Sachin Tendulkar Statue Great मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का 1 स्टैच्यू वानखेड़े स्टेडियम में लगेगा, वनडे वर्ल्ड कप मे होगा अनावरण, तेंदुलकर ने इसी मैदान पर खेला था अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच

Sachin Tendulkar Statue : अभी हाल ही मे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन(Mumbai Cricket Association) ने एक बड़ा फैसला लिया है। एसोसिएशन मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का स्टैच्यू (Statue) लगाने जा रहा है। सचिन 24 अप्रैल को 50 साल के होने जा रहे है। साथ ही इसी साल नवंबर में उनको रिटायर हुए 10 साल भी हो जाएंगे। नवंबर 2013 में वानखेड़े स्टेडियम में सचिन ने वेस्टइंडीज (West Indies) के विरुद्द अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच (Inter National Match) खेला था।

Sachin Tendulkar Statue
Sachin Tendulkar Statue

यह भी पढ़ें:Rajvardhan Hangargekar इंडिया के लिए भविष्य का उभरता हुआ 1 New आल राउंडर

Sachin Tendulkar Statue: MCA वानखेड़े में मास्टर ब्लास्टर का स्वर्ण जयंती साल मना रहा है, और सचिन का स्टैच्यू उस  सेलिब्रेशन का एक हिस्सा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टैच्यू का अनावरण साल 2023 के ICC वर्ल्ड कप (ICC World Cup) के दौरान किया जाएगा। इसे MCA लाउंज के बाहर प्लेटफॉर्म पर लगाया जाएगा।

Sachin Tendulkar Statue मे सचिन की सहमति

Sachin Tendulkar Statue
Sachin Tendulkar Statue

इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) के मुताबिक, MCA अध्यक्ष अमोल काले (Amol Kale) ने कहा कि वानखेड़े स्टेडियम में पहली बार किसी का स्टैच्यू लगेगा। स्टैच्यू सचिन का क्रिकेट में उनके अहम योगदान की याद दिलाएगा। वे भारत रत्न है। मैंने उनसे करीब तीन हफ्ते पहले बात की थी और उनकी इजाजत मिल गई थी।

Sachin Tendulkar Statue को इसी स्टेडियम में कोच ने फटकार लगाई थी

Sachin Tendulkar Statue
Sachin Tendulkar Statue

Sachin Tendulkar: स्टैच्यू बनने पर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि, मुझे बहुत खुशी हो रही है। 1998 में वानखेड़े में यह सब शुरू हुआ। यहीं मैंने अपना पहला रणजी मैच खेला। मेरे प्रोफेशनल प्लेयर बनने से पहले यहीं पर मेरे  कोच आचरेकर सर ने मुझे फटकार लगाई थी और उसके बाद से मैं एक सीरियस क्रिकेटर बन गया। ये मेरे लिए बहुत खास जगह है इस जगह से मेरी बहुत ही खास यादें जुड़ी हुई हैं। मेरे लिए वानखेड़े स्टेडियम में मेरा स्टैच्यू बनना बहुत ही खुशनसीबी की बात है।

यह भी देखें: क्रिकेट के साथ अगर आप कुकिंग का शौक रखते है तो नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

भारत ने जीता था वनडे वर्ल्ड कप वानखेड़े स्टेडियम में

2011 वनडे वर्ल्ड कप (2011 One Day World Cup) का फाइनल (Final) मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला गया था। यहां भारत (Bharat) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को हरा कर कई मिथक तोड़े थे। भारत (Bharat) पहली ऐसी मेजबान टीम बनी थी, जिसने वर्ल्ड कप जीता था। इससे पहले किसी भी  टीम ने अपनी जमीन पर वर्ल्ड कप नहीं जीता था। सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हुआ था।

दूसरी बार क्रिकेटर का स्टैच्यू लगेगा भारत में

Sachin Tendulkar Statue : सचिन भारत (Bharat) के दूसरे क्रिकेटर होंगे जिनका स्टैच्यू लगेगा। अब तक सिर्फ पूर्व भारतीय कप्तान कर्नल सीके नायडू (CK Naydu) की तीन अलग-अलग जगह स्टैच्यू लगा है। इसमें वे इंदौर (Indore ) का होल्कर स्टेडियम, (Holkar Stadium) नागपुर का विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) स्टेडियम और आंध्र में VCDA स्टेडियम शामिल है।

 चिन्नास्वामी स्टेडियम मे एक दीवार राहुल द्रविड़ के नाम  

भारत के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के नाम से भी बैंगलोर (Banglore) के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर एक दीवार है जिस पर तीन शब्द कमिटमेंट, क्लास और कंसिसटेंसी लिखे हैं। ये तीनों शब्द राहुल द्रविड़ की पर्सनाल्टी को बखूबी बयां करते हैं।

Leave a Comment