IPL 2024 Points Table: केकेआर ने एलएसजी को 98 रन के विशाल अंतर से हरा कर प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान हासिल किया, जाने बाकी टीमों का क्या हाल है?

IPL 2024 Points Table: कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Nights Raiders) ने रविवार (Sunday) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के खेले गए 54वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) को 98 रन के विशाल अंतर से मात देते हुए प्‍वाइंट्स टेबल (Point Table) में शीर्ष स्‍थान हासिल किया। राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) की लंबे समय से चली आ रही बादशाहत को जबरदस्त झटका लगा और वो दूसरे स्‍थान पर खिसक गई है। आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में अन्‍य टीमों का हाल ऐसा है।

IPL 2024 Points Table: कोलकाता ने लखनऊ को 98 रन के विशाल अंतर से हराया

IPL 2024 Points Table:
IPL 2024 Points Table:

IPL 2024 Points Table: कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने रविवार को आईपीएल 2024 के 54वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को 98 रन के विशाल अंतर से मात दी और प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान हासिल किया। केकेआर ने इसी के साथ राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) की बादशाहत को खत्‍म किया। केकेआर की 11 मैचों में यह आठवीं जीत रही।

यह भी देखें: MI Vs KKR Highlights: केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 24 रन से हराया, मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए झटके चार विकेट, एक ओवर में स्टार्क ने चटकाए तीन विकेट

IPL 2024 Points Table: केकेआर प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान पर पहुंची

 

केकेआर की जीत से राजस्‍थान रॉयल्‍स की बादशाहत खत्‍म हुई, जो एक स्‍थान के नुकसान के साथ दूसरे स्‍थान पर खिसक गई है। राजस्‍थान ने 10 मैचों में 8 मैच जीते हैं। संजू सैमसन (Sanju Samson) के नेतृत्‍व वाली राजस्‍थान मंगलवार को जब दिल्‍ली (Delhi) के खिलाफ मैदान संभालेगी तो उसके पास शीर्ष पर पहुंचने का मौका होगा।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

IPL 2024 Points Table: एलएसजी की हार का हैदराबाद को मिला फायदा

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) ने रविवार को पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) को 38 रन से मात दी और वो तीसरे स्‍थान पर बरकरार है। वहीं, लखनऊ सुपरजायंट्स को केकेआर के हाथों मिली विशाल शिकस्‍त का खामियाजा भुगतना पड़ा और वो टॉप-4 से बाहर हो गई है। केएल राहुल (K L Rahul) के नेतृत्‍व वाली लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम पांचवें स्‍थान पर है।

एलएसजी (LSG) की हार का फायदा सनराइजर्स हैदराबाद को मिला, जो चौथे स्‍थान पर पहुंच गई है। हैदराबाद (Hyderabad) ने अब तक 10 मैचों में 6 जीत दर्ज की है। इसके अलावा दिल्‍ली कैपिटल्‍स, आरसीबी और पंजाब किंग्‍स (DC,RCB,PBKS) क्रमश: छठे, सातवें व आठवें स्‍थान पर काबिज हैं। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (Gujrat Titans And Mumbai Indians) क्रमश: 9वें और 10वें स्‍थान पर काबिज है।

IPL 2024 Points Table: मुंबई हैदराबाद का खेल बिगाड़ सकती है

आईपीएल 2024 में सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sun Raisers Hyderabad) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम प्‍लेऑफ (Playoff) की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है और उसकी कोशिश सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का खेल बिगाड़ने की होगी। हैदराबाद अगर मुंबई (Mumbai) से मुकाबला हारा तो उसे अपने अगले तीन मैचों में कम से कम दो जीत की जरुरत रहेगी।

आईपीएल 2024 के प्‍लेऑफ में जगह पाने की रेस रोमांचक हो रही है और यही वजह है कि प्रत्‍येक मैच महत्‍वपूर्ण बनते जा रहा है। आने वाले मैचों में समीकरण में उतार-चढ़ाव काफी देखने को मिल सकते हैं।

1 thought on “IPL 2024 Points Table: केकेआर ने एलएसजी को 98 रन के विशाल अंतर से हरा कर प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान हासिल किया, जाने बाकी टीमों का क्या हाल है?”

Leave a Comment