IND Vs PAK Tickets: T20 World Cup 2024 मे भारत-पाक मैच की टिकटों के दाम  क्यों आसमान छू रहे?

IND Vs PAK Tickets: क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाक (IND-PAK) की टीमें अब टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में एक-दूसरे से टकराएगी। टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 9 जून से होनी जा रही है जिससे पहले भारत-पाक मैच की टिकटों के दाम आसमान को छू रहे हैं। हाल ही में USA की रिपोर्ट के अनुसार भारत-पाक मैच की टिकट की सबसे कम कीमत छह डॉलर यानी 497 रुपये है।

यह भी देखें; IPL All Teams Full Squads 2024: आईपीएल की सभी टीमों का फुल हुआ स्क्वॉड, देखें कौन सी टीम है कमजोर और कौन है मजबूत?

IND Vs PAK Tickets: भारत और पाकिस्तान की रोमांचक टक्कर

IND Vs PAK Tickets:
IND Vs PAK Tickets:

IND Vs PAK Tickets: क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच मैच खेला जाता है तो दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। भारत और पाकिस्तान के मैच का क्रेज ही कुछ इस तरह का रहता है कि सड़कों पर सन्नाटा सा पसर जाता है, और सभी लोग टीवी स्क्रीन से हटने का नाम नहीं लेते और स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे फैंस हूटिंग करते हुए नजर आते हैं।

यह भी पढ़ें: अगर आप क्रिकेट के साथ ही कुकिंग का भी शौक रखते है तो कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

IND Vs PAK Tickets: भारत-पाक मैच के टिकट दाम सातवें आसमान पर

दरअसल, USA की एक रिपोर्ट के अनुसार, टिकटों की आधिकारिक सेल में IND Vs PAK मैच की टिकट की सबसे कम कीमत 6 डॉलर यानी 497 है। वहीं, सबसे ज्यादा कीमत वाली टिकट 400 डॉलर यानी 33 हजार 148 रुपये है (बिना टैक्स)। हालांकि, स्टबहब और सीटगीक (StubHub and SeatGeek ) जैसे प्लेटफार्मों पर, टिकट की कीमतें काफी ज्यादा हैं।

आधिकारिक सेल पर जिस टिकट की कीमत 400 डॉलर थी, रीसेल साइटों पर उसकी कीमत 40,000 डॉलर है, यानी लगभग 33 लाख रुपये। अगर इसमें प्लेटफॉर्म फीस भी जोड़ दी जाए तो इसकी कीमत 50000 डॉलर तक हो जाएंगे, यानी की 41 लाख रुपये।

यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि सेकेंड्री मार्केट में सुपर बाउल 58 के टिकट की कीमत अधिकतम 9000 डॉलर  (Super Bowl 58 ticket price in secondary market maximum of $9000) है, जबकि एनबीए फाइनल के लिए कोर्टसाइड सीटें अधिकतम 24,000 डॉलर (Courtside seats for the NBA Finals can cost a maximum of $24,000) की मिलती हैं।

IND Vs PAK Tickets: भारत -पाकिस्तान की आखिरी टक्कर विश्व कप 2023 में हुई थी

भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत ही लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है, लेकिन यह दोनों ही टीमें आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Tournament) में एक-दूसरे से भिड़ती हुई नजर आती है। आखिरी बार दोनों ही टीमों ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में एक-दूसरे का सामना किया था।