Kunal Rathore Cricketer, Biography, IPL, Domestic Career, Wife, Net Worth, आईपीएल की Best टीम राजस्थान रॉयल्स और भारत के लिए 1 होनहार क्रिकेटर कुणाल राठोर

Kunal Rathore Cricketer बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं जिनकी आंखों का रंग काला है। राठौर का जन्म 9 अक्टूबर 2002 को कोटा, राजस्थान में हुआ था, कुणाल बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं। और उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं और आईपीएल 2023 में उनकी सैलरी 20 लाख रुपये है। उनकी कुल संपत्ति लगभग 40 लाख रुपये है।

इन्होंने अपने करियर की शुरुआत Syed Mushtaq Ali Trophy मे राजस्थान टीम से 11 अक्टूबर 2022 में अपना डेब्यू मैच मध्य प्रदेश के साथ खेला, इसके कुछ दिनों बाद दिसंबर 2022 में उन्होंने अपनी टीम राजस्थान से रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच गोवा के साथ खेला लेकिन कुणाल सिंह राठोर के लिए उनका डेब्यू मैच कुछ खास नहीं रहा।

लेकिन साल 2023 के अंतिम कुछ महीनों से अपने बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग के कारण वो चर्चा में रहे हैं। इनकी प्रतिभा को देखकर राजस्थान रॉयल्स टीम ने 20 लाख के बेस्ट प्राइस में उनको अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है। शायद इस साल IPL 2024 मे एक दो मैच खेलते नजर आ सकते है।

Table of Contents

Kunal Rathore Cricketer कौन है?

कुणाल सिंह राठोर का जन्म 9 अक्टूबर 2002 को कोटा, राजस्थान में हुआ था। कुणाल बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं, पिछले कुछ दिनों से अपने बल्लेबाजी के बदौलत काफी चर्चा में है, कुणाल सिंह के पिता का नाम बुद्धदेव सिंह है और उनके माता का नाम निर्मला देवी है । इनका राजस्थान रॉयल्स में सिलेक्शन होने के बाद उनके माता-पिता की आंख खुशी से भर आई। मात्र 21 साल की उम्र में कुणाल सिंह राठोर काफी चर्चा में है।

Kunal Rathore Cricketer का संघर्ष

Kunal Rathore Cricketer: कुणाल बचपन से ही क्रिकेट मे काफी रूचि रखते थे,  इन्होंने अंडर -16 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए अपना नाम दर्ज करवाया था लेकिन वो अच्छी परफॉर्मेंस नही दे सके और  जिसकी वजह से उनका सिलेक्शन नही हो पाया, कुणाल ने करीब 3 साल तक लगातार अपने परफॉर्मेंस पर ध्यान दिया और फिर इनका सिलेक्शन अंडर – 19 वर्ल्ड कप में हुआ।

लेकिन पासपोर्ट में दिक्कत होने की वजह से वह अंडर -19 वर्ल्ड कप नही खेल पाये लेकिन कहा गया है ना कि परिश्रम करने वालों की कभी हार नही होती, और इसीलिए उसने भी हार नही मानी और इन्होंने अपना नाम आईपीएल नीलामी मे दे दिया और अंत मे इनको राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख के बेस प्राइस में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। शायद इस साल IPL 2024 मे एक दो मैच खेलते नजर आ सकते है।

यह भी देखें: Ankit Sharma Cricketer, Biography, Family, Domestic Career, Wife, IPL, Great टीम इंडिया मे जगह नहीं, लेकिन आईपीएल के 7 सीजन ने इस क्रिकेटर को बहुत शोहरत दी    

Kunal Rathore Cricketer की बल्लेबाजी

प्रारूपमैचपारीनॉटआउटरनबेस्टऔसतगेंदस्ट्राइकरेटशतकअर्धशतकचौकेछक्के
फर्स्टक्लास1114  043515631.758774.10114712
लिस्ट ए161544047936.72396102.02033319
टी 201212525461*36.28184138.0401198

Kunal Rathore Cricketer क्रिकेट से प्यार, पढ़ाई को किया ‘दूर’

