SRH Vs KKR Ipl 2022 सनराइजर्स हैदराबाद की केकेआऱ पर Huge Victory, अय्यर एंड कंपनी को 7 विकेट से दी मात

SRH Vs KKR Ipl 2022 मे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शुरुआती मैचों में हार के बाद अच्छी वापसी की है आईपीएल 2022 में आज सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से मात देकर जीत की हैट्रिक लगाई.

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया आखिरी ओवरों में आंद्रे रसेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट खोकर 175 रन बनाये. आंद्रे रसेल 25 गेंद में चार छक्कों और चार चौकों की मदद से उनचास रन बनाकर नाबाद रहे. नीतिश राणा ने 54 रन 36 गेंद में बनाये.

यह भी पढ़ें : विराट ने ऐसा क्या किया बेटी और बीवी के साथ

SRH Vs KKR Ipl 2022 आज जीत की हैट्रिक

हैदराबाद की टीम आज जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरी थी आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने हैदराबाद के खिलाफ अभी तक 14 मुकाबले जीते हैं. राहुल त्रिपाठी (71) और ऐडन मार्कराम (68) के अर्धशतक की बदौलत हैदराबाद ने सात विकेट से मैच जीता.

इसके साथ सनराइजर्स ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरा मैच अपने नाम किया. हैदराबाद ने 3 विकेट खोकर 176 रन 17.5 ओवर में बनाए.

हैदराबाद आठवें से सातवें स्थान पर

जीत की हैट्रिक लगाकर हैदराबाद आठवें से सातवें स्थान पर पहुंच गई है वहीं केकेआर की टीम दूसरे स्थान से चौथे स्थान पर खिसक गई है ।

Leave a Comment