Republic Day के ऐतिहासिक दिन जन्म हुआ इन 4 भारतीय खिलाड़ियों का, इनमे एक महिला क्रिकेटर भी है   

Republic Day: आज हम आपको उन 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिनका जन्म भारत के ऐतिहासिक दिनों में से एक 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) पर हुआ है। इन खिलाड़ियों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान का नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा विजय शंकर का भी नाम आता है।

Republic Day: भारतीय क्रिकेटरों ने क्रिकेट के मैदान पर अपने दमदार प्रदर्शन से कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं। सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी से लेकर विराट कोहली (Sunil Gavaskar, Sachin Tendulkar, MS Dhoni to Virat Kohli ) तक सभी खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जो कोई दूसरा खिलाड़ी सोच भी नहीं सकता।

हालांकि, आज उन चार खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिनका जन्म 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) पर हुआ है।

Republic Day: नंबर- 1. डायना एडुल्जी

डायना एडुल्जी (Diana Edulji) का जन्म 26 जनवरी 1956 को मुंबई (Mumbai) के एक पारसी परिवार (Parsi family) में हुआ था। एडुल्जी ने पारसी जिमखाना (Edulji Parsi Gymkhana) के लिए शुरुआती दिनों में क्रिकेट खेला। वह भारत (IND) की पहली महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा थीं, जिन्होंने वेस्टइंडीज (West Indies) के विरुद्द   टेस्ट मैच खेला था।

डायना एडुल्जी ने भारत के लिए साल 1976 से लेकर साल 1993 तक कुल 54 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 20 टेस्ट मैचों में 63 विकेट लिए हैं। वो टेस्ट और वनडे में कुल 100 विकेट हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर (First Indian Women Cricketer) हैं।

यह भी देखें: ND Vs AUS Test मे टीम इंडिया ने गाबा मे इतिहास रचा था, पुजारा ने शरीर पर गेंदे झेली, ऐतिहासिक पारी रही पंत की, ऑस्ट्रेलिया का टूटा था घमंड

Republic Day: नंबर – 2. विजय शंकर

Republic Day
Republic Day

विजय शंकर (Vijay Shankar) का जन्म 26 जनवरी 1991 में तिरुनेलवेली, तमिलनाडु (Tirunelveli, Tamil Nadu ) में हुआ था। विजय शंकर एक ऑल राउंडर खिलाड़ी है। वह वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में भारतीय टीम (Indian Team) मे भी शामिल थे। वह फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। वह आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस (Gujrat Taitans) के लिए खेलते हैं।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ ही कुकिंग मे भी रुचि रखने वाले लोग कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Republic Day: नंबर- 3. शिवलाल यादव

हैदराबाद (Hyderabad) में 26 जनवरी 1957 को शिवलाल यादव (Shiv Lal Yadav) का जन्म हुआ था। उनका पूरा नाम नंदलाल शिवलाल यादव (Nandlal Shivlal Yadav) है। उन्होंने साल 1979 और 1987 के बीच भारत (India) के लिए मैच खेले हैं। शिवलाल यादव ने 35 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 102 विकेट झटके। वनडे क्रिकेट (One Day Cricket) में इन्हें 7 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 7 विकेट झटके। उनके नाम टेस्ट मैच में 11 बार 4 या 4 से अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।

https://youtu.be/NrzS6yVrFnI

Republic Day: नंबर- 4. अशोक मल्होत्रा

अशोक मल्होत्रा (Ashok Malhotra) का जन्म 26 जनवरी 1957 को अमृतसर पंजाब (Amritsar Punjab) में हुआ था। वह अपने समय के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक थे। अशोक मल्होत्रा ने अपने वनडे करियर में 20 मैच खेले हैं, जिसमें 30 की औसत से 457 रन बनाए हैं। इनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट ( First Class Cricket) में 9000 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

Leave a Comment