हाल ही आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने कोटा के खिलाड़ी कुणाल सिंह को अपनी टीम में चुना है, कुणाल पर रॉयल्स ने नीलामी के दौरान 20 लाख रुपए की बोली लगाई थी। कुणाल का कहना है कि वे 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं इस खेल से प्यार के चलते उन्होंने 9वीं के बाद रेगुलर स्कूलिंग की जगह ओपन एग्जाम का रास्ता चुना।

Kunal Rathore Cricketer कोटा से आईपीएल में पहले प्लेयर बने

राजस्थान रॉयल्स ने कोटा के क्रिकेट प्लेयर कुणाल सिंह को नीलामी में टीम के लिए शामिल किया है। कुणाल  कोटा से पहले प्लेयर है, जो कि इंडियन प्रीमियर लीग में खेलेंगे। वर्तमान में वह रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए पांडिचेरी गए हुए हैं।

20 साल के कुणाल सिंह ने बताया कि क्रिकेट से उन्हें काफी प्यार था। वे 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहे हैं, उन्होंने 9वीं के बाद से पढ़ाई से थोड़ी दूरी बना ली थी अब वे रेगुलर स्कूलिंग की जगह ओपन एग्जाम से पढ़ाई कर रहे हैं। वर्तमान में 12वीं में वह आ गए हैं साथ ही कॅरियर को बनाने के लिए जयपुर ही रहते हैं इसके पहले कोटा में ही एक स्पोर्ट्स अकेडमी में ही उन्होंने प्रारंभिक ट्रेंनिग ली है।

Kunal Rathore Cricketer की आईपीएल मे नीलामी 20 लाख की लगी:

Kunal Rathore Cricketer: कुणाल सिंह के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपए की बोली लगाई थी जिसके बाद ही रॉयल्स टीम में चयन किया गया। कोटा जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष अनस पठान ने बताया कि बीते 23 दिसम्बर को आयोजित हुई खिलाड़ियों की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स टीम ने कुणाल सिंह राठौड़ को टीम में शामिल किया है। यह कोटा के लिए बहुत ही गौरव की बात है राजस्थान अंडर-19 टीम के हेड कोच राकेश बत्रा ने कुणाल सिंह को शुभकामनाएं दी हैं।

Kunal Rathore Cricketer का पहले हुआ ट्रायल उसके बाद बोली लगा टीम में जोड़ा:

Kunal Rathore Cricketer वर्तमान में राजस्थान के रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टीम के सदस्य हैं। इसके साथ ही कुणाल सिंह ने हाल ही में संपन्न हुई सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है। इस साल राजस्थान स्टेट सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता कॉल्विन शील्ड में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुणाल सिंह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं।

इसकी बदौलत उनका चयन राजस्थान की सीनियर टीम में लगातार हुआ है. कुणाल सिंह का कहना है कि मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल ने उनकी ट्रायल ली है. यह ट्रायल मुंबई और नागपुर में हुई, जिसके बाद उनका राजस्थान रॉयल्स की टीम में चयन हुआ है.

Kunal Rathore Cricketer ने भाई को देखकर खेलना शुरू किया था:

Kunal Rathore Cricketer कोटा के शक्ति नगर में रहते हैं उनके पिता अजय सिंह राठौड़ सिंचाई प्रबंधन संस्थान में बतौर प्रोग्रामर कार्यरत है, जबकि उनकी मां निर्मला कोटा नागरिक सहकारी बैंक में कार्यरत हैं उनके भाई दीक्षांत सिंह बीटेक कर चुके हैं और आगे अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।

कुणाल का यह भी कहना है कि पहले उनके भाई ही क्रिकेट खेलते थे, जिसके बाद उन्होंने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और उसके बाद ही पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके परिवार ने भी इसमें उनका साथ दिया था जिसके बाद उनका लगातार राजस्थान की अंडर-19 और अन्य टीमों में चयन हुआ है।

Kunal Rathore Cricketer ने वीवीएस लक्ष्मण के निर्देशन में ली 2 महीने ट्रेनिंग:

