप्त करने के लिए अपनी रुचि दर्ज करा सकते हैं।”
2 thoughts on “T20 World Cup 2024 के लिए ICC ने एक नया LOGO जारी किया, जिसकी डिजाइन में क्या खास सीक्रेट है?”