Rajasthan Vs Gujarat IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने खेली अद्भुत पारी, जीत के साथ टॉप पर गुजरात

Rajasthan Vs Gujarat IPL 2022: आई पी एल 2022 में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच सीजन का 24 वां मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें गुजरात के 37 रन से जीत हासिल की गुजरात की जीत में हार्दिक पांड्या ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Rajasthan Vs Gujarat IPL 2022: तूफानी पारी

उन्होंने 87 रन की तूफानी पारी के अलावा एक विकेट भी झटका.गुजरात इस जीत के साथ शीर्ष पायदान पर पहुंच गई है टीम ने अभी तक 5 में से 4 मुकाबले अपने नाम किए हैं जबकि राजस्थान 5 में से 2 मैच हारकर तीसरे पायदान पर खिसक गई है ।

Rajasthan Vs Gujarat IPL 2022: महज 12 के स्कोर

गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही महज 12 के स्कोर पर रन आउट के चलते मैथ्यू वेड के रूप में पहला झटका लगा विजय शंकर भी कुछ खास नहीं कर पाए और महज 2 रन के निजी स्कोर पर चलते बने.

गिल ने रुक कर खेलने की कोशिश की पर 14 गेंदों में 13 रन के स्कोर पर वे भी पवेलियन लौट गए यहां से पांड्या ने मनोहर के साथ मिलकर 86 रन की साझेदारी कर गुजरात को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया अभिनव 28 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे मिलर अपने तूफानी फॉर्म में दिखे और पांड्या के साथ 53 रन की अटूट साझेदारी कर स्कोर को 192 रनों पर पहुंचा दिया ।

राजस्थान की शुरुआत भी कुछ अच्छी नहीं रही

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत भी कुछ अच्छी नहीं रही देवदत्त बिना खाता खोले अपनी पहली गेंद पर ही पवेलियन की तरफ चलते बने पर जॉस बटलर ने अद्भुत पारी खेलते हुए 24 गेंदों में 3 छक्के और 8 चौकों की मदद से 54 रन बनाए सिमरन ने भी कुछ अच्छे हाथ दिखाएं पर 24 रन ही बना पाये रियान पराग 18 और नीशम 17 रन की पारी ही खेल सके राजस्थान रॉयल्स 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर महज 155 रन ही बना सकी और 37 रन से मैच गवा दिया।

गुजरात की ओर से अपना पदार्पण कर रहे यश दयाल अच्छी गेंदबाजी कर 3 विकेट अपने नाम किए वही लॉकी फर्गुसन ने भी 3 विकेट अपने नाम कर टीम को जीत में अहम योगदान दिया।

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे मे और अधिक जानने के लिए यह भी पढ़े: #1. सूर्यकुमार यादव  #2. दिनेश कार्तिक  #3. हार्दिक हिमांशु पांड्या (उपनाम- हैरी) #4. सचिन तेंदुलकर #5. माही-महेंद्र सिंह धोनी #6. इशांत शर्मा #7. उमेश यादव  #8. भुवनेश्वर कुमार #9. जसप्रीत बुमराह  #10. राहुल द्रविड़

Leave a Comment