पिता अजय सिंह राठौड़ का कहना है कि कुणाल ने अंडर 19 में वीनू माकड़ ट्रॉफी खेली है। वहीं कूच बिहार ट्रॉफी  मे राजस्थान के कप्तान रहे हैं। इसके बाद अच्छे खेल व बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए नेशनल क्रिकेट एकेडमी अन्नतापुरम के हेड कोच व वेटरन इंडियन क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण के निर्देशन में 2 महीने तक ट्रेनिंग ली है।

उसके बाद राजस्थान टीम की तरफ से कॉल्विन शील्ड प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. जिसके बाद ही उनको इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रायल के लिए बुलाया गया।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ-साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Kunal Rathore Cricketer की उम्र

कुणाल राठौर 21 साल के हैं। उनका जन्म 9 अक्टूबर 2002 को हुआ था, उनकी राशि तुला है। उनका जन्म स्थान कोटा, राजस्थान, भारत में है।

Kunal Rathore Cricketer का परिवार

Kunal Rathore Cricketer के पिता का नाम अजय सिंह राठौर और उनकी माँ का नाम निर्मला है। उनका एक भाई भी है जिसका नाम दीक्षांत सिंह है। उनकी एक बहन भी है, लेकिन उसका नाम उपलब्ध नहीं है। कुणाल की पारिवारिक पृष्ठभूमि कोटा, राजस्थान की है जो कि एक उभरते हुए क्रिकेटर के रूप में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Kunal Rathore Cricketer की शिक्षा

कुणाल ने अपनी स्कूली शिक्षा राजस्थान के कोटा में एमबी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की। इस शैक्षणिक संस्थान ने उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने में मदद की।

Kunal Rathore Cricketer का घरेलू क्रिकेट कैरियर 

Kunal Rathore Cricketer ने अपने कैरियर की शुरुआत घरेलू क्रिकेट से की थी, उन्होंने राजस्थान के लिए प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए और टी20 मैच खेले। खेल के विभिन्न प्रारूपों में उनकी शुरुआत 2022 में हुई, जिसमें उन्होंने भारत भर में विभिन्न मैचों में गोवा, असम और मध्य प्रदेश जैसी टीमों के खिलाफ अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

घरेलू क्रिकेट में अपनी भागीदारी के अलावा, राठौर ने 2020 में कूच बिहार ट्रॉफी के लिए अंडर-19 चैंपियनशिप में भी अपने कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे एक युवा क्रिकेटर के रूप में उनकी योग्यता और भी साबित हुई। वर्ष 2022 में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में भाग लिया, जहाँ उन्होंने अपनी क्रिकेट क्षमताओं का प्रदर्शन जारी रखा।

इसके अलावा, बल्लेबाजी में राठौर की कुशलता साल 2022 में सबके सामने आई जब उन्होंने राजस्थान राज्य सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट कॉल्विन शील्ड में सबसे अधिक रन बनाए, जिससे घरेलू क्रिकेट में सबसे प्रमुख क्रिकेटरों में से एक बनने की उनकी क्षमता का पता चला।

Kunal Rathore Cricketer आईपीएल

कुणाल राठौर आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए, उन्हें उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा गया। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में राजस्थान टीम के लिए खेलते हैं। अपनी आक्रामक खेल शैली के लिए जाने जाने वाले कुणाल ने अपने शुरुआती टी20 करियर में 128.94 का प्रभावशाली स्ट्राइक रेट हासिल किया है।

आईपीएल उन्हें जोस बटलर, संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर जैसे दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेलकर सीखने और आगे बढ़ने का एक अनूठा मौका देता है।

Kunal Rathore Cricketer कुणाल राठौर के बारे में रोचक तथ्य

प्रेरणा – शुरू में ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन के प्रशंसक रहे राठौड़ की वर्तमान मे प्रेरणा दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक हैं।

घरेलू प्रदर्शन – आईपीएल में अपने कार्यकाल के बाद, राठौर ने घरेलू क्रिकेट में सुधार कर  रणजी ट्रॉफी 2023-24 सत्र में पहला शतक बनाया और विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी दोनों में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

