Ipl 2022 Dc Vs Kings IX Punjab: दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच मैं कोरोना का साया , दोनों टीमों के Power Hitters पर होगी सबकी निगाहें

Ipl 2022 Dc Vs Kings IX Punjab:कोरोना संक्रमण से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स का सामना इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में बुधवार को पंजाब किंग्स से होगा तो दोनों टीमों के पावर हिटर्स पर सभी की नजरें होंगी. ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिचेल मार्श को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. दिल्ली टीम में संक्रमितों की संख्या बढकर पांच हो गई है. इसकी वजह से बीसीसीआई ने मैच पुणे की बजाय मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में कराने का फैसला किया है.

Ipl 2022 Dc Vs Kings IX Punjab:रिपोर्ट नेगेटिव आई है

मंगलवार को कराई गई जांच में टीम के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है . अगले दौर की जांच बुधवार को होगी ताकि मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हो सके. दिल्ली के पास डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ और कप्तान ऋषभ पंत जैसे आक्रामक खिलाड़ी हैं जबकि पंजाब के पास शिखर धवन, फॉर्म में चल रहे लियाम लिविंगस्टोन और शाहरुख खान हैं . दोनों टीमों की नजरें जीत की राह पर लौटने पर लगी होंगी और सफलता की कुंजी बल्लेबाज ही साबित होंगे .

Ipl 2022 Dc Vs Kings IX Punjab:पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल

पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल अंगूठे की चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं जो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नहीं खेल सके थे . मुंबई इंडियंस के खिलाफ धवन शानदार फॉर्म में थे लेकिन वह लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे . सनराइजर्स के खिलाफ वह नहीं चल सके. अब वह मयंक के साथ एक बार फिर पंजाब को अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे .

Ipl 2022 Dc Vs Kings IX Punjab:अधिक जिम्मेदारी के साथ खेलकर

पंजाब के मध्यक्रम को भी अधिक जिम्मेदारी के साथ खेलकर रन बनाने होंगे .जितेश शर्मा अच्छे फिनिशर के तौर पर खुद को साबित कर चुके हैं . लेकिन लिविंगस्टन को छोड़कर सनराइजर्स के खिलाफ कोई नहीं चल सका. लिविंगस्टोन ने 33 गेंद में 60 रन बनाये. पंजाब की राह उतनी आसान नहीं होगी क्योंकि सामना फॉर्म में चल रहे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव से है जो अब तक 11 विकेट ले चुके हैं .अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के अलावा तेज गेंदबाज खलील अहमद भी खतरनाक साबित हो चुके हैं .

वहीं मुस्ताफिजूर रहमान को बेहतर गेंदबाजी करनी होगी जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 48 रन दिये थे पंजाब की गेंदबाजी की कमान कैगिसो रबाडा के हाथ में होगी . उनके अलावा वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं . गेंदबाज हरफनमौला ओडियन स्मिथ को अपनी प्रतिभा के साथ न्याय करना होगा .
वॉर्नर और शॉ पर होगी अहम जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि की जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Ipl 2022 Dc Vs Kings IX Punjab:पंजाब ने छह में से तीन मैच जीते और तीन हारे

पंजाब ने छह में से तीन मैच जीते और तीन हारे हैं. वहीं दिल्ली ने पांच में से दो मैच ही जीते हैं जबकि उसके पास शानदार खिलाड़ियों की फौज है . वॉर्नर और शॉ की भूमिका अहम होगी. वॉर्नर ने आरसीबी के खिलाफ 38 गेंद में 66 रन बनाये थे . वहीं लगातार दो अर्धशतक जमाने के बाद साव पिछले मैच में नहीं चल सके थे . उनके अलावा पंत से बड़ी पारी की उम्मीद है जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 17 गेंद में 34 रन बनाये थे. मार्श की गैर मौजूदगी में तीसरे नंबर पर मनदीप सिंह या सरफराज खान उतर सकते हैं.

यह भी देखें: IND Vs SL Asia Cup: श्रीलंका का विजयी रथ पर भारत ने लगाया विराम, SL को हरा भारत पहुंचा Asia Cup 2023 के फाइनल में, रोहित बल्लेबाजी मे कुलदीप गेंदबाजी मे छाए   

Ipl 2022 Dc Vs Kings IX Punjab:दिल्ली और पंजाब के बीच मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

Ipl 2022 Dc Vs Kings IX Punjab:दिल्ली

delhi capitals logo
Ipl 2022 Dc Vs Kings IX Punjab
  • ऋषभ पंत (कप्तान)
  • डेविड वॉर्नर
  • पृथ्वी शॉ
  • सरफ़राज़ खान
  • रोवमन पॉवेल
  • ललित यादव
  • अक्षर पटेल
  • शार्दुल ठाकुर
  • कुलदीप यादव
  • खलील अहमद
  • मुस्ताफ़िज़ुर रहमान

Ipl 2022 Dc Vs Kings IX Punjab:पंजाब

Ipl 2022 Dc Vs Kings IX Punjab
Ipl 2022 Dc Vs Kings IX Punjab
  • मयंक अग्रवाल (कप्तान)
  • जॉनी बेयरस्टो
  • शिखर धवन
  • लियाम लिविंगस्टोन
  • जितेश शर्मा
  • शाहरुख खान
  • ओडियन स्मिथ
  • कगिसो रबाडा
  • वैभव अरोड़ा
  • राहुल चाहर
  • अर्शदीप सिंह

Leave a Comment