Rahul Dravid And Gautam Gambhir: Great राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को क्या 1 स्पेशल मैसेज भेजा? जिसे सुनकर भावुक हो गए गौतम गंभीर

Rahul Dravid And Gautam Gambhir:  गौतम गंभीर ने हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल ली है। उनसे पहले ये पद राहुल द्रविड़ के पास था। जो कि ढाई साल तक इस पद पर रहे और टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाकर उन्होंने विदाई ली। अब गंभीर के सिर उनके काम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है। इसलिए द्रविड़ ने गंभीर के लिए खास दुआ की है।

Rahul Dravid And Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के लिए राहुल द्रविड़ ने की खास दुआ

Rahul Dravid And Gautam Gambhir:  भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने अपना पदभार संभाल लिया है। उनकी कोचिंग में ही टीम इंडिया इस समय श्रीलंका के दौरे मे तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा ले रही है। सीरीज की शुरुआत से पहले गंभीर को टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ से शुभकामनाएं मिली हैं। द्रविड़ ने उम्मीद जताई है कि जो यादें, जो पल उन्होंने सहेजे हैं गंभीर के हिस्से मे भी आएं।

Rahul Dravid And Gautam Gambhir:  द्रविड़ की कोचिंग मे भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता  

राहुल द्रविड़ ने साल 2021 के अंत में टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। उनके हिस्से मे यह काम तब आया था जब भारत टी20 वर्ल्ड कप-2021 में बुरी तरह से फ्लॉप रहा था। द्रविड़ के कोच रहते टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब अपने नाम किया। भारत 17 साल बाद इस खिताब को जीतने में सफल रहा और द्रविड़ को एक शानदार विदाई मिल सकी।

यह भी देखें: Ashish Nehra: Great रोहित शर्मा-विराट कोहली क्या वनडे वर्ल्ड कप 2027 नहीं खेल पाएंगे? तो इनकी जगह कौन सा खिलाड़ी लेगा, आशीष नेहरा ने क्या बताया?

Rahul Dravid And Gautam Gambhir:  गंभीर के नाम द्रविड़ का संदेश

बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें गंभीर लैपटॉप पर राहुल द्रविड़ का खास मैसेज सुनते हैं। इस ऑडियो में द्रविड़, गंभीर से कहते हैं, “हैलो गौतम, टीम इंडिया के कोच तौर पर हमारी दुनिया की सबसे शानदार नौकरी में आपका स्वागत है। मैंने जिस अंदाज में टीम इंडिया के कोच का सफर खत्म किया वो सपने से परे था और उसे अब तीन सप्ताह हो चुके हैं।

बारबाडोस और इसके कुछ दिन बाद मुंबई में शाम को जो हुआ था वो शानदार था। मैं किसी भी चीज से ज्यादा इस टीम के साथ इकट्ठा की गईं यादें, दोस्ती को सहेज कर रखूंगा। अब आप कोच हो तो मैं आपके लिए भी यही दुआ करूंगा।”

द्रविड़ ने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि आप को पूरी तरह से फिट खिलाड़ियों की टीम मिले। इसके लिए आपको गुड लक। आप जानते हैं कि हम कोचेस को अपने आप को जैसे हम हैं उससे थोड़ा चालाक, स्मार्ट दिखाना पड़ता है, इसके लिए भी मैं आपको गुड लक कहना चाहता हूं।”

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नई-नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Rahul Dravid And Gautam Gambhir:  द्रविड़ के मैसेज से भावुक हो गए गौतम गंभीर

गंभीर राहुल द्रविड़ का मैसेज सुनकर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ ने हमेशा वो किया जो भारतीय क्रिकेट के लिए जरूरी था। उन्होंने कहा, “राहुल द्रविड़ वो शख्स हैं जिनको मैं काफी पहले से मानता हूं। मैंने कई बार कहा है कि मैं जितने भी खिलाड़ियों के साथ खेला हूं उनमें से राहुल भाई वो क्रिकेटर हैं जो अपने लिए कभी नहीं खेले। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए हर वो काम किया जो जरूरी था।”

Rahul Dravid And Gautam Gambhir:  द्रविड़ का कार्यकाल रहा शानदार

Rahul Dravid And Gautam Gambhir:
Rahul Dravid And Gautam Gambhir:

द्रविड़ ढाई साल तक टीम के कोच रहे। उनके रहते टीम इंडिया ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। भारत हालांकि खिताब नहीं जीत सका और ऑस्ट्रेलिया से हार गया। द्रविड़ के कोच रहते ही टीम इंडिया ने पिछले साल अपने घर में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी कदम रखा लेकिन यहां भी ऑस्ट्रेलिया से मात खा गया।

द्रविड़ का कार्यकाल यहीं तक था, लेकिन फिर बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप-2024 तक उनका कार्यकाल बढ़ा दिया और ये भारत के लिए फायदेमंद फैसला रहा क्योंकि टीम इंडिया 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही।

1 thought on “Rahul Dravid And Gautam Gambhir: Great राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को क्या 1 स्पेशल मैसेज भेजा? जिसे सुनकर भावुक हो गए गौतम गंभीर”

Leave a Comment