IND Vs Pak T20 World Cup 2022 में लोगों का क्रेज, फाइनल हो भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच

T20 World Cup 2022 की सेमीफाइनलिस्ट हमें मिल गए हैं और जैसे ही भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंची, दोनों ही देश के तमाम क्रिकेट प्रेमी अब यही आशा कर रहे हैं, और दुआओं में मना रहे हैं। कि फाइनल हम दोनों टीमों के बीच में हो। यानि कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह फाइनल मैच हो, और दोनों ही टीमों में जो भी जीतेगी, वो टीम से निश्चित रूप से वर्ल्ड की बेस्ट नंबर वन टीम होगी। क्योंकि जो टीम वर्ल्ड कप विजेता बनेगी वो निसंदेह ही नंबर वन टीम होगी। हालांकि फाइनल में पहुंचने के बाद दोनों ही टीम में जो भी टीम जीतेगी वर्ल्ड कप एशिया में ही रहेगा।

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान टीम की टूर्नामेंट में शुरुआत।

जहां तक बात करे पाकिस्तान की तो, शुरुआती के दोनों मैच अगर छोड़ दिया जाए, तो उसके बाद के बचे हुए तीनों मैच में पाकिस्तान टीम के ऊपर काफी दबाव था। और उन्होंने इस दबाव से उभरते हुए अपने खेल के बचे हुए तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।तो हम यह कह सकते हैं कि, पाकिस्तान की टीम ने अपने खेल के प्रदर्शन में काफी सुधार किया है। और वह फाइनल के लिए अपनी पूरी एड़ी जोड़ी का जोर लगा लेंगे।

T20 World Cup: भारतीय टीम में जोश और जीतने का जज्बा।

अगर दूसरी तरफ हम भारत की बात करें, तो भारत ने इस T20 World Cup का आगाज बहुत ही जोरदार किया था, उन्होंने अपना पहला मैच पाकिस्तान टीम को ही आखरी बॉल तक ले जाकर हराया था। इससे टीम का मनोबल बढ़ा। फिर टीम इंडिया ने नीदरलैंड को हराया। यकीनन साउथ अफ्रीका से टीम इंडिया हार गई, लेकिन उसके बाद फिर आसाधारण प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश और जिंबॉम्बे टीम को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है।

T20 World Cup: दोनों ही टीम एशिया की

हम यही आशा कर रहे हैं,कि 13 नवंबर 2022 को मेलबर्न में होने जा रहे 20 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच जोरदार टक्कर देखने को तमाम क्रिकेट प्रेमियों को मिले। इसमें हार जीत का जज्बा दोनों  ही टीम में रहेगा। लेकिन एशिया के लिए अच्छी बात यह है कि, दोनों ही टीम में से कोई भी टीम जीते,20=20 वर्ल्ड कप 2022 का एशिया में ही रहेगा।

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे मे जानने के लिए यह भी पढ़े:- #1. सूर्यकुमार यादव  #2. दिनेश कार्तिक  #3. हार्दिक हिमांशु पांड्या (उपनाम- हैरी) #4. सचिन तेंदुलकर #5. माही-महेंद्र सिंह धोनी #6. इशांत शर्मा #7. उमेश यादव  #8. भुवनेश्वर कुमार #9. जसप्रीत बुमराह  #10. राहुल द्रविड़

T20 World Cup: दोनों ही टीमों में टक्कर

यह हम सब जानते हैं कि क्रिकेट को जो फॉलो करता हैं, देखता हैं और क्रिकेट से प्यार करता है, और जब वर्ल्ड कप की बात आती है तो, क्रिकेट फैंस ही नहीं पूरा देश अपने देश की टीम को सपोर्ट करने के लिए खड़ा हो जाता है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच जो भी मैच होता है उसको पूरा देश देखता है, भारत और पाकिस्तान दो ऐसी टीमें हैं। जो मैदान के अंदर शुरुआत से लेकर आखिरी बॉल तक अपनी टीम का हंड्रेड परसेंट हर खिलाड़ी अपनी टीम को जिताने के लिए लगा देता है। और इस तरह से यह मैच 2 टीमों के बीच ना होकर दो देशों के बीच हो जाता है।

T20 World Cup

इसमे ICC की कमाई भी अच्छी हो जाती हैं और कभी भारत का वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पलड़ा भारी रहता था वर्ल्ड कप में। क्योंकि भारत ने हर बार पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हराया है, लेकिन अभी एक दो बार से पाकिस्तान टीम ने भी उलटफेर किया है। और भारत को एक दो बार मात दी है। जिससे पाकिस्तान टीम में भी मनोबल की बढ़ोतरी हुई है।इससे हम यही उम्मीद करते हैं, कि दो टीमों के बीच एक अच्छा मैच क्रिकेट प्रेमियों को देखने को मिलेगा।

T20 World Cup: कल्पना से परे हमारी उम्मीद

हालांकि यह बात सत्य है कि अभी सेमीफाइनल मैच शुरू नहीं हुए हैं। और हम फाइनल तक की बात कर रहे हैं।हालांकि हम क्रिकेट प्रेमियों की ऐसी ही सोच रहती हैं। हम सब अपनी अपनी प्रमुख टीमों को उस स्थान पर देखना चाहते हैं। इसके कारण हम अपने ही कल्पनाओं में चयन कर लेते हैं कि, अगर ऐसा हो जाए तो कितना अच्छा, और वैसा हो जाए तो कितना अच्छा। लेकिन इस बार उम्मीद है कि, भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच हो, यही हमारी कल्पना की सोच है, और उम्मीद है कि, ऐसा हो। और अगर ऐसा होगा तो वरन पूरे देश क्रिकेट प्रेमियों को एक अच्छा रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।

इसी आशा और उम्मीद के साथ हम इस लेख को अब यहां समाप्त करते हैं। और आपसे आशा करते हैं, और उम्मीद करते हैं, कि आपको यह लेख अवश्य ही पसंद आएगा। और यह लेख आपको पसंद आए, तो कृपया इसे अपने पास ही सीमित ना रखें।

इसे अपने दोस्तों परिवार रिश्तेदारों एवं तमाम क्रिकेट प्रेमियों में शेयर करना ना भूले। और अगर इस लेख के माध्यम से हमसे कुछ त्रुटि हुई हो या कुछ आप अपने सुझाव हमें देना चाहते हो तो प्लीज कमेंट बॉक्स में जाकर हमको कमेंट कीजिए। निसंकोच हम आपके सुझाव को अपने लेख में लेंगे और इससे और अच्छा करके आपके लिए भेजेंगे। क्रिकेट की तमाम जानकारियां रोचक जानकारियों को जानने के लिए पढ़ते रहिए cricketwisdom.in

Leave a Comment