World Cup: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) की शुरुआत से ठीक पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) ने एक बड़ी चाल चली है। अफगानिस्तान (Afghanistan) ने भारत (India) के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा (Ajay Jadeja) को विश्व कप (WC) के लिए बतौर मेंटोर (Mentor) अपनी टीम से जोड़ लिया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने इस बात की खुद जानकारी दी है। जडेजा के पास बहुत सारा अनुभव मौजूद है और साथ ही वह भारत (Bharat) की कंडिशंस (conditions) से भी बहुत अच्छी तरह से वाकिफ हैं।
World Cup मे अफगानिस्तान ने लगाया दांव

अजय जडेजा को मेंटोर के तौर पर टीम से जोड़ने से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (ACT) को जबरदस्त फायदा पहुंच सकता है। क्योंकि अजय जडेजा की गिनती भारत (India) के बेस्ट बल्लेबाजों और बेस्ट फिल्डरो में की जाती है। इसके साथ ही उनके पास इस खेल की बहुत अच्छी समझ भी है। बतौर खिलाड़ी अजय जडेजा ने भारत (Bharat) की तरफ से तीन वर्ल्ड कप (World Cup) भी खेले थे।
World Cup मे अफगानिस्तान के मेंटोर अजय जडेजा का क्रिकेट करिअर
वह साल 1992, 1996 और 1999 विश्व कप में भारतीय टीम (Indian Team) का एक प्रमुख हिस्सा भी रहे थे। अजय जडेजा ने भारत की तरफ से कुल 196 इंटरनेशनल मैच (Inter National Match) खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 37.47 की औसत से 5,359 रन निकले। जडेजा ने अपने करियर के दौरान छह शतक और 30 फिफ्टी जमाई।
World Cup के लिए जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी अफगानिस्तान

अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 (WC 2023) में अपना दमखम दिखाने के लिए जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी है। हालांकि, टीम का साउथ अफ्रीका (South Africa) के विरुद्द होने वाला पहला प्रैक्टिस मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। अफगानिस्तान अपने दूसरे प्रैक्टिस मैच में 3 अक्टूबर को श्रीलंका (Sri Lanka) से दो-दो हाथ करेगा।
World Cup मे अफगानिस्तान को भारत की कंडिशंस काफी रास आएंगी
भारत की कंडिशंस भी अफगानिस्तान टीम को काफी रास आएंगी। इंडियन पिचों पर अफगानिस्तान के स्पिनर्स दुनिया भर के सभी बल्लेबाजों के नाक मे दम कर सकते हैं। और इसके साथ ही टीम के बल्लेबाजों ने भी पिछले कुछ समय में अपना दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है। वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान टीम को अपना पहला मैच बांग्लादेश (Bangladesh) से 7 अक्टूबर को खेलना है।