ICC New Rule: एक ओवर के समाप्त होने के बाद स्टॉप क्लॉक (Stop Clock) की सहायता से 60 सेकेंड के पूरे होने की जानकारी ली जाएगी। अगर पारी के दौरान एक टीम तीन बार 60 सेकेंड के अंदर अपना अगला ओवर शुरू करने में नाकाम रहती है तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को इसका लाभ मिलेगा और उनको पेनल्टी के तौर पर 5 रन मुफ्त में दिए जाएंगे। दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक नए नियम का ट्रायल होगा।
ICC New Rule: आईसीसी ने वनडे और टी-20 में लाया एक नया नियम
ICC New Rule: वनडे और टी-20 फॉर्मेट में समय का विशेष ध्यान रखने के हिसाब से आईसीसी (ICC) अब एक नए नियम को जल्द ही लागू करने जा रही है। दरअसल, अब एक नए नियम के अनुसार गेंदबाजी करने वाली टीम को एक ओवर खत्म होने के बाद अगला ओवर शुरू करने के लिए 60 सेकेंड का समय दिया जाएगा। अगर तय समय के भीतर गेंदबाज अपने ओवर की शुरुआत नहीं कर पाता है और ऐसा पारी मे तीन बार हो जाता है, तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को पेनल्टी के रूप मे 5 रन मुफ्त में मिल जाएंगे।
ICC New Rule: गेंदबाजी टीम की बढ़ेगी परेशानी

आईसीसी इस नए नियम को अभी दिसंबर 2023 से लेकर अप्रैल 2024 तक ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल करेगा। एक ओवर के खत्म होने के बाद ‘स्टॉप क्लॉक’ की मदद से 60 सेकेंड के पूरे होने का पता लगाया जाएगा। पारी के दौरान एक टीम अगर तीन बार 60 सेकेंड के भीतर अगला ओवर शुरू करने में असफल रहती है, तो बैटिंग टीम को इसका फायदा मिलेगा और उनको 5 रन पेनल्टी के तौर पर मुफ्त में दिए जाएंगे। ट्रायल के दौरान अगर यह नियम उम्मीदों पर खरा उतरता है तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल इसको पूर्ण रूप से लागू भी कर सकता है।
ICC New Rule: टाइम आउट जैसा नियम

आईसीसी का यह नया नियम ठीक ‘टाइम आउट’ से मेल खाता हुआ है। टाइम आउट (Time Out) में अगर बल्लेबाज क्रीज पर पहुंचकर दो मिनट तक बॉल खेलने के लिए तैयार नहीं होता है, तो उसको आउट करार दिया जाता है। वर्ल्ड कप 2023 (WC2023) में एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Matthews इसका शिकार भी बने थे और शाकिब अल हसन (Shakib Ul Hasan) की अपील पर उनको अंपायर ने आउट करार दिया था।
ICC New Rule: बैटिंग टीम को लाभ होगा
आईसीसी के नए नियम से बैटिंग टीम को जबरदस्त फायदा होगा। अभी तक तय समय के अंदर ओवर पूरे नहीं कर पाने पर टीम को एक अतिरिक्त फील्डर को 30 यार्ड के दायरे के अंदर रखना होता है। हालांकि, नए नियम के आने से गेंदबाजी टीम को समय का ज्यादा ख्याल रखना होगा। हालांकि, इनिंग के बीच में दो बार 60 सेकेंड के अंदर ओवर शुरू ना कर पाने को बॉलिंग टीम पर एक्शन नहीं लिया जाएगा, लेकिन तीसरी बार यह गलती होने पर बैटिंग टीम को 5 रन मिल जाएंगे।
1 thought on “ICC New Rule: ICC ने शुरू किया 1 नया नियम, गेंदबाजी मे देरी करने पर बल्लेबाजों को 5 रन पेनल्टी के रूप मे मिलेगे ”