South Africa Vs India 3rd ODI: संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इंटरनेशनल करियर (Inter National Career) में अपने डेब्यू (Debut) के करीब 8 साल 4 महीने के बाद शतक लगाया है। उन्होंने इस शतक के बाद कहा कि पिछले तीन- चार महीने मेरे लिए मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण गुजरे थे और इसलिए इन सब से गुजरते हुए और यहां पर आकर अब मुझे लगता है कि मैंने आज जो किया उसे करके मैं वास्तव में खुश और आभारी महसूस कर रहा हूं।
South Africa Vs India 3rd ODI: संजु का पहला शतक
South Africa Vs India 3rd ODI: भारतीय टीम (Indian Team) के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के विरुद्द पार्ल (Paarl) में खेले गए तीसरे वनडे मैच में अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाया। उन्होंने तीसरे वनडे मैच में 110 गेंदों का सामना करते हुए शतक जड़ा। वनडे में अपना पहला शतक लगाने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) बहुत ही भावुक नजर आए।
South Africa Vs India 3rd ODI: Sanju Samson ने क्या कहा?
संजू ने दमदार वापसी को लेकर कहा कि ये आदत उन्हें उनके पिता से विरासत में मिली है जो एक खिलाड़ी भी थे। संजू ने कहा कि मुझे अपने जीन्स में ये आशीर्वाद मिला है। मेरे पिता भी एक खिलाड़ी हैं, इसलिए चाहे में कितना भी असफल रहूं, लेकिन मुझे वापसी करने के अलावा कोई रास्ता नहीं दिखता। वहीं, संजू से जब पारी के दौरान खुद को शांत रखने को लेकर सवाल किया गया तो संजू ने कहा कि वास्तव में मुझे इसके बारे में खुद नहीं पता।
South Africa Vs India 3rd ODI: भारत की जीत
यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि IND Vs SA तीसरे वनडे मैच में संजू सैमसन और तिलक वर्मा (Tilak Varma) की शानदार पारियों की वजह से टीम इंडिया (Team India) मजबूत स्थिति में रही। संजू ने 114 गेंदों का सामना करते हुए 108 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
इसके बाद रिंकू (Rinku) के बल्ले से 38 रन की पारी निकली। इन पारियों के दम पर भारत (IND) ने पहले बैटिंग करते हुए 296 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका (SA) की टीम 218 रन बनाए। इस तरह यह मैच भारत (India) ने 78 रन से जीत लिया।
1 thought on “South Africa Vs India 3rd ODI वनडे मे अपना पहला शतक जड़ने के बाद संजू सैमसन काफी भावुक नजर आए, दर्दे दिल का भी बयां किया ”