एक संभावित वकील – राठौड़ का मानना ​​है कि यदि उनका क्रिकेट कैरियर न होता तो वे एक वकील होते, क्योंकि उनके पास वाद-विवाद करने का कौशल है।

फिटनेस के शौकीन – राठौर कठोर फिटनेस का पालन भी करते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर जिम करते हुए उन पलों को साझा करते पाए जाते हैं।

दिल से यात्री – क्रिकेट और फिटनेस के अलावा, उन्हें अपने खाली समय में यात्रा करना और नई नई जगहों की खोज करना पसंद है।

प्रारंभिक शुरुआत – उन्होंने आठ वर्ष की आयु में अपनी क्रिकेट यात्रा शुरू की, शुरुआत में वे अपने बड़े भाई के साथ स्थानीय अकादमी में लगभग संयोगवश चले गए, जहां से अंततः उनके क्रिकेट कैरियर की शुरुआत हुई।

विकेट-कीपिंग की ओर बदलाव – राठौर को शुरू में ही पता चल गया था कि विकेट-कीपिंग एक रणनीतिक कदम था, जिससे यह सुनिश्चित होता था कि उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिले, उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज अक्सर अभ्यास सत्रों के दौरान बल्लेबाजी के अवसर चूक जाते हैं।

मार्गदर्शन में प्रशिक्षण – उनकी प्रतिभा ने उन्हें अंडर-17 खिलाड़ी के रूप में नागपुर में राजस्थान रॉयल्स अकादमी शिविर में पहुंचाया, जहां उन्होंने रॉयल्स के उच्च प्रदर्शन निदेशक जुबिन भरुचा के अधीन प्रशिक्षण प्राप्त किया।

सर्वश्रेष्ठ से सीखना – हालाँकि उन्होंने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए कोई मैच नहीं खेला, लेकिन राठौर ने इस सीजन से बहुत कुछ सीखने का अनुभव बताया। उन्हें रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल और यहाँ तक कि दिग्गज कुमार संगकारा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से घुलने-मिलने और उनसे मूल्यवान जानकारी हासिल करने का मौका मिला।

कोटा से पहले – कुणाल सिंह राठौर ने आईपीएल टीम, राजस्थान रॉयल्स के साथ अनुबंध हासिल करने वाले कोटा, राजस्थान के पहले क्रिकेटर बनकर इतिहास रच दिया।

Kunal Rathore Cricketer अपना मामला रखते हुए

Kunal Rathore Cricketer: कुणाल सिंह राठौर उन कई होनहार खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही भारतीय क्रिकेट में निखारा है।

रॉयल्स ने राठौर को अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाने के लिए हर संभव अवसर प्रदान किया। आईपीएल 2023 के दौरान, उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने समग्र खेल को विकसित करने में अपना बहुमूल्य समय बिताया।

फिटनेस पर जोर देने और अधिक घंटों की ट्रेनिंग के बाद कुणाल घरेलू टीम में अधिक आत्मविश्वास के साथ लौटे। इस बार उन्होंने राजस्थान के लिए बल्ले और दस्ताने दोनों से बेहतर प्रदर्शन किया।

रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीज़न में, राठौर ने मणिपुर के खिलाफ़ अपने पहले शतक सहित 245 रन बनाए, जिसमें 40.83 की औसत थी। उन्होंने दस्ताने से 19 शिकार भी किए।

राठौड़ ने भारत के प्रमुख घरेलू एक दिवसीय टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 में 41.66 की औसत से 250 रन बनाए और 24 शिकार किए, जिससे राजस्थान को फाइनल में पहुंचने में मदद मिली।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 35.66 की औसत से 107 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट पिछले साल के 128.94 से बढ़कर इस साल 152.85 हो गया। राठौर मानते हैं कि बल्ले से आक्रामक प्रदर्शन करने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक से जुड़ने में मदद मिलती है।

