women’s premier league table:गुजरात जाएंट्स (GG) की टीम प्लेऑफ (Play Off) की दौड़ से बाहर हो चुकी है। टीम का प्रदर्शन पहले WPL लीग मे आशा के अनुरूप उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर गुजरात जाएंट्स (GG) की मेंटोर मिताली राज (Mithali Raj) और कोच रशेल हैंस ने कहा कि हमने शुरुआत मे ही अपने प्रमुख खिलाड़ियों को खो दिया जिसके कारण टीम संयोजन बिगड़ा।
women’s premier league table: गुजरात जाइंट्स की मेंटोर मिताली राज और मुख्य कोच रशेल हैंस ने अपनी टीम के महिला प्रीमियर लीग (WPL) से बाहर होने के बाद कहा कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही हमारे प्रमुख खिलाड़ियों को खोने से टीम संयोजन बिगड़ा। कप्तान और आस्ट्रेलिया (Australia) की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (Beth Mooney) पहले ही दिन चोटिल हो गई और उसके बाद वो बाकी मैच नहीं खेल सकी।
मिताली ने कहा, ‘हमारी टीम बहुत ही अच्छी थी, लेकिन नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे। हमने प्रमुख खिलाड़ियों को शुरू में ही खो दिया, जिस वजह से टीम का संयोजन बिगड़ गया। इसके बाद भी टीम ने जीत की ललक दिखाई।’ इधर अपने आखिरी मैच में यूपी वारियर्स (UP W) से हारकर गुजरात जाइंट्स बाहर हो गई।
वहीं हैंस ने कहा, ‘इतनी शानदार टीम के मुख्य कोच के रूप में मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा। हमने कठिन पल देखे लेकिन टीम ने अपना जुझारू प्रदर्शन किया। हम इस टूर्नामेंट से सकारात्मक चीजें लेकर जाएंगे।’
women’s premier league table: गुजरात सिर्फ दो मैच जीत सकी
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जाएंट्स (GG) का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा। टीम को कुल आठ मैचों में से सिर्फ दो मैच में जीत मिली, जबकि उसे छह मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही गुजरात जाएंट्स पॉइंट टेबल में 4 अंक और -2.220 नेट रनरेट के साथ सबसे नीचे यानी पांचवें नंबर पर रहे।
women’s premier league table: गुजरात को लीग के अपने आखिरी मैच में भी यूपी वॉरियर्ज के हाथों 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की टीम भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। टीम ने सात मैचों में सिर्फ दो जीत हासिल की और पांच में हार का सामना करना पड़ा। बेंगलोर कुल 4 अंक के साथ चौथे नंबर पर है।
1 thought on “women’s premier league table गुजरात और आर सी बी की टीम प्लेऑफ से बाहर,मिताली राज गुजरात जाएंट्स की मेंटोर ने अपनी टीम को लेकर क्या कहा? ”