Ranji Trophy: भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व कर चुके 5 दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट से सन्यास लिया

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के इस साल के सीजन का समापन हुआ और घरेलू क्रिकेट में अपनी विशेष छाप छोड़ने वाले पांच दिग्‍गजों ने संन्‍यास लिया। इन खिलाडियों में बंगाल के दिग्गज मनोज तिवारी, झारखंड के बल्लेबाज सौरभ तिवारी और तेज गेंदबाज वरुण आरोन, मुंबई के धवल कुलकर्णी और विदर्भ के रणजी ट्रॉफी विजेता कप्तान फैज फजल शामिल हैं।

सभी खिलाड़ियों ने अपने संन्‍यास लेने के अलग-अलग कारण बताए हैं। ये खिलाड़ी अब दूसरे काम या फिर राजनीति से जुड़ना चाहते हैं।

Ranji Trophy: 5 दिग्गज खिलाड़ियों ने सन्यास लिया

जिनमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अनुबंध नहीं होना तथा राष्ट्रीय टीम (National Team) में जगह बनाने की उम्मीद समाप्त होना है। इन कारणों से ये खिलाड़ी दूसरे काम या फिर राजनीति से जुड़ना चाहते हैं। आरोन, मनोज और फजल ने उसी मैदान पर अपने करियर को अलविदा कहा, जिसमें उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत की थी।

इन खिलाड़ियों की घरेलू क्रिकेट में निश्चित तौर पर कमी खलेगी। तेज गेंदबाज आरोन और आक्रामक बल्लेबाज सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwari) के संन्यास लेने के बाद अब झारखंड (Jharkhand) की टीम में बड़ा शून्य पैदा हो गया है। सौरभ 17 वर्ष तक झारखंड की टीम की ओर से खेले। उन्होंने 115 प्रथम श्रेणी मैच में 8030 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं।

यह भी देखें: Andrew Flintoff वर्ल्ड कप की पहली हार से परेशान होकर शराब के नशे में डूबने की कगार पर पहुंच गया

Ranji Trophy: वरुण आरोन ने लगातार चोटिल होने की वजह से सन्यास लिया

भारत (IND) के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक वरुण आरोन (Varun Aaron) लगातार चोटिल होने की वजह से अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनके नाम पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 66 मैच में 173 विकेट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ ही कुकिंग मे रुचि रखने वाले लोग कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Ranji Trophy: फैज फजल ने सन्यास लिया

फैज फजल (Faiz Fazal) 21 वर्ष तक विदर्भ (Vidarbha) की ओर से खेले। इस प्रारंभिक बल्लेबाज की अगुआई में विदर्भ ने 2018 में रणजी ट्रॉफी जीती थी। उस सत्र में उन्होंने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए थे। उनके नाम पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9183 रन दर्ज हैं। फजल ने भारत (India) की ओर से 2016 में जिंबाब्‍वे (zimbabwe ) के विरुद्ध एक वनडे मैच (One Day Match) खेला था जिसमें उन्होंने नाबाद 55 रन बनाए थे।

Ranji Trophy: मुंबई के धवल कुलकर्णी ने क्रिकेट को अलविदा कहा

Ranji Trophy:
Ranji Trophy:

मुंबई (Mumbai) के कुलकर्णी (Kulkarni) को अपनी स्विंग, मूवमेंट और सटीक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह घरेलू क्रिकेट के सबसे विश्वसनीय तेज गेंदबाजों में शामिल रहे हैं। कुलकर्णी ने 17 वर्ष तक चले अपने घरेलू करियर में कई यादगार प्रदर्शन किए। इस 35 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 95 प्रथम श्रेणी मैच (First Class Match) खेले जिनमें 27.31 की औसत से 281 विकेट लिए।

Leave a Comment