Republic Day 2024: 26 जनवरी को पूरा देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। इस खास दिन का पूरे देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इतिहास में गणतंत्र दिवस के दिन क्रिकेट जगत में कई ऐसे कारनामे देखने को मिले जिससे लोगों ने खिलाड़ियों को सलाम ठोका। आइए जानते हैं उन क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने फौजी की वर्दी पहनकर तिरंगे को सलाम ठोका।
Republic Day 2024: इस गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर हम उन दिग्गजों के बारे में बात करेंगे जो ना सिर्फ खेल में, बल्कि सेना की वर्दी पहनकर हाथ में बंदूक थामे तिंरगे को सलाम ठोकते हुए नजर आए।
Republic Day 2024: Team India के वो क्रिकेटर्स, जिन्होंने फौजी की वर्दी पहनकर की देश की सेवा
दरअसल, भारतीय टीम (Indian Team) के ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो भारतीय सेना (Indian Army) से जुड़े हैं, जिनमें टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ( M S Dhoni) का नाम शामिल हैं। इन क्रिकेटर्स ने सेना की वर्दी पहनकर जोश से तिरंगे को सलाम ठोका।
Republic Day 2024: 1. लेफ्टिनेंट कर्नल हेमू

लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज लेफ्टिनेंट कर्नल हेमू अधिकारी (Lieutenant Colonel Hemu Adhikari) का नाम शामिल हैं, जिनका टेस्ट करियर दूसरे विश्व वॉर (World War) के चलते देर से शुरू हुआ। 29 साल की उम्र मे उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की। हेमू अधिकारी के बल्ले से 21 टेस्ट मैच की 36 पारियों में 872 रन निकले। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने वाले हेमू पहले भारतीय बल्लेबाज भी थे।
Republic Day 2024: 2. कपिल देव

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का नाम, जिनका नाम प्रादेशिक सेना से जुड़ने के बाद पहली बार साल 2008 में सामने आया था। सेना ने कपिल को एक आइकन के रूप में उभारा और उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से नवाजा गया। भारत को पहला विश्व कप (World Cup) जिताने वाले कपिल देव ने सेना की वर्दी पहनकर देश की सेवा की और तिरंगे को सलाम ठोककर हर किसी का दिल जीता।
Republic Day 2024: 3. सीके नायुडू

लिस्ट में तीसरे नंबर पर है भारत के पहले कप्तान सीके नायुडू (C K Naydu) का नाम, जो कि साल 1923 में होलकर राजा के न्यौते पर इंदौर (Indore) पहुंचे थे। होलकर के राजा ने उन्हें अपनी सेना में कर्नल का पद दिया था। सीके ने 7 टेस्ट मैचों की 14 परियों में 350 रन बनाए थे।
Republic Day 2024: 4. सचिन तेंदुलकर

लिस्ट में चौथे नंबर पर है सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम, जिन्होंने भारत (India) को कई मैच में जीत दिलाई। सचिन तेंदुलकर भारतीय वायु सेना (Sachin Tendulkar Indian Air Force) का हिस्सा हैं। इंडियन एयर फोर्स में ग्रुप कैप्टन (Group Captain in Indian Air Force) भी हैं। वह इस सम्मान को हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर हैं। सचिन ने वायु सेना की सुखोई विमान (Sachin air force’s sukhoi plane) को उड़ाया भी है।
Republic Day 2024: 5. एमएस धोनी

लिस्ट में आखिरी नंबर पर भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का नाम शामिल हैं, जो बचपन में एक फौजी बनना चाहते थे, लेकिन वक्त ने उन्हें क्रिकेटर बना दिया। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को अपनी कप्तानी में उन्होंने कई अहम टूर्नामेंट में जीत दिलाई। धोनी को लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक (Dhoni given the honorary rank of Lieutenant Colonel) प्रदान किया गया। उन्हें यह रैंक भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट (Rank Parachute Regiment of Indian Army) में मिली है।
1 thought on “Republic Day 2024: ऐसे कौन से भारतीय क्रिकेटर है जिन्होंने फौज की वर्दी पहनकर तिरंगे को सलामी दी। ”