राठौर ने कहा, “आईपीएल 2023 के बाद जुबिन सर ने मुझे अगले स्तर के लिए और अधिक प्रयास करने के लिए कहा।” “उन्होंने मुझसे कहा कि आपको अपने दिमाग और फिटनेस पर भी काम करना होगा। क्योंकि अगली बार जब आप आएंगे, तो कुछ अलग होना चाहिए और टीम को यह महसूस होना चाहिए।”

“जब मैं घरेलू क्रिकेट में गया और जब भी मैंने मैच खेले, मुझे अपने प्रशिक्षण पर विश्वास था, तो मैंने अंतर महसूस किया। मैं अधिक आश्वस्त और तैयार था, चाहे परिस्थिति कैसी भी हो।

राठौर ने अपने बेहतर प्रदर्शन पर कहा, “जब मैं वहां गया तो मुझे लगा कि मैं इस टीम का आधार हूं और मैं टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाल सकता हूं, हालांकि मैं युवा था। और इससे प्रभाव पड़ेगा और मुझे आगे खेलने की प्रेरणा मिलेगी।”

कुणाल सिंह राठौर ने कहा- कि यदि वे क्रिकेट में नहीं होते तो अपने अच्छे वाद-विवाद कौशल के कारण वकील होते, आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने दूसरे सत्र में प्रवेश कर रहे हैं ।

Kunal Rathore Cricketer का हालिया मैच

राजस्थान बनाम सौराष्ट्र 33 और 4 0c/0s और 0c/0s 09-फरवरी-2024 जयपुर एफसी

राजस्थान बनाम विदर्भ 39 1सी/0एस 02-फरवरी-2024 जयपुर एफसी

राजस्थान बनाम मणिपुर 156 7सी/0एस और 3सी/0एस 26-जनवरी-2024 अहमदाबाद एफसी

राजस्थान बनाम महाराष्ट्र 1 2सी/0एस और 4सी/0एस 19-जनवरी-2024 जोधपुर एफसी

राजस्थान बनाम सेवाएँ 12 0c/0s 12-जनवरी-2024 दिल्ली एफसी

Kunal Rathore Cricketer का डेब्यू/आखिरी मैच

एफसी मैच

पदार्पण गोवा बनाम राजस्थान, पोरवोरिम – दिसंबर 13 – 16, 2022

अंतिम सौराष्ट्र बनाम राजस्थान, जयपुर – 09 फरवरी – 12 फरवरी, 2024

लिस्ट ए

पदार्पण असम बनाम राजस्थान, कोलकाता – 12 नवंबर, 2022

अंतिम हरियाणा बनाम राजस्थान, राजकोट – 16 दिसंबर, 2023 टी20 मैच

पदार्पण मध्य प्रदेश बनाम राजस्थान, राजकोट – 11 अक्टूबर, 2022

अंतिम राजस्थान बनाम महाराष्ट्र, मुल्लांपुर – 27 अक्टूबर, 2023

Kunal Rathore Cricketer हाल ही का समग्र प्रदर्शन

हरियाणा बनाम राजस्थान – वनडे  79(65) 4      5      121.54 2      0 / 0  0.0    16-दिसंबर-2023

राजस्थान बनाम केरल – वनडे   66(52)  7      2      126.92 3      0 / 0  0.0    11 दिसंबर-2023

भीलवाड़ा बुल्स बनाम जोधपुर सनराइजर्स – टी20   0(1)   0      0      0.0    0      0 / 0  0.0    04-सितंबर-2023

जांबाज कोटा चैलेंजर्स बनाम भीलवाड़ा बुल्स – टी20 7(5)   1      0      140.0  1      0 / 0  0.0    03-सितम्बर-2023

उदयपुर लेक सिटी वॉरियर्स बनाम भीलवाड़ा बुल्स – टी20    0      0      0      0.0    1      0 / 0  0.0    30-अगस्त-2023

भीलवाड़ा बुल्स बनाम जयपुर इंडियंस – टी20      51(36) 7      1      141.67 0      0 / 0  0.0    29-अगस्त-2023

भीलवाड़ा बुल्स बनाम शेखावाटी सोल्जर्स सीकर – टी20      21(10) 2      1      210.0  0      0 / 0  0.0    28-अगस्त-2023

