VVS Laxman: 281 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया टीम की 16वी टेस्ट जीत का विजय रथ रोकने वाले Genius वीवीएस लक्ष्मण को जन्मदिन मुबारक। 

VVS Laxman: 1 नवंबर 1974 को आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में जन्मे   लक्ष्मण (Laxman)  बहुत ही पढ़े-लिखे परिवार से आते हैं। लक्ष्मण के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं। वह खुद ही  पढ़ाई में बहुत अच्छे थे। लक्ष्मण भी मेडिकल की पढ़ाई पढ़ रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने डॉक्टरी छोड़कर क्रिकेटर बनने का फैसला कर लिया। वेरी-वेरी स्पेशल बल्लेबाज लक्ष्मण भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भतीजे हैं। अपने शानदार करियर के बावजूद भी वह भारत (India) के लिए एक भी विश्वकप (World Cup) नहीं खेल पाए।

VVS Laxman: लक्ष्मण का इन्टरनैशनल मैच मे डैब्यू

VVS Laxman: 1996 में टेस्ट और साल 1998 में भारतीय टीम के लिए वनडे डेब्यू करने वाले लक्ष्मण ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया (AUS) के विरुद्द उन्हीं की धरती पर साल 2012 में खेला था। वीवीएस लक्ष्मण को भारत का सबसे भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप मे जाना जाता है। राहुल द्रविड़ के बाद वह भारतीय टीम (Indian Team) के कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।

यह भी देखें: World Cup मे सर्वाधिक विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज बने मोहम्मद शमी।  

VVS Laxman: वीवीएस का क्रिकेट करियर

VVS Laxman:
VVS Laxman:

साल 1992 में अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच (First Class Match) खेलने वाले वीवीएस (VVS) का करियर चमकते सूरज सा रहा। भारत (India) के लिए वीवीएस लक्ष्मण ने 134 टेस्ट में 45.97 की औसत के साथ और 17 शतकों के सहारे 8781 रन बनाए। वीवीएस लक्ष्मण ने भारत (Bharat) के लिए 86 वनडे मैच खेले, जहां पर 6 शतकों के सहारे 2338 रन उनके नाम रहे। वीवीएस लक्ष्मण ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 55 शतक लगाए है।   

VVS Laxman: ऑस्ट्रेलिया के विरुद्द लक्ष्मण की लाजवाब पारी

एक मैच ऐसा भी हुआ जिस मैच के बाद हर क्रिकेट प्रेमी को इस खिलाड़ी की काबिलियत समझ आ गई थी वो दिन था 11 मार्च 2001 का और जगह थी ईडन गार्डन, कोलकाता (Eden Garden, Kolkata)। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगातार 16 टेस्ट मैच जीत लिए थे और इस टेस्ट मे भी उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन का विशाल स्कोर बना दिया था। और इसका पीछा करते हुए भारतीय टीम की पहली पारी 171 रन पर ही सिमट गई। भारत (IND) की पहली पारी में 83 गेंद पर 12 चौकों सहित 59 रन बनाने वाले वीवीएस लक्ष्मण सबसे बड़े स्कोरर रहे।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग का शौक रखने वाले कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

VVS Laxman: भारत को फॉलोऑन मिला

VVS Laxman:
VVS Laxman:

भारत को बुरी तरह हराने के लिए कंगारू टीम (Kangaroo Team) के कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh ने भारत को फॉलोऑन दे दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहली पारी मे 274 रन की बढ़त मिल गई थी। इसके जवाब में जब दूसरी पारी मे जब सचिन आउट हुए थे,  उस समय टीम इंडिया (Team India) का स्कोर 3 विकेट खोकर 115 रन ही था। और भारतीय टीम अभी भी 169 रन से पीछे थी। टीम इंडिया की हार के नजदीक आते हुए नजर आ रही थी क्योंकि उस जमाने में सचिन के आउट होने का मतलब ही भारत की हार होता था।

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी 48 रन बनाकर आउट हो गए और टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 232 रन हो गया। यहां से वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ (VVS Laxman and Rahul Dravid) के बीच 376 रन की एक बहुत ही शानदार साझेदारी हुई। और दोनों ही भरोसेमंद खिलाड़ियों ने चौथे दिन के खेल मे पूरे 90 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए भारत का एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। वीवीएस लक्ष्मण ने 452 गेंद पर 44 चौकों की मदद से 281 रन की मैराथन पारी खेली।

VVS Laxman: भारत की जीत

राहुल द्रविड़ ने 353 गेंद पर 20 चौकों की मदद से शानदार 180 रन बनाए। भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर   657 रन बनाकर पारी घोषित की। इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 212 रन  पर ऑल आउट करते हुए 171 रन से यह मैच जीत लिया। और 16 मैच से चला आ रहा ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोक कर कंगारुओं का घमंड तोड़ दिया।

VVS Laxman: इयान चैपल ने लक्ष्मण को वेरी-वेरी स्पेशल नाम दिया

VVS Laxman:
VVS Laxman:

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने घातक गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 7 विकेट और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। लेकिन मैन ऑफ द मैच (Player Of The Match) का पुरस्कार वेरी-वेरी स्पेशल वीवीएस लक्ष्मण को दिया गया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इयान चैपल ने लक्ष्मण को वेरी-वेरी स्पेशल नाम दिया था। उस दौर में ऑस्ट्रेलिया को हराने का मतलब वर्ल्ड क्रिकेट में अपना डंका बजाना होता था। पूरा भारत इस जीत पर झूमा था।

1 thought on “VVS Laxman: 281 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया टीम की 16वी टेस्ट जीत का विजय रथ रोकने वाले Genius वीवीएस लक्ष्मण को जन्मदिन मुबारक। ”

Leave a Comment