SA Vs IND Series: साउथ अफ्रीका (South Africa) ने अपने एक्स अकाउंट पर इस टीम की घोषणा करते हुए बताया कि टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) और कगिसो रबाडा को व्हाइट बॉल क्रिकेट से आराम दिया गया है ताकि वह टेस्ट में शानदार वापसी कर सके। वहीं एडन मार्करम (Aiden Markram) को टी-20 और वनडे दोनों के लिए ही टीम की कमान सौंपी गई हैं।
SA Vs IND Series: भारत (India) के विरुद्द सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका (SA) की टी-20, वनडे और टेस्ट टीम का एलान हो गया है। यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि 10 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका (IND Vs SA) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) की शुरुआत होगी। दोनों ही टीमों के बीच आखिरी सीरीज टेस्ट सीरीज रहेगी, जिसका समापन 7 जनवरी 2024 को होगा।
SA Vs IND Series: भारत के विरुद्द South Africa टीम का हुआ ऐलान
![SA Vs IND Series](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2023/12/India-tour-of-South-Africa-2023-24-copy-1024x534.png)
दरअसल, मार्को जॉनसन, लुंगी एनगिडी और गेराल्ड कोएत्जी को पहले दो टी-20 मैचों के लिए चुना गया है। हालांकि, ये दोनों ही प्लेयर आखिरी मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और सीधा टेस्ट में वापसी करेंगे।
SA Vs IND Series: साउथ अफ्रीका की T20 टीम-
एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहले और दूसरे T20I), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन (पहला और दूसरा T20I), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20ई), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्
![SA Vs IND Series](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2023/12/India-Tour-Of-South-Africa-2023-24-Squad-Date-Time-Venue-Schedule-Fixtures-Live-Telecast-And-Streaming-Details-1000x630-copy.png)
SA Vs IND Series: साउथ अफ्रीका की ODI टीम इस प्रकार-
एडन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन। काइल वेरिन और लिज़ाद विलियम्स
SA Vs IND Series: साउथ अफ्रीका की Test टीम इस प्रकार-
टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन
1 thought on “SA Vs IND Series: भारत के साथ होने वाली सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम की घोषणा, Temba Bavuma टेस्ट कप्तान; वनडे मे बना नया कप्तान”