कर्नाटक बनाम राजस्थान – वनडे  35(56) 2      1      62.5   2      0 / 0  0.0    23-नवंबर-2022

मुंबई बनाम राजस्थान – टी20    8(6)   1      0      133.33 0      0 / 0  0.0    18-अक्टूबर-2022

राजस्थान अंडर-19 बनाम हरियाणा अंडर-19 – वनडे 3(8)   0      0      37.5   0      0 / 0  0.0    16-अक्टूबर-2021

राजस्थान अंडर-19 बनाम केरल अंडर-19 – वनडे    14(30) 0      0      46.67  1      0 / 0  0.0    11-अक्टूबर-2021

IPL Auction 2023 Rajasthan Royals: कोटा के कुणाल को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदा है वो राजस्थान की ओर से आईपीएल में खेलेंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज कुणाल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं उन्होंने रणजी मैच खेलते हुए केरल के खिलाफ 75 रन का स्कोर किया है। कुणाल को बतौर विकेट कीपर और बल्लेबाज के रूप में लिया गया है इनके परिवार को विश्वास है कि कुणाल एक दिन इंडिया टीम में खेलेगा।

कुणाल के पिता अजय सिंह आईएमटीआई में प्रोग्रामर हैं उन्होंने बताया कि कुणाल का अंडर-19 वर्ल्डकप में भी चयन हो गया था, लेकिन पासपोर्ट के कारण टूर्नामेंट खेलने नहीं जा सके।

Kunal Rathore Cricketer को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा

Kunal Rathore Cricketer
Kunal Rathore Cricketer

Kunal Rathore Cricketer: पिता अजय सिंह का कहना है कि बड़ा बेटा दीक्षांत क्रिकेट खेलता था कुणाल भी बड़े भाई की देखादेखी क्रिकेट खेलने लगा और पथरीली जगह से शुरू कर क्रिकेट के मैदान में धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा। क्रिकेट के प्रति दीवानगी पर मां निर्माला सिंह का कहना है कि कुणाल बचपन में दरवाजे पर बॉल को बांधकर बैट मारता रहता था, कई बार परिजनों से उसे डांट भी खानी पड़ी। पिता अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि मुंबई इंडियंस से भी 23 अक्टूबर को कॉल आया था।

ट्रायल देने के बाद राजस्थान रॉयल्स से फोन आया खिलाडियों की सूची में कुणाल का नाम 284वें नंबर पर था।  पिता को उम्मीद थी कि कुणाल का चयन होगा उन्होंने कहा कि सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy), विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) समेत अन्य प्रतियोगिताओं में कुणाल प्रतिभा दिखा चुका है।

लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद अब कुणाल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बना है. अभी रणजी ट्रॉफी भी कुणाल खेल रहा है. रणजी ट्रॉफी में कुणाल का अच्छा प्रदर्शन रहा है।

Kunal Rathore Cricketer की दादी की आंखों में झलक आए आंसू

राजस्थान रॉयल्स में चयन होने के बाद घर पर कुणाल को बधाई देने वालों का तांता लगा है लोग फोन पर भी शुभकामनाएं दे रहे हैं। कुणाल की दादी विद्यारानी पोते की सफलता से काफी खुश हैं खुशी के आंसू उनकी बातों से झलकते हैं। उन्होंने कहा कि पोते ने परिवार का नाम रोशन कर दिया कुणाल के दादा बलदेव सिंह राठौड़ वेटलिफ्टिंग में मिस्टर राजस्थान रहे हैं।

चाचा अमित सिंह डॉक्टर हैं उनका कहना है कि कोटा में आईआईटी और नीट प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए कुणाल की सफलता मार्गदर्शक हो सकती है कड़ी मेहनत से हर क्षेत्र में सफलता का मिलना निश्चित है।  

यह भी पढ़ें :-नमस्कार दोस्तों । आशा करता हूं कि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो । अगर ये पोस्ट से संबंधित आपको कोई भी संदेह हो तो आप हमें कमेंट जरूर करें। इससे संबंधित हर सवाल का जवाब आपको मिलेगा।

Leave a Comment