Smriti Mandhana (स्मृति मंधाना) भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) की स्टार सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान ने 18 जुलाई 2023 को अपना 27वां जन्मदिन मनाया हैं। अपने जन्मदिन के अवसर पर स्मृति मंधाना ने पूरी टीम के साथ मिलकर केक काटा। स्मृति के जन्मदिन (Birth Day) के सेलिब्रेशन की फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आई है। जिसमें पूरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम और उनका कोचिंग स्टॉफ सभी एक साथ नजर आ रहे थे। अपने जन्मदिन के अवसर पर टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ स्मृति बहुत ही खुश नजर आई थी।
Smriti Mandhana ने पूरी टीम के साथ मनाया बर्थडे
भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज Smriti Mandhana ने पूरी टीम के साथ मिलकर केक काटा और जश्न मनाया। बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में स्मृति मंधाना पूरी भारतीय महिला टीम के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। स्मृति के इस बर्थडे के फोटो में जेमिमा रोड्रगिज सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं। जेमिमा के अलावा टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया और अन्य खिलाड़ी नजर आ रही हैं। स्मृति मंधाना के इस फोटो को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं।
यह भी देखें: Asian Games 2023 में टीम इंडिया सीधे क्वार्टर फाइनल खेलेगी, जानें टूर्नामेंट के नियम
Smriti Mandhana का क्रिकेट करिअर
यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के लिए मंधाना ने 4 टेस्ट, 78 वनडे और 119 टी 20 मैच खेले हैं। टेस्ट में स्मृति मंधाना ने एक शतक के साथ 325 रन बनाए हैं। वहीं वनडे मैच में इन के नाम 5 शतक शामिल हैं। वनडे मैच में मंधाना ने भारत (India) के लिए 3084 रन बना लिए हैं। टी 20 में तो मंधाना का बल्ला बहुत ही जमकर चलता है। इस फॉर्मेट में 22 शतक के सहारे से मंधाना ने 2854 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग के शौकीन कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।
Smriti Mandhana अभी बांग्लादेश दौरे पर
गौरतलब है कि टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश (Bangladesh) के दौरे पर है। यहां टीम इंडिया ने मेजबान टीम को टी 20 सीरीज में 2-1 से हराया था। फिलहाल टीम इंडिया वनडे सीरीज खेल रही है। इसमें पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस सीरीज में अभी दो मैच बचे हुए हैं ऐसे में भारत को अगर वनडे सीरीज जीतनी है तो अंतिम दोनों मैच उसे जीतने होंगे।