Jasprit Bumrah150 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का 150वां शिकार बने।

Jasprit Bumrah: भारत (India) के लिए सबसे तेज 150 टेस्ट मैच विकेट लेने के मामले मे आर अश्विन (R Ashwin) पहले स्थान पर मौजूद हैं। अश्विन ने केवल 29 टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम दर्ज है। जडेजा ने 32 टेस्ट मैच में 150 विकेट लेने का कारनामा किया था। बुमराह तीसरे स्थान पर आ गए हैं उन्होंने महान स्पिनर अनिल कुंबले और इरापल्ली प्रसन्ना (Anil Kumble and Erapalli Prasanna ) की बराबरी कर ली है। तीनों ही गेंदबाजों ने 34 टेस्ट मैच में यह कमाल करके दिखाया है।

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बेन स्टोक्स (ben stokes) का विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया। वह सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने। विशाखापत्तनम में इंग्लैंड (England) के विरुद दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बुमराह ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। बुमराह ने सिर्फ 34 टेस्ट मैच में 150 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी देखें: U19 World Cup 2024 के सेमीफाइनल मे पहुंची टीम इंडिया, भारत का मुकाबला क्या दक्षिण अफ्रीका से हो सकता है?

Jasprit Bumrah: सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

आर अश्विन 29 मैचों में

रवीन्द्र जड़ेजा 32 मैचों में

जसप्रीत बुमराह 34 मैचों में

अनिल कुंबले 34 मैचों में

इरापल्ली प्रसन्ना 34 मैचों में

एशियाई तेज गेंदबाजों की अगर हम बात करें तो केवल दिग्गज वकार यूनिस (Waqar Younis) ही बुमराह के रिकॉर्ड से आगे हैं, जिन्होंने महज 27 टेस्ट मैचों में 150 विकेट हासिल किए थे। इस विशिष्ट क्लब में उनके साथ पाकिस्तान (Pakistan) के इमरान और शोएब अख्तर (Imran and Shoaib Akhtar)  भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग का शौक रखने वाले लोग कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Jasprit Bumrah: 150 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज एशियाई तेज गेंदबाज

वकार यूनिस (पाकिस्तान) – 27 मैच

जसप्रीत बुमराह (भारत) – 34 मैच

इमरान खान (पाकिस्तान) – 37 मैच

शोएब अख्तर (पाकिस्तान) – 37 मैच

Jasprit Bumrah ने 10वीं बार ली पांच विकेट

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

इंग्लैंड (ENG) के टॉम हार्टली (Tom Hartley) को आउट करने के बाद बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 10वां पांच विकेट लेने का कारनामा भी पूरा किया। इंग्लैंड की पहली पारी में बुमराह ने जो रूट (5), ओली पोप (23), जॉनी बेयरस्टो (25), स्टोक्स (47) और हार्टली (21) को आउट किया। जेम्स एंडरसन (james Anderson) को आउट कर उन्होंने छठी विकेट हासिल की।

2 thoughts on “Jasprit Bumrah150 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का 150वां शिकार बने।”

Leave a Comment