Suyash Sharma कोविड-19 मे गुरु का निधन, कैंसर से पीड़ित पिता, जुनून फिर भी नहीं छूटा क्रिकेट का।   

Suyash Sharma  के बेहतरीन खेल ने आज सबकी जुबान पर उनका नाम ला दिया है। जैसी की सभी की कहानी होती है कि सफलता ऐसे ही नहीं मिल जाती है। उस सफलता के पीछे उसके संघर्ष की लंबी कहानी छुपी रहती है।

Suyash Sharma आईपीएल 2023 मे केकेआर की टीम में

Suyash Sharma
Suyash Sharma

आईपीएल 2023 में सुयश शर्मा (Suyash Sharma) केकेआर (KKR) टीम का हिस्सा है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बेहतरीन जीत दर्ज की थी उनकी टीम के तीन  प्रमुख स्पिन गेंदबाजों का इस मैच में अहम योगदान रहा था सुनील नारायण (Sunil Narayan) ने 2  विकेट , वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट लिए, तो वहीं पर युवा गेंदबाज सुयश शर्मा ने 3 विकेट लिए थे। अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से केकेआर (KKR) ने इस मैच को बेहद ही आसानी से जीत लिया, युवा इम्पैक्ट खिलाड़ी सुयश शर्मा का संघर्ष बहुत ही दर्द भरा रहा है उनके पिताजी कैंसर के मरीज हैं।

यह भी पढ़ें: Anrich Nortje IPL जानिए कैसे 1 स्पीड का Strong गेंदबाज आईपीएल की टीम मे खेलकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है?

Suyash Sharma का आईपीएल में पहला मैच

Suyash Sharma
Suyash Sharma

सुयश शर्मा ने कोलकाता (Kolkata) की टीम के लिए अपना यह पहला मैच खेला उन्होंने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया। सुयश शर्मा पूर्वी दिल्ली (Purvi Delhi) के भजनपुरा (Bhajanpura) इलाके में रहते हैं उनकी उम्र अभी केवल 19 वर्ष की है सुयश को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने उनके बेस प्राइज़ सिर्फ 20 लाख रुपए में खरीदा था।

Suyash Sharma के कोच सुरेश बत्रा

दिल्ली क्रिकेट टीम (Delhi Cricket Team) के कोच रणधीर सिंह (Randhir) ने पीटीआई (PTI) से बातचीत कर सुयेश शर्मा के संघर्ष के बारे में बताया उन्होंने कहा कि सुयश के लिए क्रिकेट में आना इतना सरल नहीं रहा।  वह दिल्ली क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर सुरेश बत्रा (Suresh Batra) से ट्रेनिंग लेता था और उनके क्लब के लिए खेलता भी था  लेकिन सुरेश जी मौत कोविड -19 की वजह से हो गई। और सुरेश जी को हमने कॉविड 19 में खो दिया।

Suyash Sharma
Suyash Sharma

 रणधीर सिंह ने आगे कहा, “कोच के निधन के बाद सुयश टूट गया था वह मेरे से ट्रेनिंग लेना चाहता था मैंने उसे रन स्टार क्लब (Run Star Club) में खेलने का मौका दिया, कुछ समय तक वह काफी परेशान था क्योंकि यह बात सभी जानते हैं कि दिल्ली क्रिकेट में कितनी राजनीति चलती रहती है सुयश को भी यह सब पता था, लेकिन उसने कभी भी इन सब बातों से हार नहीं मानी।

यह भी देखें: क्रिकेट के अलावा कुकिंग के शौकीन लोग नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Suyash Sharma के पिता को कैंसर

रणधीर सिंह ने आगे बताया कि क्रिकेट में उनका कोई भी गॉडफादर (God Father) नहीं है उनके पिता कैंसर से पीड़ित है इन तमाम परेशानियों के बावजूद उसने अपने पैशन को फॉलो किया और क्रिकेट का जुनून नहीं छोड़ा था  मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के टैलेंट स्काउट मैनेजर राहुल सिंघवी ने सुयश की बहुत मदद की थी उन्होंने उसके पिता का इलाज भी कराया था ।

Suyash Sharma
Suyash Sharma

इंडियन टीम के भूतपूर्व सीमर पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने बताया कि सुयश लेग ब्रेक (Leg Break) और गूगली गेंद (Gugli Gend) दोनों ही एक एक्शन से कर सकता है वह सचमुच बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी है अगर वाकई मे  उसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो वह टी20 क्रिकेट में बहुत ही असरदार साबित हो सकता है।

Leave a Comment