Rishabh Pant Knee Surgery: ऋषभ पंत के घुटने का हुआ ऑपरेशन, मुंबई से भारतीय क्रिकेटर पर अपडेट

Rishabh Pant Knee Surgery: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर 2022 की सुबह एक भयंकर रोड एक्सीडेंट मे चोटिल हो गए थे। इस भयानक हादसे के बाद इनके घुटने, सिर और पीठ में बहुत ही गंभीर चोटे आई थीं। दिल्ली-देहरादून (Delhi –Dehradun) रोड स्थित सक्षम हॉस्पिटल (Saksham Hospital) में शुरुआती ईलाज के बाद पंत (Pant) को देहरादून (Dehradun) मैक्स शिफ्ट कर दिया गया था।

वहां पर वह 4 जनवरी 2023 तक रहे इसके बाद फिर इन्हे एयरलिफ्ट (Airlift) करके मुंबई (Mumbai ) ले जाया गया, वहां से शनिवार 7 जनवरी को इनके घुटने का  सफल ऑपरेशन होने की पूरी जानकारी सामने आई।

एएनआई (ANI) से मिली जानकारी के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant0 के घुटने का ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। एएनआई  (ANI) ने अपने ट्वीट में लिखा कि, शुक्रवार 6 जनवरी को मुंबई  (Mumbai)  के कोकिला बेन अस्पताल (Kokila Ben) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के घुटने का सफल ऑपरेशन हुआ।

इन्हें हालांकि अभी मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया और वह काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं। आपको बता दें कि, बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से 4 जनवरी को जानकारी दी गई थी कि पंत (Pant) को एयरलिफ्ट (Airlift) कर मुंबई (Mumbai) के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल(Kokila Ben Dhirubhai Ambani Hospital) ले जाया गया है।

जानें पंत के ऑपरेशन का पूरा अपडेट

एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि, अंधेरी वेस्ट स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल (Kokila Ben Dhirubhai Ambani Hospital) में पंत (Pant) का ऑपरेशन किया गया। डॉ. दिनशॉ पार्दीवाला (Dinshaw Pardiwala) ने पंत (Pant) का ऑपरेशन किया। शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे डॉ. पार्दीवाला (Pardiwala) और इनकी टीम ने पंत (Pant) का ऑपरेशन किया जो करीब दो से तीन घंटे तक चला।

रिपोर्ट कहा गया है कि, अस्पताल इनकी प्रगति के बारे में मरीज की निजता के कारण कोई पुष्टि नहीं करेगा और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ही इस संदर्भ में बयान जारी करेगा। पंत (Pant) को बुधवार को एयरलिफ्ट (Airlift) कर देहरादून (Dehradun) से मुम्बई (Mumbai) लाया गया था। वहाँ पर कुछ शुरुआती स्वास्थ्य चेक अप के बाद शुक्रवार को पंत (Pant) की सर्जरी की गई।

यह भी पढ़े – Rishabh Pant Updates: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पंत का खेलना मुश्किल, ये खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस

Rishabh Pant Knee Surgery के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से रहेंगे बाहर पंत

पंत की चोट को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि, अब ऑस्ट्रेलिया के विरुद्द फरवरी-मार्च में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और उसके बाद भारतीय टी 20 लीग आईपीएल (IPL ) के 16वें सीजन  में इनका खेलना मुश्किल है। फिलहाल सभी का फोकस अभी इनके सही होने पर है ना कि इस पर कि वह कब तक वापसी करेंगे। बीसीसीआई (BCCI ) द्वारा इनके इलाज का अब पूरा ध्यान रखा जा रहा है और मेडिकल टीम भी इनकी हेल्थ पर लगातार नजर रखे हुए है। उम्मीद यही हैं कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप World Cup ) से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) पूरी तरह ठीक हो जाएं, निश्चित ही टीम मैनेजमेंट और बोर्ड की भी इसी बात पर नजर होगी।

सूत्रों के मुताबिक, लिगामेंट फटने के कारण पंत की सर्जरी हुई थी, जो अंतत: सफल रही और क्रिकेटर अच्छी तरह से रिकवर कर रहा है। सूत्र ने कहा, “ऋषभ पंत की कल घुटने की सर्जरी हुई। यह सफल रही। यह 3-4 घंटे की लंबी प्रक्रिया थी। वह ठीक हो रहे हैं।”

मुंबई (Mumbai) के कोकिलाबेन अस्पताल में स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक्स के निदेशक डॉ. दिनशॉ पर्दीवाला के नेतृत्व वाली डॉक्टरों की एक टीम ऋषभ पंत की जांच कर रही है, वो उनपर निगरानी बनाए हुए है। सर्जरी के बाद पंत को अब लिगामेंट टियर के लिए अगली प्रक्रिया से गुजरना होगा। पंत को लगी चोटें गंभीर थीं  उनके शरीर के कई हिस्से प्रभावित हुए थे,  उन्हें अभी पूरी तरह से ठीक होने में कुछ और महीने लगेंगे।

बीसीसीआई (BCCI) ने हादसे वाले दिन 30 दिसंबर को एक बयान में कहा था कि वह पंत और इनके परिवार को इस दर्दनाक दौर से बाहर निकालने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगा। पंत के साथ यह हादसा तब हुआ जब वह दिल्ली से अपने घर जा रहे थे,

इनकी कार राजमार्ग पर लगभग सुबह 5:30 बजे एक डिवाइडर से टकरा कर गलत दिशा में जा गिरी।  उसके थोड़ी देर बाद कार पूरी तरह से जल गई थी, कुछ स्थानीय लोगों और हरियाणा के एक बस ड्राइवर और कंडक्टर ने इनकी बहुत मदद की। दुनिया भर के क्रिकेटरों, प्रशंसकों और नागरिकों की उम्मीदें और प्रार्थनाएं पंत के शीघ्र स्वस्थ होने के साथ हैं।

Leave a Comment