Harbhajan Singh की 1 नई दोस्त करीना, अपने फैंसों से अपनी नई दोस्त की प्यारी तस्वीरें साझा की।  

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने नए पालतू जानवर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की, जो कि एक घोड़ी है और उन्होंने उसका नाम करीना रखा है।

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

दरअसल, 17 जुलाई सोमवार को Harbhajan Singh ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वह भूरे रंग की एक घोड़ी के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान भज्जी उसे प्यार से सहलाते हुए दिखाई दे रहे हैं और वह काफी खुश भी दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट, सेना की वर्दी वाली डिज़ाइन की  पैंट और उसी रंग के जूते और टोपी लगा रखी है।

पोस्ट को साझा करते हुए भज्जी ने कैप्शन में लिखा, हेलो दोस्तों, मिलिए मेरी सबसे खूबसूरत दोस्त करीना से।

Harbhajan Singh भारत के तीसरे खिलाड़ी

भज्जी इंडिया के तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने शौक को पूरा करने के लिए घोडी को अपना पालतू जानवर बना लिया है। अभी तक उनसे पहले इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार आल राउंडर रविंद्र जडेजा और भारतीय टीम के सफल और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल है। साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद हरभजन अपना ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ बिताते हैं। इस दौरान वह आईपीएल (IPL) और अन्य मुख्य टूर्नामेंट्स में कमेंट्री करते हुए भी नजर आते हैं।

यह भी देखें: Ashes स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया का दूसरा डॉन ब्रैडमैन। “The New Don Bradman? Smith’s Ashes Record Continues to Grow !

Harbhajan Singh: यशस्वी जायसवाल भारत के लिए लम्बे समय तक खेलेंगे

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

गौरतलब है कि भारत (India ) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में युवा डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल ने 171 रनों की शानदार पारी खेली थी। अपनी इस पारी से उन्होंने क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों को अपना फैन बना लिया। इसमें हरभजन सिंह का नाम भी शामिल है। अपने यूट्यूब चैनल पर यशस्वी जायसवाल की खेली गई शानदार पारी के विषय मे बातचीत करते हुए उन्होंने इस खिलाड़ी की बहुत ही प्रशंसा की और कहा,

यह भी पढ़ें: क्रिकेट लाइव मे अगर आप कुछ लजीज खाते है तो इन लजीज व्यंजनों की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Harbhajan Singh की यशस्वी को सलाह

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

उन्होंने (यशस्वी) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर सीधे तौर पर प्रभाव डाला है। हालाँकि, दोहरा शतक ना लगा पाने की वजह से वह थोड़ा निराश जरूर होंगे। मुझे लगता है कि यशस्वी भारत (India) के लिए लंबी रेस का घोडा बनेगे। और वो भारत के लिए काफी साल तक क्रिकेट खेलते रहेगे क्योंकि उनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है और मैं उन्हें यही सलाह दूंगा कि दिल लगाकर जी जान से कड़ी मेहनत करों। दुनिया को जीतने के लिए जो चीजें जरुरी होती है   वह सब आपके पास हैं।

1 thought on “Harbhajan Singh की 1 नई दोस्त करीना, अपने फैंसों से अपनी नई दोस्त की प्यारी तस्वीरें साझा की।  ”

Leave a Comment