Rishabh Pant Updates: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पंत का खेलना मुश्किल, ये खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस

Rishabh Pant Updates: ऋषभ पंत दोबारा क्रिकेट के मैदान पर कब लौटेंगे इस बारे में कहना अभी  मुश्किल है लेकिन इतना तो तय माना जा रहा है कि वह आने वाले समय की आगामी बॉर्डर-गावास्कर ट्रॉफी में टीम के साथ जुड़ नहीं पाएंगे जिसकी शुरुआत 9 फरवरी से होनी है।

भीषण कार दुर्घटना के बाद अब सभी क्रिकेट प्रेमी इस बात को लेकर चिंतित है कि अब ऋषभ पंत कब तक पूरी तरह से फिट होकर मैदान में लौटंगे इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन सूत्रों की मानें तो वह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्द होने वाली आगामी चार टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

पंत घुटने और टखने में कई लिगामेंट टीयर (लिगामेंट फटना) के कारण निश्चित रूप से काफी समय तक मेदान से बाहर रहेंगे और यह समय दो से छह महीने के बीच हो सकता है जो लिगामेंट टीयर के ग्रेड पर निर्भर करता है।

इसका कितना इलाज मे सही समय के हिसाब से आँकलन करके फिर उसे सबके सामने मीडिया मे बी सी सी आई के द्वारा ही सबको बताया जा सकेगा। हालांकि यह सही है कि अभी तक का डॉक्टर के द्वारा जो उसका परीक्षण किया है उसके द्वारा यह अंदाज लगाया जा रहा है कि पंत काम से काम 6 माह तक मेदान से दूर रह सकते है।   

rishabh pant delhi capitals

बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने कहा, ‘अभी इन्हे काफी सूजन है जिससे उनके टखने और घुटने का एमआरआइ अभी किया जाना बाकी है। एक बार यदि वह यात्रा के लिए फिट हो जाएगा तो वह मुंबई आएगा जहां वह बी सी सी आई के बोर्ड के पैनल में शामिल डाक्टर दिनशा पारदीवाला की नजर मे उनकी देखरेख मे पंत का सही इलाज होगा।

इनकी अनुपस्थिति में आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Bordar Gawaskar Trafi) के लिए नई चयन समीति के सामने सबसे बड़ी चुनौती पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर दो विकेटकीपर का चयन करना होगा।

9 फरवरी से नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्द टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। इससे पहले रिप्लेसमेंट के तौर पर केएल भरत भारत ए के विकेटकीपर उपेंद्र यादव और व्हाइट गेंद क्रिकेट में अपनी धूम मचाने वाले इशान किशन के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा।

हालांकि ईशान ने अभी दोहरा शतक लगा कर सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है लेकिन हम भरत जैसे विकेटकीपर को नजर अंदाज नहीं कर सकती है ऐसे मे यह सिलेक्टर के लिए भी बड़ी चुनोती वाला यह काम होने वाला है।   

अगर हम इन तीन नाम की बात करे तो हमे इन नामों में केएस भरत का पलड़ा भारी नजर आता है, क्योंकि बीते कुछ दौरों में वह अतिरिक्त विकेटकीपर के तौर पर टीम के साथ मौजूद थे। नागपुर टेस्ट में इनका डेब्यू हो सकता है। यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि पंत का टेस्ट करियर अभी तक काफी ही शानदार रहा है और इनका ऑस्ट्रेलिया के विरुद्द न खेल पाना टीम इंडिया के लिए  बहुत ही बुरी खबर है।

टेस्ट क्रिकेट की अगर हम बात करें तो पंत के नाम पर 33 टेस्ट मैच की 55 इनिंग में 43.67 की औसत और 73.61 के स्ट्राइक रेट से 2,271 रन बनाए हैं। इन्होंने उस दौरान 5 शतक और 11 हाफ शतक लगाए हैं।सब यह बात समझते है की पंत का टेस्ट मे बल्ला अच्छा चलता है।

हालांकि हम इस बात को तो मानते है कि पंत का कार एक्सीडेंट इनके लिए जितना नुकसानदायक है उससे ज्यादा टीम इंडिया के लिए घातक है। क्योंकि टेस्ट मे पंत का बल्ला अच्छा चलता है जितना कि टी 20 और एकदिवसीय मैच मे वो असफल हो रहे है। हालांकि हमे यही उम्मीद है कि पंत जल्द ही टीक होकर एक बार फिर से मेदान पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगे।

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे मे और अधिक जानने के लिए यह भी पढ़े:– #1. सूर्यकुमार यादव  #2. दिनेश कार्तिक  #3. हार्दिक हिमांशु पांड्या (उपनाम- हैरी) #4. सचिन तेंदुलकर #5. माही-महेंद्र सिंह धोनी #6. इशांत शर्मा #7. उमेश यादव  #8. भुवनेश्वर कुमार #9. जसप्रीत बुमराह  #10. राहुल द्रविड़    

Leave a Comment