MI Vs SRH Weather Report: IPL 2024 मे आज क्या बारिश मुंबई और हैदराबाद के रोमांचक मैच का मजा किरकिरा कर सकती है जानिए मुंबई के वानखेडे का मौसम कैसा है?

MI Vs SRH Weather Report: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का मौजूदा आईपीएल (IPL) सीजन में प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है। ऐसे मे आज एक बार फिर से मुंबई की टीम (Mumbai Team) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (Sun Raisers Hyderabad Team) के साथ होना है। इस सीजन में हैदराबाद (Hyderabad) की इससे पहले मुंबई (Mumbai) से टक्कर हो चुकी है जिसमें हैदराबाद ने मुंबई को मात दी थी। ऐसे में वानखेड़े के मैदान पर मुंबई की टीम पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

MI Vs SRH Weather Report: मुंबई इंडियंस की सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ंत

MI Vs SRH Weather Report:
MI Vs SRH Weather Report:

MI Vs SRH Weather Report: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का खेले जाने वाला 55वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 6 मई 2024 को खेला जाना है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने अभी तक इस सीजन मे 11 मैच खेलते हुए मात्र 3 मैच में जीत हासिल की है और इसीलिए अभी वह प्वाइंट्स टेबल (Point Table) में 9वें पायदान पर मौजूद है।

यह भी देखें: SRH Vs RR Highlights: आखिरी ओवर तक पहुचे इस रोमांचक मैच मे हैदराबाद ने राजस्थान को 1 रन से शिकस्त दी, मैच के हीरो भुवनेश्वर कुमार बनें   

MI Vs SRH Weather Report: मुंबई इंडियंस हैदराबाद से पिछली हार का बदला लेना चाहेंगी

पिछले पांच मैचों में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने सिर्फ 1 जीत हासिल की, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने मौजूदा सीजन में 10 मैचों में से 6 मैचों में जीत हासिल की और वह इस वक्त पॉइंट टेबल मे चौथे पायदान पर मौजूद है। हैदराबाद की टीम ने पिछले पांच मैचों में से सिर्फ 3 मैच में जीत हासिल की है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं मुंबई के वानखेड़े का मौसम कैसा रहने वाला है।

MI Vs SRH Weather Report: मुंबई के वानखेड़े का मौसम कैसा है?

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला खेला जाना है। वानखेड़े में बारिश की कोई संभावना नहीं है। यहाँ का तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच रह सकता है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करें।

MI Vs SRH Weather Report: मुंबई और हैदराबाद के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अभी तक कुल 22 बार आईपीएल में भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें 12 मैच मुंबई की टीम ने जीते, जबकि 10 मैच हैदराबाद ने अपने नाम किए। मुंबई का सनराजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे बड़ा टोटल 246 रन का रहा। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद का मुंबई इंडियंस के खिलाफ हाइएस्ट टोटल 277 रन का रहा। पिछले पांच मुकाबलों में मुंबई इंडियंस का हैदराबाद पर पलड़ा भारी रहा, जिसमें पांच में से तीन मैच मुंबई की टीम ने जीते, जबकि दो मैच हैदराबाद ने अपने नाम किए।

MI Vs SRH Weather Report: MI Vs SRH की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहाल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह

सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन

Leave a Comment