T20 WC 2024 Rohit Sharma: Great भारत ने साउथ अफ्रीका को रौंदकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता, रोहित शर्मा ने चैंपियन बनने के बाद पहली बार बारबाडोस के मैदान पर लेटे हुए खुद की तस्वीर शेयर की,

T20 WC 2024 Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत (India) ने वो कमाल कर दिखाया जिसका करोड़ों भारतीयों को काफी लंबे समय से इंतजार था। भारत ने रोहित की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को हरा कर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया (India won the T20 World Cup 2024 title by defeating South Africa under the captaincy of Rohit) और 17 साल से चले आ रहे इस ट्रॉफी (Trophy) के सूखे को खत्म किया। रोहित ने भारत के चैंपियन बनने के बाद पहली बार अपनी तस्वीर शेयर की। (Rohit shared his picture for the first time after becoming India’s champion)

T20 WC 2024 Rohit Sharma: भारत ने साउथ अफ्रीका को मात देकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता

T20 WC 2024 Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Indian Team) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। बारबाडोस में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दी और ये खिताब अपने नाम किया।

यह भी देखें: T20 World Cup 2024 Virat Kohli: लो भाई हो गई भविष्‍यवाणी, T20 World Cup 2024 फाइनल मैच मे विराट शतक भी जड़ेगे और भारत जीतेगा ट्रॉफी’ आखिर किसने की भविष्‍यवाणी?

T20 WC 2024 Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने शेयर की अपनी तस्वीर

भारत के चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रॉफी के साथ तस्वीरें शेयर कर रहे है। इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी जुड़ गया हैं, जिन्होंने भारत के टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीतने के बाद पहली बार अपनी तस्वीर साझा की।

T20 WC 2024 Rohit Sharma: Rohit Sharma ने बारबाडोस के मैदान पर लेटे हुए खुद की तस्वीर शेयर की

दरअसल, टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के करीब 24 घंटे बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी वो वाली तस्वीर शेयर की जिसमें वह मैदान पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। रोहित ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि फिलहाल उनके पास अपनी फीलिंग्स को शेयर करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं, लेकिन वह जल्द ही सबके साथ अपनी भावना शेयर करेंगे। फिलहाल वह अपने सपने के साकार होने का आनंद ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग मे रुचि रखने वाले लोग कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

T20 WC 2024 Rohit Sharma: Rohit Sharma ने कहा- मै सपने का आनंद ले रहा हूं।

T20 WC 2024 Rohit Sharma:
T20 WC 2024 Rohit Sharma:

रोहित ने लिखा कि यह तस्वीर इस बात का प्रतीक है कि मैं अभी कैसा महसूस कर रहा हूं। मेरे पास बहुत सारे शब्द हैं, लेकिन मैं सही शब्द नहीं ढूंढ पा रहा हूं कि कल का दिन मेरे लिए क्या मायने रखता है, लेकिन मैं ऐसा करूंगा और मैं उन्हें शेयर करूंगा। अभी मैं एक बिलियन लोगों के लिए साकार हुए सपने का आनंद ले रहा हूं।

T20 WC 2024 Rohit Sharma: रोहित शर्मा 2021 मे भारतीय टीम के कप्तान बनें

यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की कमान 2021 में संभाली थी। उस वक्त राहुल द्रविड़ बतौर हेड कोच टीम इंडिया के साथ जुड़े (Took command of the Indian team in 2021. At that time Rahul Dravid joined Team India as head coach) थे। इन दोनों की अगुवाई में भारत ने साल 2022 में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन इंग्लैंड (England) ने भारत (IND) को 10 विकेट से मात देकर उसके सारे अरमानों को तोड़ दिया था।

वहीं, अब रोहित शर्मा की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने 17 साल के टी20 विश्व कप के सूखे को खत्म किया। इससे पहले साल 2007 में धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया (Earlier in the year 2007, under the captaincy of Dhoni, India won the T20 World Cup title) था।

Leave a Comment