SRH Vs RR: Shahbaz Ahmad को किसके कहने पर इंपैक्ट प्लेयर के लिए चुना गया, राजस्थान को रौंदकर हैदराबाद ने IPL 2024 फाइनल में किया प्रवेश.

SRH Vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद (Sun Raisers Hyderabad) की टीम ने आईपीएल 2024 के फाइनल (IPL 2024 Final) में प्रवेश कर लिया है। 24 मई को क्वालिफायर-2 मैच (Qualifier-2 match) में हैदराबाद (Hyderabad) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 36 रनों से मात देते हुए अपना फाइनल का टिकट कटाया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है। फाइनल में एंट्री करने के बाद हैदराबाद की टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pent Cummins) काफी खुश नजर आए।

SRH Vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराया

SRH Vs RR: पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 24 मई को खेले गए क्वालीफायर-2 मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 36 रनों से धूल चटाई और इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के रियल हीरो उनके इंपैक्ट प्लेयर शाहबाज अहमद (The real hero of Sunrisers Hyderabad’s victory is their impact player Shahbaz Ahmed) रहे, जिन्होंने बल्ले से 18 रन की अहम पारी खेली और इसके बाद गेंद से कहर बरपाते हुए तीन विकेट चटकाए।

यह भी देखें: SRH Vs RR Qualifier-2: IPL 2024 के क्वालीफायर-2 मे आज हैदराबाद और राजस्थान की टक्कर, दोनों टीम के प्रमुख 5 बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर सभी की नजर होगी   

SRH Vs RR: हेड कोच का प्लान SRH के आया काम

इस मैच में मिली जीत के बाद पैट कमिंस ने बताया कि उनके शाहबाज अहमद को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर चुनने का फैसला टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी (Team head coach Daniel Vettori) का था। पैट कमिंस ने कहा कि डैन विटोरी, बाएं हाथ के स्पिनर, और जितना हो उतने बाएं हाथ के स्पिनर चाहते थे।

यह भी पढ़ें: अगर आप क्रिकेट के साथ- साथ कुकिंग का भी शौक रखते है तो कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

SRH Vs RR: पैट कमिंस ने कहा- सीजन की शुरुआत में फाइनल का लक्ष्य

पैट कमिंस ने आगे कहा कि हमारे लड़के पूरे सीजन शानदार रहे हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं, टीम में एक शानदार उत्साह है और सीजन की शुरुआत में फाइनल का लक्ष्य था और हमने इसे हासिल किया। हम जानते थे कि हमारी ताकत हमारी बल्लेबाजी है और हम इस टीम में मौजूद अनुभव को कम नहीं आंकेंगे, भुवी, नट्टू और उनादकट का होना एक सपना है, जिससे मेरा काम आसान हो जाता है।

SRH Vs RR: पैट कमिंस ने जीत के बाद अभिषेक शर्मा की जमकर की तारीफ

SRH Vs RR:
SRH Vs RR:

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 (Abhishek Sharma IPL  2024) में बल्ले से धमाल मचाते हुए तो नजर आए ही, लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसे देखकर कप्तान पैट कमिंस भी हैरान रह गए।

पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा कि ये एक आश्चर्य की बात थी, दाएं हाथ के कुछ बल्लेबाजों ने उनमें से एक को आउट करने की कोशिश की और उन्होंने सुंदर गेंदबाजी की और उन दोनों ने बीच के ओवरों में अपनी गेंदबाजी से जीत हासिल की।

170 रन का पीछा करना कठिन था और अगर हमें कुछ विकेट मिल जाते तो हमें पता था कि हमारे पास मौका है। मैं कभी भी हर हफ्ते अलग-अलग पिच और परिस्थितियों पर काम करने का दिखावा नहीं करूंगा। यह पूरी फ्रेंचाइजी के लिए है, शायद उनमें से 60 या 70 लोगों ने इसमें अपना दिल और आत्मा लगा दी और उम्मीद है कि एक और बचेगा।

Leave a Comment