Kapil Said :रणवीर सिंह की ’83’ को सेलिब्रेट करेगा इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न, कपिल देव होंगे स्पेशल गेस्ट

Kapil Said मे आप पढ़ रहे हैं :इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 12 से 20 अगस्त तक मेलबर्न में होने जा रहा है. कोरोना वायरस के चलते यह फेस्टिवल पिछले दो साल वर्चुअली आयोजित किया गया था. इस बार के फेस्टिवल में कबीर खान निर्देशित ’83’ मूवी को सेलिब्रेट किया जाएगा. इसके लिए 193 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है.

इस बार के फेस्टिवल के लिए 23 भाषाओं की 100 से अधिक फिल्मों का चयन किया गया है. फेस्टिवल के कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही आयोजकों द्वारा की जाएगी. ऐसे में भारतीय फिल्म कलाकार इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने के लिए मेलबर्न के लिए जल्द ही उड़ान भरेंगे. 14 अगस्त को इस फेस्टिवल का वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित होगा.

Kapil Said मे कपिल देव ने कही ये बात”

Kapil Said
Kapil Said

लोगों का खेल-सिनेमा से जुडाव

Table of Contents

Kapil Said मे


“कपिल देव ने कहा, ‘मैं IFFM 2022 का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं. यह भारतीय सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ का जश्न मनाने वाला एक शानदार मंच है. मैं मानता हूं कि खेल और सिनेमा भारत के साथ-साथ विभिन्न समुदायों और देशों के लिए दो प्रमुख सांस्कृतिक अनुभव हैं, जो हमें एक साथ बांधते हैं. फिल्म और खेल ने दशकों से हम लोगों को एकजुट किया है. सिनेमा और खेल दोनों के लिए हमारा प्यार है. और जब वे एक साथ आते हैं तो यह सभी के लिए एक शानदार अनुभव होता है.’

दर्शकों में होगा उत्साह

फेस्टिवल (IFFM 2022) डायरेक्टर मितु भौमिक लांगे ने कहा कि हम इस साल IFFM को एक रोमांचक वर्चुअल प्रोग्रामिंग के साथ शारीरिक रूप से वापस आने पर पूरी तरह से खुश हैं. दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को उनकी प्रतिष्ठित 83 विश्वकप जीत पर आधारित फिल्म को सम्मान में रखने के लिए, हम उन्हें मेलबर्न में पाकर उत्साहित हैं. सिनेमा और क्रिकेट प्रेमियों का शहर होने के नाते हमें यकीन है कि दर्शक उन्हें यहां देखने के लिए उत्साहित होंगे.

पिछले साल हुई थी फिल्म रिलीज

साल 1983 विश्व कप की जीत ने भारतीय क्रिकेट की दिशा बदल करके रख दी थी. पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने उम्मीदों के विपरीत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड तथा वेस्टइंडीज जैसी टीमों को मात देते हुए विश्व चैम्पियन बनकर दिखाया था. उस वर्ल्ड कप जीत के लम्हे को फिर से याद दिलाने के लिए पिछले साल दिसंबर में ’83’ मूवी रिलीज हुई थी. कबीर खान‌ के निर्देशन में बनी इस मूवी में रणवीर सिंह एवं दीपिका पादुकोण लीड रोल में दिखे थे.”

Leave a Comment