Top Most Losses In Test Cricket: बांग्लादेश शामिल हुई 100 मुकाबले हारने वाली टीमों की लिस्ट में, इंग्लैंड टीम सबसे ऊपर पायदान पर

Top Most Losses In Test Cricket: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की श्रृंखला का दूसरा और आखरी मुकाबला सेंट लूसिया में खेला गया था। इस मैच में बांग्लादेश टीम को 10 विकेट के बड़े अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के साथ बांग्लादेश के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच हारने वाली 9वीं टीम बन गई है।

भारत के खिलाफ 2000 में पदार्पण करने वाली बांग्लादेश की टीम ने अभी तक क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में कुल 134 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे सिर्फ 16 ही मैच जीतने में कामयाब हासिल हुई है, वहीं 100 मैचों में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में किस टीम ने अभी तक कितने मैच हारे हैं-

यह भी पढ़ें: Akash Madhwal Biography, Wife, IPL, Net Worth  आईपीएल मे अपनी जगह को तलाशता यह युवा क्रिकेटर

Top Most Losses In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे अधिक मैच हारने वाली टीमें

इंग्लैंड – 316
ऑस्ट्रेलिया – 226
वेस्टइंडीज – 204
न्यूजीलैंड – 181
भारत – 173
साउथ अफ्रीका – 154
पाकिस्तान – 135
श्रीलंका – 115
बांग्लादेश – 100*
बात मुकाबले की करें तो मैच के चौथे दिन बांग्लादेश ने विंडीज के सामने जीत के लिए मात्र 13 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में जीत के हीरो काइल मेयर्स रहे जिन्होंने पहली पारी में 146 रन बनाकर वेस्टइंडीज को अहम बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं इस सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी ठोके जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

यह भी देखें: क्रिकेट लाइव मे अगर आप कुछ अच्छा खाते है तो नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

वेस्टइंडीज ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। बांग्लादेश को पहली पारी में 234 रनों पर ढेर कर विंडीज ने 408 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया था। पहली पारी के बाद मेजबान टीम 174 रन आगे थी। बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 186 रनों पर ही सिमट गई थी।

Leave a Comment