Mukesh Kumar Wedding: भारत के तेज गेंदबाज मुकेश ने छपरा की दिव्या सिंह के साथ शादी रचाई, क्रिकेटर मुकेश की शादी की खूबसूरत तस्वीरें देखें:

Mukesh Kumar Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के स्टार गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) गोरखपुर (Gorakhpur) के होटल रेडिएंट (Hotel Radiant) में दिव्या सिंह के संग शादी के बंधन में बंध गए है। मंगलवार 28 नवंबर 2023 की रात दुल्हन बनीं दिव्या सिंह वरमाला लेकर मुकेश का इंतजार कर रही थीं कि घोड़ी पर सवार होकर मुकेश कुमार पहुंचे तो तालियों से पूरा परिसर गूंज उठा। दो टी20 मैच खेलने के बाद वह शादी करने के लिए गोरखपुर आए थे।

Mukesh Kumar Wedding: मुकेश और दिव्या की शादी

Mukesh Kumar Wedding: दूल्हा बने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार मंगलवार को घोड़ी पर सवार होकर होटल रेडिएंट पहुंचे। दुल्हन बनीं दिव्या सिंह वरमाला लेकर उनका इंतजार ही कर रही थीं। देर रात 12 बजे एक दूसरे को वरमाला पहनाकर दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

यह भी देखें: IPL 2024:आखिरकार हार्दिक ने गुजरात टाइटंस से नाता तोड़ के मुंबई इंडियंस मे अपनी वापसी की।   

Mukesh Kumar Wedding: मुकेश भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 के सदस्य है  

Mukesh Kumar Wedding:
Mukesh Kumar Wedding:

मुकेश भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND-AUS) के बीच चल रहे टी-20 सीरीज में भी सदस्य हैं। दो मैच खेलने के बाद वह शादी करने गोरखपुर आए थे। बुधवार को पटना (Patna) जाएंगे और अगले मैच के लिए रायपुर (Raipur) रवाना होंगे।

यह भी पढे: अगर आप क्रिकेट के साथ कुकिंग मे रुचि रखते है तो कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Mukesh Kumar Wedding: मुकेश की आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स

Mukesh Kumar Wedding:
Mukesh Kumar Wedding:

 यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि मुकेश कुमार आईपीएल (IPL) के दो सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेल चुके हैं। उन्हें 2024 के सीजन के लिए भी इसी टीम ने रिटेन किया है।

Mukesh Kumar Wedding: मुकेश की बारात

Mukesh Kumar Wedding:
Mukesh Kumar Wedding:

बरात तीन बजे गोपालगंज (Gopalganj) स्थित घर से निकल शाम छह बजे गुलरिहा (Gulriha) पहुंची। यहां से नाचते गाते साढ़े आठ बजे होटल पहुंचे। रात 9:30 बजे तिलक हुआ।

दोस्त मृत्युंजय ने बताया कि मुकेश और दिव्या का गांव अगल बगल है। दिव्या छपरा (Chapra) के रसूलपुर (Rasulpur) गांव की हैं। दोनों एक दूसरे से परिचित थे। मुकेश के भाई-बहनों की शादी हो गई है।

तीन भाइयों में वह सबसे छोटे हैं। एक भाई किसान हैं जबकि दूसरे कोलकाता (Kolkata) में प्राइवेट नौकरी करते हैं। मुकेश ने कोच अमित सिंह (Amit Singh) के निर्देशन में क्रिकेट खेलना शुरू किया और कोलकाता में प्रैक्टिस शुरू की थी।

1 thought on “Mukesh Kumar Wedding: भारत के तेज गेंदबाज मुकेश ने छपरा की दिव्या सिंह के साथ शादी रचाई, क्रिकेटर मुकेश की शादी की खूबसूरत तस्वीरें देखें:”

Leave a Comment