Tanmay Agrawal: हैदराबाद के 28 वर्षीय बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज दिन का खेल खत्म होने तक 160 गेंद पर 323 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 33 चौके और 21 छक्के लगाए जिससे हैदराबाद ने केवल 48 ओवरों में 529/1 का स्कोर बनाया। इसके अलावा तन्मय अग्रवाल प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। 119 गेंद पर तन्मय ने अपना दोहरा शतक पूरा किया।
Tanmay Agrawal ने इतिहास रचा

हैदराबाद के क्रिकेटर तन्मय अग्रवाल ने शुक्रवार, 26 जनवरी को सबसे तेज तिहरा शतक जड़कर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इतिहास रचा दिया। उन्होंने नेक्सजेन में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हैदराबाद के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी 2024 मैच (ग्रुप प्लेट) के दौरान 147 गेंद पर तिहरा शतक जड़ा। यह घरेलू क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक है।
Tanmay Agrawal ने साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा।

तन्मय ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरे शतक का दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर मार्को मराइस (South African cricketer Marco Marais) का रिकॉर्ड तोड़ा। मराइस ने साल 2017 में पूर्वी प्रांत के विरुद्द साउथ अफ्रीका के घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में बॉर्डर के लिए खेलते हुए महज 191 गेंद में तिहरा शतक लगाया था।
Tanmay Agrawal ने ईशान किशन को भी पीछे छोड़ दिया

हैदराबाद (Hyderabad) में जन्मे क्रिकेटर ने भारत (India) के प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास (First Class Cricket History) की एक पारी में सर्वाधिक 14 छक्के लगाने का ईशान किशन (Ishan Kishan) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। तन्मय ने अपनी पारी के दौरान कुल 21 छक्के जड़े। वहीं, तन्मय ने टीम के कप्तान राहुल सिंह (Rahul Singh) से साथ पहले विकेट के लिए सिर्फ 40.2 ओवर में 449 रन जोड़े, जिसमें राहुल ने सिर्फ 105 गेंद पर 185 रन बनाए।
अरुणाचल प्रदेश सिर्फ 172 रन पर ऑल आउट
इससे पहले, शुक्रवार (Friday) को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal) की टीम सिर्फ 172 रन पर ऑल आउट हो थी। हैदराबाद (Hyderabad) के लिए चामा मिलिंद और कार्तिकेय काक (Chama Milind and Karthikeya Kak) ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि अनुभवी टी नटराजन (T Natarajan) ने 53 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
1 thought on “Tanmay Agrawal ने लगाया तिहरा शतक, वो भी महज 147 गेंदों में, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इतिहास रचा गया।”