SRH Vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस की दी 31 रन से करारी शिकस्त, कैसे इस मैच ने सारे रिकार्ड्स को धराशाई कर दिया?

SRH Vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (Sunrisers Hyderabad and Mumbai Indians) के बीच खेले गए T-20 मैच ने तमाम रिकॉर्ड्स को पूरी तरह धराशाई कर दिया। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI Vs SRH) के बीच IPL 2024 का 8वां मैच खेला गया, जहां पर हैदराबाद (Hyderabad) ने मुंबई (Mumbai) को 31 रन से हरा दिया। नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस को बैक टू बैक दूसरी हार नसीब हुई।

SRH Vs MI मैच मे बनें कई नए रिकार्ड्स

IPL के इस सीजन का ये अभी तक का सबसे रोमांचक मैच रहा। इस मुकाबले में IPL इतिहास के 8 सबसे बड़े रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त हो गए। MI और SRH दोनों ने मिलकर कुल 40 ओवर में 523 रन बरसा दिए। जबकि 40 ओवर में कुल 69 चौके-छक्‍के लगे। हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 277 रन बनाए, जबकि मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन बना दिए।

SRH Vs MI: IPL इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्‍कोर का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम

SRH Vs MI: 277/3 के तौर पर IPL इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्‍कोर का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम दर्ज हो गया है। पहले ये रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नाम था, जिसने 2013 में पुणे वॉरियर्स (Pune Warriors) के खिलाफ 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे। हैदराबाद और मुंबई के मुकाबले में कुल 69 चौके-छक्‍के लगे। किसी IPL मैच में ये जॉइंटली सबसे ज्‍यादा बाउंड्री का रिकॉर्ड है।

2010 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स (Chennai Super Kings and Rajasthan Royals in 2010) के मैच में भी 69 चौके-छक्‍के लगे थे। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में कुल 38 छक्‍के लगे, जो मेंस टी-20 मैच में सबसे ज्‍यादा छक्‍कों का रिकॉर्ड है। 2018 में RCB और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) के मुकाबले में कुल 33 छक्‍के लगे थे। हैदराबाद और मुंबई ने मिलाकर कुल 523 रन बनाए, जो किसी IPL मैच में सबसे ज्‍यादा है।

यह भी देखें; Sameer Rizvi IPL 2024 के डैब्यू मैच मे पहली गेंद पर छक्का जड़ा, Great धोनी ने रिजवी को क्या कहा? रिजवी ने घरवालों से क्या वादा किया था?  

SRH Vs MI: पहले ये रिकॉर्ड 2023 में साउथ अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज मैच मे बना था

SRH Vs MI: इससे पहले 2010 में CSK  और RR के मैच में कुल 469 रन बने थे। मेंस टी-20 मैच में दोनों टीमों को मिलाकर ये सबसे बड़ा स्‍कोर है। इससे पहले ये रिकॉर्ड 2023 में साउथ अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज (South Africa Vs West Indies) के मुकाबले में बना था। उस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 517 रन ठोके थे। 246/5 के रूप में मुंबई इंडियंस ने IPL  इतिहास में दूसरी पारी में सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया।

इससे पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) ने पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) के खिलाफ 2020 में 6 विकेट पर 226 रन बनाए थे। मुंबई इंडियंस के सभी टॉप 6 बल्‍लेबाजों ने हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 8वें मैच में 20 से ज्‍यादा रन बनाए। IPL इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है।

यह भी पढ़ें: अगर आप क्रिकेट के साथ कुकिंग के शौकीन है तो कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

SRH Vs MI: हेनरिक क्लासेन की तूफ़ानी पारी

SRH Vs MI:
SRH Vs MI:

क्लासेन बल्लेबाजी के लिए आए, तब SRH का स्कोर 11 ओवर में 161 पर 3 आउट था। यहां से जसप्रीत बुमराह के 3 ओवर बाकी थे। ऐसे में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को वापसी की उम्मीद थी। हेनरिक क्लासेन (Heinrich Classen) ने 34 गेंद पर 235.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 80* कूट दिए।

SRH Vs MI: हेनरिक क्लासेन ने जीत और अपनी पारी नन्ही बिटिया को समर्पित की।

SRH Vs MI: हेनरिक क्लासेन ने ऐडन मार्करम के साथ चौथे विकेट के लिए 54 गेंद पर 116 रन की अटूट साझेदारी की। इसी वजह से SRH ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 277/3 खड़ा कर दिया। मैच के दौरान सबसे दिलचस्प लमहा तब आया, जब आसपास लोगों को SRH का झंडा लहराता देखकर क्लासेन की बिटिया भी ऐसा करती हुई नजर आई। हेनरिक क्लासेस ने जीत और अपनी पारी नन्ही बिटिया को समर्पित की।

SRH Vs MI: हार के बाद MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने क्या कहा

SRH Vs MI: जब सनराइजर्स के हाथों 31 रन से मिली हार के बाद MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, हमारे पास युवा गेंदबाजी आक्रमण है और वह जल्दी हो सीख जाएगा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में SRH ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 277/5 का स्कोर बना दिया। जवाब में MI 246/5 तक ही पहुंच सकी।

हार्दिक ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरिमनी में कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था। मुझे टॉस के दौरान ऐसा नहीं लगा था कि सनराइजर्स वाले 277 बना देंगे। अगर SRH ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है, तो उन्हें क्रेडिट देना बनता है। मैच में कुल मिलाकर 500 से ज्यादा रन बने, वैसे में गेंदबाजों के लिए बॉल डालना बहुत मुश्किल था। विकेट बल्लेबाजों की मदद कर रहा था।

हार्दिक पांड्या ने अपने बयान में आगे कहा कि हमारा बॉलिंग अटैक काफी यंग है और हम अपनी गलती से आगे सीखेंगे। हम थोड़ा और बेहतर कर सकते थे, लेकिन कोई दिक्कत नहीं है। अगर गेंद इतनी बार उड़ कर सीमा रेखा के पार जाएगी, तो निश्चित तौर पर ओवर्स कंप्लीट करने में वक्त लगेगा।

रोहित, ईशान, तिलक वर्मा और भी बाकी बल्लेबाजों ने हमारे लिए अच्छा किया। बस कुछ वक्त की बात है, जब हम अपनी सारी गलती सुधार लेंगे। क्वेना मफाका ने अच्छा बॉल डाला। उसका पहले ही मैच था और उसने अपने स्किल को बैक किया। भले ही आज उसे 4 ओवर में 66 लग गए, लेकिन वह मजबूत वापसी करेगा। उसे बस थोड़ा गेम टाइम की जरूरत है।

1 thought on “SRH Vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस की दी 31 रन से करारी शिकस्त, कैसे इस मैच ने सारे रिकार्ड्स को धराशाई कर दिया?”

Leave a Comment