T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर पाकिस्तान टीम खेलेगी सेमी फाइनल न्यूज़ीलैंड के साथ।

T20 World Cup News: सार

T20 World Cup: साल 2022 के सेमीफाइनल के टीमें हमको मिल गई है न्यूजीलैंड, टीम इंडिया, इंग्लैंड और इसका सबसे बड़ा उलटफेर पाकिस्तान टीम पहुंची है।

T20 World Cup News

T20 World Cup News: विस्तार

पाकिस्तान टीम इस टूर्नामेंट में किस्मत और मेहनत के भरोसे पहुंची है। क्योंकि पाकिस्तान टीम की शुरुआत इस वर्ल्ड कप में बहुत ही कमजोर तरीके से हुई थी। उसका सुपर 12 में पहला मैच टीम इंडिया के साथ था। टीम इंडिया से पाकिस्तान मैच जीत ही रहा था, या यूं कहें कि जीता जीताया मैच आखिरी समय में वह हार गया, फिर उसके बाद दूसरा मैच पाकिस्तान टीम का जिंबाब्वे के साथ हुआ। जिसमें जिंबाब्वे की टीम ने 20 ओवर में 135 रन बनाए। लेकिन पाकिस्तान टीम का परफॉर्मेंस उस मैच में भी कमजोर नजर आया। और जिंबाब्वे से वह मैच 1 रन से हार गया।

आप पढ़ रहे है – T20 World Cup News  भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे मे और अधिक जानने के लिए यह भी पढ़े:- #1. सूर्यकुमार यादव  #2. दिनेश कार्तिक  #3. हार्दिक हिमांशु पांड्या (उपनाम- हैरी) #4. सचिन तेंदुलकर #5. माही-महेंद्र सिंह धोनी #6. इशांत शर्मा #7. उमेश यादव  #8. भुवनेश्वर कुमार #9. जसप्रीत बुमराह  #10. राहुल द्रविड़

लगातार दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम की बहुत आलोचना होने लगी।पाकिस्तान मैं ही अपनी टीम के खिलाफ सभी दिग्गज और तमाम क्रिकेट प्रेमी खड़े हो गए थे, कि टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं है, यह टीम किस लिए वहां गई है, और क्रिकेट जगत में खलबली मच गई थी, कि पाकिस्तान जैसी तगड़ी स्ट्रांग टीम क्या सुपर 12 में ही बाहर हो जाएगी। बहुत सारे एजेंडा चलने लगे, लेकिन आखिरकार पाकिस्तान टीम ने वह कर दिखाया जिसके लिए वह जानी जाती है, या यह कहें, कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की दुआओं का असर, कि मेहनत के साथ साथ उनको साथ मिला और लोगों की दुआओं का असर। चमत्कार हुआ।

T20 World Cup: पाकिस्तान टीम अपने लगातार तीनों मैच साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। जहां पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच 10 तारीख दिन गुरुवार को होने वाला है,और T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनलिस्ट में टॉप चार टीम पहुंच चुकी हैं। और क्रिकेट फैंस के लिए यह बड़ी खुशखबरी की बात है कि प्रत्येक मैच रोमांचक और भरपूर मनोरंजन का होने वाला है

यानी क्रिकेट फैंस को एंजॉय करने के लिए और अपनी अपनी टीम को मोटिवेट करने के लिए बहुत अच्छा समय है हम यही आशा करते हैं कि यह मैच बहुत ही रोमांचक और चौके छक्कों की बौछार के साथ और और क्रिकेट के कौशल्य मनोरंजन के साथ हमें देखने को मिले। इसी आशा के साथ हम इस लेख को समाप्त करते हैं क्रिकेट के रोचक जानकारियां के लिए पढ़ते रहिए cricketwisdom.in

Leave a Comment