India Tour of South Africa टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हरा नहीं पाई है। लेकिन इस बार भारतीय टीम के पास इतिहास बदलने का सुनहरा मौका है।

India Tour of South Africa: टी20 और वनडे सीरीज के बाद अब भारतीय टीम (Indian Team) साउथ अफ्रीका (South Africa) के विरुद्द दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए उतरेगी। इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास इतिहास बदलने का बहुत ही सुनहरा अवसर है। हालांकि बीते कई सालों में टीम इंडिया (Team India) ने विदेशी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में कई टीमों को उसी के घर में हराया है लेकिन अभी तक साउथ अफ्रीका (SA) को उसी के घर में टीम इंडिया शिकस्त नहीं दे पाई है।  

India Tour of South Africa: पहला टेस्ट 26 दिसंबर से

 

India Tour of South Africa
India Tour of South Africa

26 दिसंबर 2023 से भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND Vs SA) के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा और जिसके लिए दोनों ही टीमों ने अपनी –अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। और दोनों ही टीमों की नजरें टेस्ट सीरीज जीतने पर लगी होगी। तो आइए ऐसे में हम यह जानने की कोशिश करते है कि भारतीय टीम किन 3 वजह से साउथ अफ्रीका की टीम को हरा सकती है?

यह भी देखें: Sameer Rizvi -Biography, IPL, Net Worth, आईपीएल 2024 की नीलामी मे सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बने समीर रिजवी

India Tour of South Africa: 1. रोहित की कप्तानी का अनुभव

India Tour of South Africa
India Tour of South Africa

India Tour of South Africa: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास टेस्ट में भारत (India) की कप्तानी करने का बहुत ही  अच्छा अनुभव है। रोहित ने मात्र दो ही टेस्ट में भारत (IND) की कप्तानी की है, जिसमें श्रीलंका (Sri Lanka) के किरुद्द टीम को 2-0 से जीत मिली थी। रोहित का टेस्ट में जीत का पर्सेंट 100 प्रतिशत रहा।

वहीं, वनडे विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा को शानदार पारियां खेलते हुए देखा गया। इसके बाद वह छुट्टियों पर रहे, लेकिन रोहित का बल्ला साउथ अफ्रीका के विरुद्द टेस्ट सीरीज में तहलका मचाता हुआ नजर आ सकता है।

यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि रोहित ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) में 4 टेस्ट मैच खेले हैं और बिना किसी अर्धशतक के सिर्फ 123 रन बनाए हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका की धरती पर रोहित पहली बार टीम की कप्तानी करेंगे। ऐसे में उनके पास भारत को जीत दिलाने के साथ-साथ इतिहास रचने का भी सुनहरा मौका है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ-साथ कुकिंग मे रुचि रखने वाले लोग कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

India Tour of South Africa: 2. मिडिल ऑर्डर मे बदलाव

India Tour of South Africa: भारतीय टेस्ट टीम में बीसीसीआई (BCCI) ने कई बड़े फेरबदल किए है, जिसमें दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane ) जैसे प्लेयर्स को भी नजरअंदाज किया गया। उनकी जगह युवाओं पर ज्यादा भरोसा जताया है।

विश्व कप में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का प्रदर्शन अच्छा रहा था, जिन्होंने मिडिल ऑर्डर में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की थी। ऐसे में भारतीय टेस्ट टीम में श्रेयस नंबर 5 पर बल्लेबाज करते हुए नजर आ सकते है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ (Yashasvi Jaiswal and Ruturaj Gaikwad) जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका देकर बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों को तैयार करने का प्लान बनाया है। वहीं, ये युवा खिलाड़ी इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश करेंगे।

India Tour of South Africa: 3.भारतीय गेंदबाजों का परफॉर्मेंस

भारतीय टेस्ट टीम में गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक साल बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने जुलाई 2022 में इंग्लैंड (England) के विरुद्द आखिरी बार टेस्ट सीरीज में भाग लिया था। इसके बाद वह साउथ अफ्रीका के विरुद्द अब टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को गुमराह करने के लिए बुमराह गेंद से कहर बरपाते हुए नजर आएंगे। भारत के लिए 30 टेस्ट मैचों में बुमराह ने 128 विकेट झटके हैं।

India Tour of South Africa: स्पिन विभाग मे अश्विन और जडेजा की जोड़ी

India Tour of South Africa
India Tour of South Africa

वहीं, साउथ अफ्रीका की पिचों पर स्पिन गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिलती है, लेकिन आर अश्विन (R Ashwin )  के पास रेड बॉल क्रिकेट में किसी भी पिच पर गेंद को घुमाने की कला भरपूर है और वह बड़े-बड़े बल्लेबाज को चकमा देकर उन्हें पवेलियन भेजने में भी माहिर हैं। ऐसे में अश्विन के टेस्ट टीम में होने से भारत को मजबूती मिलेगी। वहीं, स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी लहराती हुई गेंदों से विरोधी टीम के बैटर्स को परेशान करते हुए नजर आ सकते हैं।

Leave a Comment