AUS vs AFG T20 Highlights: पहली पारी
AUS vs AFG T20 Highlights: ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर और कैमरून ग्रीन मैदान पर आए। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर आज ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए। ग्रीन जल्द ही आउट हो गए, उसके बाद डेविड वॉर्नर ने कुछ आक्रमक शार्ट खेलें, लेकिन वह भी ज्यादा देर क्रीज़ पर नहीं टिक पाए। और वो कैच आउट हो गए, उसके बाद आए तीसरे नंबर पर स्टीवन स्मिथ, लेकिन वह भी क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाए, और नवीन ने उन्हें आउट किया। वार्नर ने 25 रन बनाए ग्रीन ने 3 रन बनाए अफगानिस्तान की तरफ से फजल ने 2 ओवर में 1 विकेट लिया था ऑस्ट्रेलिया के 10 ओवर में 83 रन पर तीन विकेट स्कोर था उस समय मिशेल मार्श 44 रन पर खेल रहे थे और स्टोइनिस 7 रन पर थे।
13 ओवर में ऑस्टेलिया का स्कोर 112 रन 4 विकेट था स्टोइनिस और मैक्सवेल ने पारी को आगे बढ़ाया ऑस्टेलिया का पांचवा विकेट 139 रन पर गिरा स्टोइनिस ने 36 रन बनाये ऑस्टेलिया का स्कोर 16 ओवर में 143 रन पर पांच विकेट था ऑस्टेलिया का 6 वा विकेट 155 रन पर गिराऔर 7 वा 156 रन पर कमिंस 0 पर आउट 8 वा विकेट 159 रन पर गिरा रिचर्डसन 0 रन आउट हुयेऔर ऑस्टेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 168 रन बनाये मैक्सवेल 54 रन बना कर नाबाद रहे
AUS vs AFG T20 Highlights: दूसरी पारी
AUS vs AFG T20 Highlights: अफगानिस्तान को 20 ओवर में 169 रन बनाने का लक्ष्य मिला। लेकिन उनकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही,उनका पहला विकेट जल्द ही आउट हो गया, और अफगानिस्तान का स्कोर 3.5 ओवर में 25 रन पर 1 विकेट हो गया था। उसके बाद गुरबाज और इब्राहीम ने पारी को सभाला, इब्राहीम को टीम का स्कोर 39 रन पर जीवनदान मिला। लेकिन उसकी दूसरी गेंद पर गुरबाज आउट हो गए, इस समय टीम का स्कोर 47 रन 6 ओवर मे 2 विकेट था। इसके बाद गुलबदन बल्लेबाजी के लिए आए, और दोनों ने पारी को आगे बढ़ाया। अफगनिस्तान का स्कोर 10 ओवर मे 72 रन पर 2 विकेट।
अब अफगानिस्तान को जीत के लिए 60 गेंदों मे 97 रन की जरूरत थी। गुलबदन ने कुछ लाजबाब शॉर्ट भी लगाए, और टीम को 13 ओवर मे 98 रन के स्कोर पर ले गए।लेकिन गुलबदन 39 रन बना कर रन आउट हो गए और अगली ही गेंद पर इब्राहीम भी जमपा की गेंद पर आउट हो गए और उसी ओवर की 4 थी गेंद पर अगला विकेट भी गिरा। जंपा ने यह विकेट लिया, टीम का स्कोर 14 ओवर मे 101 रन पर 5 विकेट हो गया।
इसके बाद नबी भी 1 रन पर आउट, स्कोर 103 पर 6 विकेट। अब चाहिए 32 गेंद पर 66 रन जीत के लिए। हेजलवुड ने 4 ओवर मे 21 देकर 2 विकेट लिए। अफगानिस्तान का स्कोर 17 ओवर मे 120 रन पर 6 विकेट 18 वे ओवर मे अफगनिस्तान ने बनाए 16 रन। टीम का स्कोर 136 पर 6 विकेट। 19वे ओवर मे बने 11 रन स्कोर हो गया 147/6. अब चाहिए 6 गेंद पर 22 रन जीत के लिए। 7वा विकेट 148 रन परगिरा। और अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर मे 164/7 रन बनाकर 4 रन से मैच हार गई।