IND Vs AFG: भारत (India) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के विरुद्द एशियन गेम्स क्रिकेट (Asian Games Cricket) के फाइनल मैच (Final Match) मे गोल्ड मेडल मैच जीत लिया है। हालांकि यह मैच बारिश से प्रभावित रहा और मैच भी पूरा नहीं खेला जा सका, ऐसे में भारत (India) को गोल्ड उसकी बेहतर रैंकिंग के आधार पर दिया गया। यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि भारत (Bharat) ने पहली बार मेंस क्रिकेट में भाग लिया था।
खेल पूरा भी नहीं खेला जा सका और भारत जीत गया और इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने इतिहास भी रच दिया। मेंस क्रिकेट में पहली बार भाग लेते हुए भारतीय टीम (Indian Team) ने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया। ठीक वैसे ही जैसे कुछ दिन पहले भारत की महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) ने गोल्ड जीता था, अब पुरुषों की टीम ने भी चीन (China) में तिरंगा लहरा दिया।
IND Vs AFG: एशियन गेम्स क्रिकेट मे भारत गोल्ड विजेता
इसी के साथ भारत के मेडल की झोली भी थोड़ी और भर गई हालांकि, एक ऐसे मैच में जो पूरा नहीं हुआ, और फिर जिसमें बारिश बाधा बन कर आ गई उसमें टीम इंडिया को गोल्ड मेडल कैसे मिला? और ऐसे मे यह जाहिर है कि ये सवाल आपके मन में बार बार आ रहा होगा क्यों और कैसे?
आमतौर पर क्रिकेट में होता ये है कि बारिश के होने पर अंक शेयर किए जाते हैं या फिर जब फाइनल मैच रद्द होता है, जैसे कि एशियन गेम्स में भारत-अफगानिस्तान (India-Afghanistan) के बीच हुआ तो ट्रॉफी शेयर की जाती है लेकिन, यहां बंटवारा नहीं फैसला हुआ जो कि भारत के हक में रहा।
IND Vs AFG: भारत ने ऐसे जीता गोल्ड
टीम इंडिया को बारिश की वजह से बाधित हुए मैच का विजेता घोषित किया गया इसका मतलब उसे गोल्ड मेडल दिया गया और ये सब इस वजह से हुआ क्योंकि भारत की ICC की रैंकिंग अफगानिस्तान से बहुत बेहतर थी और इसी रैंकिंग के माध्यम से भारत चैंपियन बना है।
IND Vs AFG: बारिश बनी मैच में बाधा
यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि हांगझू में आज सुबह से ही बारिश हो रही थी और फिर इस बारिश का असर ब्रॉन्ज मेडल मैच पर भी पड़ा था, जहां पर डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के तहत ही बांग्लादेश (Bangladesh) जीता था। बारिश की वजह से ही IND Vs AFG: के बीच गोल्ड मेडल मैच देरी से शुरू हुआ था लेकिन पहले खेल रही अफगानिस्तान की इनिंग का अभी 19वां ओवर ही चल रहा था कि बारिश एक बार फिर से विलेन बनकर सामने आ गई और उसने मैच रोक दिया।
IND Vs AFG: भारत ने मेंस क्रिकेट में जीता गोल्ड
करीब एक घंटे से अधिक इंतजार करने के बाद भी जब बारिश बंद न हो सकी तो टीम इंडिया को उसके बेहतर रैंकिंग के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया और इसी के साथ भारत ने एशियन गेम्स के इतिहास में मेंस क्रिकेट का पहला गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मेंस क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए यह कामयाबी खास इसलिए भी है क्योंकि भारत पहली बार इस इवेंट में एशियन गेम्स में भाग ले रहा था।
1 thought on “IND Vs AFG: एशियन गेम्स क्रिकेट मे भारतीय महिला क्रिकेट के बाद भारतीय पुरुष टीम ने भी गोल्ड पर कब्जा जमाया, अफगानिस्तान को हराए बिना ही टीम इंडिया ने जीता गोल्ड मेडल, जानिए एशियन गेम्स में ऐसा कैसे हुआ?”