RCB Vs GT Weather Report: IPL 2024 मे आज आरसीबी बनाम गुजरात मैच में क्या चिन्नास्वामी में बारिश मैच का मजा किरकिरा करेगी? मौसम का क्या हाल है?  

RCB Vs GT Weather Report: आरसीबी और गुजरात टाइटंस (RCB Vs GT) के बीच रोमांचक मुकाबला चिन्नास्वामी के मैदान पर खेला जाएगा। मैच के दिन बारिश होने की संभावना ना के बराबर है। मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। चिन्नास्वामी के मैदान को बल्लेबाजों को लिए स्वर्ग माना जाता है। छोटी बाउंड्री होने की वजह से इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। पिच बल्लेबाजों को फेवर करती है।

RCB Vs GT Weather Report: आरसीबी से होगी गुजरात की भिड़ंत

RCB Vs GT Weather Report:
RCB Vs GT Weather Report:

RCB Vs GT Weather Report: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के खेले जाने वाले 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की भिड़ंत गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के साथ होगी। आखिरी मुकाबले में आरसीबी (RCB) के धुरंधर गुजरात (Gujrat) पर भारी पड़े थे। विल जैक्स (will jacks) ने बल्ले से जमकर तबाही मचाते हुए शतक जमाया था, तो वही विराट कोहली (Virat Kohli) भी रंग में नजर आए थे। शुभमन गिल (Shubhman Gil) चिन्नास्वामी के मैदान पर अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।

यह भी देखें: MI Vs KKR Highlights: केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 24 रन से हराया, मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए झटके चार विकेट, एक ओवर में स्टार्क ने चटकाए तीन विकेट

RCB Vs GT Weather Report: चिन्नास्वामी में मौसम क्या कहता है?

आरसीबी और गुजरात टाइटंस (RCB Vs GT) के बीच रोमांचक मुकाबला चिन्नास्वामी के मैदान (Chinnaswamy grounds) पर खेला जाएगा। मैच के दिन बारिश होने की संभावना ना के बराबर है। मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। शाम के वक्त बेंगलुरु में तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। यानी खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा गर्मी से भी दो-चार नहीं होना पड़ेगा।

RCB Vs GT Weather Report: चिन्नास्वामी की पिच का मिजाज कैसा है?

चिन्नास्वामी के मैदान को बल्लेबाजों को लिए स्वर्ग माना जाता है। छोटी बाउंड्री होने की वजह से इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। पिच बल्लेबाजों को फेवर करती है और गेंद बल्ले पर तेजी से आती है। हालांकि, पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी थोड़ी बहुत मदद देखने को मिलती है।

यह भी पढ़ें: अगर आप क्रिकेट के साथ कुकिंग के भी शौकीन है तो कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

RCB Vs GT Weather Report: यहाँ के आंकडे क्या दर्शाते है?

चिन्नास्वामी के मैदान ने अब तक कुल 88 आईपीएल (IPL) मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 37 मैचों में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 47 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी चेज करना इस मैदान पर ज्यादा फायदे का सौदा रहता है।

RCB Vs GT Weather Report: पिछले मैच मे आरसीबी, गुजरात पर भारी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium, Ahmedabad) में खेले गए आखिरी मुकाबले में आरसीबी ने गुजरात को चारों खाने चित किया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विल जैक्स और विराट कोहली ने बल्ले से खूब धमाल मचाया था। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 166 रन की अटूट पार्टनरशिप जमाते हुए टीम को 9 विकेट से बड़ी जीत दिलाई थी।

Leave a Comment