IPL 2024 Final: Strong केकेआर ने हैदराबाद को हराकर IPL2024 का खिताब जीता, ऐसे क्या कारण रहे कि जिस वजह से हैदराबाद दूसरी बार खिताब अपने नाम नहीं कर पाई?   

IPL 2024 Final: आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Nights Raiders) की टीम ने फाइनल (Final)  जीता। टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी (Team captained by Shreyas Iyer) में फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sun Raisers Hyderabad) की टीम को 8 विकेट से मात दी। केकेआर (KKR) ने 10 साल बाद आईपीएल की ट्रॉफी जीती। यह केकेआर का तीसरा खिताब है। वहीं हैदराबाद दूसरा खिताब जीतने से चूक गया। इस हार की कई वजहें रहीं, लेकिन आइए जानते हैं उन पांच खास कारणों के बारे में। टॉस जीतकर कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।  

IPL 2024 Final: केकेआर की गेंदबाजी के आगे लड़खड़ाई हैदराबाद की पारी

IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के फाइनल में कोलकाता (Kolkata) ने हैदराबाद (Hyderabad) को हराकर उसका दूसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया। वर्ल्ड चैंपियन कप्तान पैट कमिंस (World Champion Captain Pat Cummins) की कप्तानी में टीम को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। वहीं, केकेआर ने तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया।

हार के बाद हैदराबाद की टीम निराश दिखी। पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। केकेआर के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। आइए जानते हैदराबाद के हारने के पांच कारण क्या-क्या रहे।

यह भी देखें: RR Vs SRH: BCCI ने राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी पर क्यों जुर्माना लगाया? राजस्थान का IPL 2024 के फाइनल में पहुंचने का सपना अधूरा रह गया।   

IPL 2024 Final: 1. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया

फाइनल में टॉस जीतकर पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला तब गलत साबित हुआ, जब मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को पिच से स्विंग मिलती दिखी। दरअसल, चेन्नई (Chennai) में शनिवार की शाम बारिश हुई थी, जिसकी वजह से कोलकाता के गेंदबाजों को मोमेंटम मिल गया। कमिंस पिच को पढ़ने से चूक गए।

IPL 2024 Final: 2. ओपनर्स का बड़े मैच मे प्लॉप शो

IPL 2024 Final:
IPL 2024 Final:
 सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड (Abhishek Sharma and Travis Head) से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज पहले और दूसरे ही ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए। मिचेल ने अभिषेक को आउट किया तो नितीश राणा ने ट्रेविस हेड को बाहर जाती गेंद पर कैच करवाया।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

IPL 2024 Final: 3. मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने दिखाई जल्दबाजी

मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टिककर खेलने के बजाय बड़े शॉट खेले और अपना विकेट गंवाया। राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन (Rahul Tripathi, Aiden Markram and Heinrich Klaasen) ने पिच पर समय नहीं बिताया और अपना विकेट गंवाया।

IPL 2024 Final: 4. गेंदबाजों ने मान ली हार

एक तरफ जहां केकेआर के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया। वहीं, हैदराबाद के गेंदबाजों ने लड़ाई नहीं लड़ी। हालांकि, स्कोर बहुत छोटा था और पिच भी धीमी हो गई थी। फिर भी हैदराबाद के गेंदबाज विकेट लेने की तरफ नहीं गए।

IPL 2024 Final: 5. क्वालीफायर-1 में मिली हार का दबाव

इस सीजन केकेआर और हैदराबाद की तीन बार भिड़त हुई। तीनों ही बार केकेआर ने बाजी मारी। पहले मैच में करीब अंतर से हारे। उसके बाद क्वालीफायर-1 (Qualifier-1) में 8 विकेट से हारे। इन दोनों हार का भी दबाव हैदराबाद पर था।

1 thought on “IPL 2024 Final: Strong केकेआर ने हैदराबाद को हराकर IPL2024 का खिताब जीता, ऐसे क्या कारण रहे कि जिस वजह से हैदराबाद दूसरी बार खिताब अपने नाम नहीं कर पाई?   ”

Leave a Comment