Rinku Singh Father: Rinku Singh का क्रिकेट मे करिअर बनने के बाद भी उनके पिता ने मेहनत करना क्यों नहीं छोड़ा?  

Rinku Singh Father: भारतीय टीम (Indian Team) के बेहतरीन फिनिशर रिंकू सिंह के पिता का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया (video social media) पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में रिंकू के पिता अपना पुराना काम करते हुए नजर आ रहे हैं। रिंकू सिंह के पिता बीच बाजार भरी भीड़ में सिलेंडर सप्लाई (Cylinder Supply) करते हुए नजर आ रहे हैं। रिंकू के पिता की यह मेहनत सबको खूब पसंद आ रही है। इंसान कितना भी बड़ा बन जाए उसे अपनी जड़े नहीं भूलनी चाहिए। ऐसा ही एक किस्सा भारतीय टीम के प्लेयर के परिवार संग देखने को मिला है। फैंस ने इस वीडियो को काफी पसंद किया है और इस पर अपना प्यार बरसाया है।

यह भी देखें: AUS Vs WI T20 Series के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की हुई घोषणा, इस सीरीज मे Pat Cummins कप्तानी नहीं करेगे।   

Rinku Singh Father: सिलेंडर कर रहे सप्लाई

Rinku Singh Father: दरअसल रिंकू सिंह के पिता बीच बाजार भरी भीड़ में सिलेंडर सप्लाई करते हुए नजर आ रहे हैं। रिंकू के पिता अपनी सिंलेंडर सप्लाई करने वाली ऑटो का पिछला दरवाजा बंद कर रहे हैं, जिसमें बहुत सारे सिलेंडर पड़े हुए नजर आ रहे हैं। अब रिंकू के पिता की यह मेहनत सबको खूब पसंद आ रही है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग का शौक रखने वाले लोग कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Rinku Singh Father: यूजर्स को पसंद आ रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा है कि बेटा क्रिकेट टीम में खेल रहा है। इसके बाद भी पिता अपनी कमाई कर रहे हैं, जो कि बहुत ही खुददार आदमी हैं। दरअसल क्रिकेटर बेटे के लाखों रुपये कमाने के बाद भी उसके पिता मजदूरी का काम कर रहे हैं यह एक बहुत ही बड़ी बात है, और शायद इसी वजह से इस खबर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। हालांकि कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को पोस्ट करने पर अपनी नाराजगी भी दिखाई है कि लोग पैसों के आधार पर एक-दूसरे का आंकलन करने लगे हैं।

https://youtu.be/ByGefO0YzAw

Rinku Singh Father: टेस्ट में रिंकू हुए शर्मासार

Rinku Singh Father:
Rinku Singh Father:

अब अगर यहाँ पर रिंकू (Rinku) की बात की जाए तो वह इन दिनों इंग्लैंड ए (England A) के विरुद्द खेले जाने वाले दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में भाग ले रहे हैं। हालांकि इस टेस्ट में रिंकू अपना पुराना जलवा दिखाने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। बीसीसीआई (BCCI) ने रिंकू सिंह को आखिरी मिनट पर दूसरे टेस्ट के लिए भारत-ए टीम (India A Team) में शामिल किया था।  

Leave a Comment