India Vs England Pitch Report: गयाना की धीमी पिच पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल का Strong हाईवोल्टेज मुकाबला, बल्लेबाज या गेंदबाज किसकी रहेगी धाक, टॉस की अहम भूमिका

India Vs England Pitch Report: गयाना की धीमी पिच पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल का Strong हाईवोल्टेज मुकाबला, बल्लेबाज या गेंदबाज किसकी रहेगी धाक, टॉस की अहम भूमिकाटी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) मे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Indian team captain Rohit Sharma) के अलावा सूर्यकुमार यादव शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या (Suryakumar Yadav, Shivam Dubey and Hardik Pandya) भी अच्छी लय में दिखे थे। भारत (India) के लिए चिंता की बात विराट कोहली (Virat Kohli) की फार्म है जो अब तक छह मैचों में 01 04 00 24 37 और 00 का स्कोर ही कर पाए हैं। इस टूर्नामेंट में भारत (IND) के लिए सबसे बड़ी ताकत उसकी गेंदबाजी रही है।

India Vs England Pitch Report: भारतीय टीम बदला लेना चाहेगी

IND Vs ENG Pitch Report: एडिलेड ओवल मैदान पर 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल मैच  में हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई (England made it to the final of the T20 World Cup by defeating India in the semi-final match on 10 November 2022 at the Adelaide Oval) थी। करीब 16 महीने बाद ये दोनों टीमें फिर से एक बार फिर से टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। भारतीय टीम (Indian Team) उस हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी।

यह भी देखें: 1983 World Cup: Best रवि शास्त्री ने 1983 वर्ल्ड कप जीत का मनाया जश्न, भारत ने कपिल देव की कप्तानी में जीता था वनडे वर्ल्ड कप, 25 जून 1983 को लॉर्ड्स में खेला गया था फाइनल मैच

India Vs England Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच

India Vs England Pitch Report:
India Vs England Pitch Report:

India Vs England Pitch Report: भारत और इंग्लैंड (IND Vs ENG) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। यह हाईवोल्टेज मुकाबला 27 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। गयाना (Guyana) में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है। गयाना की धीमी पिच पर दोनों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा।

India Vs England Pitch Report: गयाना की धीमी पिच पर स्पिनर्स को मिलती है मदद

गयाना की पिच हमेशा से स्पिनर्स की मददगार रही है। इस खास विशेषता का लाभ भारतीय टीम को मिल सकता है। स्पिन को मदद देने वाली इस पिच पर भारत के रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ कहर (India’s Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav and Axar Patel wreak havoc against England on this pitch which helps spin) मचा सकते हैं। वहीं, दूसरी ओवर इंग्लैंड के पास स्पिन का आभाव है। हालांकि, आदिल रशीद और मोईन अली (Adil Rashid and Moeen Ali) को मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें; क्या आप क्रिकेट के साथ साथ कुकिंग मे भी रुचि रखते है यदि रखते है तो कुकिंग की नई- नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

India Vs England Pitch Report: यहाँ के आँकड़े क्या कहते है?

प्रोविडेंस की धीमी पिच पर पहली पारी का औसतन स्कोर 127 और दूसरी पारी का 95 रन है। अब तक खेले गए 34 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में 16 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो 14 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। आज तक यहां सबसे बड़ा रन चेज वेस्टइंडीज (West Indies) ने किया है। उन्होंने बांग्लादेश (Bangladesh) को हराकर जीत दर्ज की थी।

India Vs England Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल में भारत और इंग्लैंड (IND Vs ENG) की टीमों के बीच 23 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें भारत ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड की टीम ने 11 बार जीत का स्वाद चखा है। पिछले चार मैचों में दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते। वहीं, टी20 विश्व कप के इतिहास में भी भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच 4 मैच खेले गए, जिसमें दोनों ही टीमों को 2-2 मैच में जीत मिली। साल 2022 में जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से मात दी थी।

India Vs England Pitch Report: गयाना नेशल स्टेडियम के टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड

मैच- 18

पहले बैटिंग करते हुए जीत- 6

बाद में बैटिंग करते हुए जीत- 9

बेनतीजा- 3

हाइएस्ट स्कोर- 191/5 (इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज- 2010)

सबसे कम स्कोर- 39 (युगांडा बनाम वेस्टइंडीज- 2024)

पहली पारी का औसत- 133

टोटल शतक- 1

टोटल अर्धशतक- 17

Leave a Comment