T20 World Cup में अपनी कप्तानी को लेकर Rohit Sharma ने BCCI से सीधा सवाल क्या किया?  

T20 World Cup:  वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में मिली हार के बाद दिल्ली (Delhi) में बीसीसीआई (BCCI) ने एक मीटिंग रखी जिसमें कप्तान रोहित शर्मा राहुल द्रविड़ जय शाह अजित आगरकर और राजीव शुक्ला (Rohit Sharma Rahul Dravid Jay Shah Ajit Agarkar and Rajiv Shukla) शामिल हुए। लंदन (London) में छुट्टियां मना रहे कप्तान रोहित ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में हिस्सा लिया। मीटिंग में इस बात पर भी चर्चा हुई कि टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम का कप्तान कौन होगा।

यह भी देखें: IPL Auction 2024: इन विदेशी खिलड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी कर सकती है पैसों की बारिश,

T20 World Cup: वेस्टइंडीज और अमेरिका मे खेला जाएगा

T20 World Cup:  रोहित शर्मा और पूरे देश का वर्ल्ड कप 2023 को जीतने का सपना अधूरा रह गया। हालांकि, टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन और रोहित की कप्तानी लाजवाब रही, जिसकी तारीफ हर तरफ हुई। एकदिवसीय क्रिकेट के बाद अब फोकस टी-20 विश्व कप पर शिफ्ट हो गया है। वेस्टइंडीज और अमेरिका  (West Indies and America) की धरती पर अगले साल फटाफट क्रिकेट का विश्व कप (WC) खेला जाना है।

हालांकि, रोहित-कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं यह बड़ा सवाल है। पिछले कई टी-20 सीरीज में इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को आराम दिया गया है। इस बीच, रोहित ने बीसीसीआई (BCCI) के आला अधिकारियों संग हुई मीटिंग में टी-20 वर्ल्ड कप की अपनी कप्तानी को लेकर सीधा सवाल पूछ लिया है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

T20 World Cup:  रोहित ने पूछा BCCI अधिकारियों से सीधा सवाल

मीटिंग में रोहित ने बीसीसीआई अधिकारियों से सीधा यह सवाल पूछा कि क्या वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की कप्तानी उनको देना चाहते हैं और अगर देना चाहते है तो मुझे अभी ही बता दिया जाए। रोहित ने कहा, “अगर आप मुझे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्ट करना चाहते हैं, तो मुझे अभी बता दीजिए ताकि मैं सभी चीजों की अभी से प्लानिंग कर सकूं।”

T20 World Cup:  रोहित को सौंपी जाए कप्तानी

मीटिंग में सभी एकमत से टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में सौंपने के पक्ष में नजर आए। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस फैसले का समर्थन किया। साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर भी बीसीसीआई के अधिकारी चाहते थे कि रोहित ही व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम की कप्तानी संभाले। हालांकि, रोहित ने खुद बीसीसीआई से ब्रेक मांगा, जिसके चलते टी-20 की कैप्टेंसी सूर्यकुमार (Surya Kumar) और वनडे की कप्तानी केएल राहुल (K L Rahul) के हाथों में सौंपी गई।

1 thought on “T20 World Cup में अपनी कप्तानी को लेकर Rohit Sharma ने BCCI से सीधा सवाल क्या किया?  ”

Leave a Comment