Raghavi Bist, Biography in Hindi, Domestic Career, WPL Husband, Net worth, उत्तराखंड प्रीमियर लीग से लड़कियों को मिला हुनर दिखाने का मौका, उत्तराखंड की बेटी राघवी बिष्ट ने हासिल की बड़ी उपलब्धि,

Raghavi Bist एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम गति गेंदबाज के रूप में उत्तराखंड के लिए खेलते हैं इनका पूरा नाम राघवी आनंद बिस्ट है इनका जन्म 11 अक्टूबर 2004 मे हुआ, इनकी आयु अभी करीब 20 वर्ष की है इनकी बल्लेबाज शैली दाहिने हाथ के बल्लेबाज की है और इनकी गेंदबाजी शैली दाहिने हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज की है। टीम मे इनकी भूमिका हरफनमौला खिलाड़ी की है।  

वह उत्तराखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं। उन्होंने 12 मार्च 2021 को 2020-21 सीनियर महिला एक दिवसीय ट्रॉफी में असम के खिलाफ अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की। उन्होंने 14 अक्टूबर 2019 को 2019-20 सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ अपना ट्वेंटी20 डेब्यू किया।

दिसंबर 2022 में, उन्होंने महिला U19 एक दिवसीय टूर्नामेंट में नागालैंड U19 महिला टीम के खिलाफ दोहरा शतक (154 में से 219) बनाया। वह महिला U19 एक दिवसीय टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाने वाली स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के बाद कुल मिलाकर तीसरी खिलाड़ी बन गईं।

अगस्त 2024 में, उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए टीम में नामित किया गया था। उन्होंने उस दौरे में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनौपचारिक एकदिवसीय मैचों में लगातार तीन अर्धशतक बनाए। उन्होंने 22 अगस्त 2024 को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया।

2024 महिला चैलेंजर ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने अर्धशतक (51 में से 71) बनाया और उनकी टीम (भारत ई) ने खिताब जीता, और उनकी शानदार मैच विजेता पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दिसंबर 2024 में, उन्हें महिला प्रीमियर लीग नीलामी में खेलने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा ₹10 लाख की कीमत पर अनुबंधित किया गया था।

अगस्त 2024 में, बिस्ट को 2024 महिला टी20 विश्व कप के लिए रिजर्व के रूप में भारत की महिला टीम में नामित किया गया था। दिसंबर 2024 में, उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20ई श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम में पहली बार शामिल किया गया।  उन्होंने 17 दिसंबर 2024 को उसी श्रृंखला में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय (टी20ई) डेब्यू किया। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20I में नाबाद 31 रन बनाये।

इनका पूरा नाम राघवी आनंद बिस्ट है इनका जन्म 11 अक्टूबर 2004 मे हुआ, इनकी आयु अभी करीब 20 वर्ष की है इनकी बल्लेबाज शैली दाहिने हाथ के बल्लेबाज की है और इनकी गेंदबाजी शैली दाहिने हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज की है। टीम मे इनकी भूमिका हरफनमौला खिलाड़ी की है।

 

Raghavi Bist
Raghavi Bist

Raghavi Bist की टीमें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला

उत्तराखंड महिला

Raghavi Bist बैटिंग कैरियर आँकड़े

प्रारूपमैचपारीनॉटरनबेस्टऔसतगेंदस्ट्राइकशतकफिफ्टीचौके   छक्के
टी20  2213631*  36.0030120.000    021

Raghavi Bist के हालिया मैच

IND महिला बनाम WI महिला 31*–19-दिसम्बर-2024 डीवाई पाटिल WT20I

IND महिला बनाम WI महिला 5–17-दिसम्बर-2024 डीवाई पाटिल WT20I

IND-A महिला बनाम AUS-A महिला 16 एवं 26 0/0 एवं 0/1 22-अगस्त-2024 गोल्ड कोस्ट अन्य

IND-A महिला बनाम AUS-A महिला 53–18-अगस्त-2024 मकाय अन्य

IND-A महिला बनाम AUS-A महिला 70 0/8 16-अगस्त-2024 मकाय अन्य

Raghavi Bist का डेब्यू/आखिरी मैच

टी20ई मैच

पदार्पण IND महिला बनाम WI महिला, DY पाटिल – 17 दिसंबर, 2024

अंतिम IND महिला बनाम WI महिला, DY पाटिल – 19 दिसंबर, 2024

यह भी देखें:Saima Thakor, Biography in Hindi, Domestic Career, WPL, Husband, Net worth, इस खिलाड़ी की फुटबॉल से लेकर क्रिकेटर बनने के सफर की कहानी बहुत ही रोचक

Raghavi Bist ने Dehradun की गली से की शुरुआत

साल 2022 के महिला अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगा कीर्तिमान रचने वाली उत्तराखंड की बेटी Raghavi Bist ने एक बार फिर प्रदेश का मान बढ़ाया है। राघवी का चयन भारतीय क्रिकेट महिला टीम के लिए किया गया है।

मूल रूप से टिहरी जिले के चंगोरा गांव की रहने वाली राघवी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 18 खिलाड़ियों के स्क्वाड में अपनी जगह पक्की की है। वर्तमान में राघवी दून में नाना-नानी के साथ रहती हैं। उन्होंने बताया, सात अगस्त से ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ टी-20 के साथ वनडे मुकाबले खेले जाने हैं। राघवी ने बताया, बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था और वह लड़कों के साथ गली क्रिकेट खेलती थीं।

साल 2016 में उन्होंने औपचारिक रूप से क्रिकेट खेलना शुरू किया और कुछ ही सालों में राज्य की टीम में शामिल हो गईं। उन्होंने कहा, किसी भी खिलाड़ी के लिए देश के लिए खेलना सपना होता है। अब मेरा लक्ष्य सिर्फ देश के लिए खेल टीम को जीत दिलाना है। उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट और मां नीलम बिष्ट पेशे से कारोबारी हैं और दोनों जापान में रहते हैं।

Raghavi Bist ने साल 2022 में खेले गए अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में नागालैंड के खिलाफ हुए मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 219 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस मुकाबले में पहले विकेट के लिए नीलम व राघवी बिष्ट की 234 रन की साझेदारी भी अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। इसके अलावा भी कई टूर्नामेंट में राघवी अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखा चुकी हैं।

Raghavi Bist ने पसंदीदा खिलाड़ी रोहित के खेल से सीखा पुल शॉट लगाना

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को राघवी अपना आदर्श मानती हैं। राघवी ने बताया, वह कप्तान रोहित शर्मा को अपना आदर्श मानती हैं और उनके ही खेल से पुल शॉट लगाना सीखा है।

Raghavi Bist टिहरी की ऑस्ट्रेलिया में छाई है।

इंडिया ए की ओर से लगातार तीसरा अर्धशतक। इन दोनों इंडिया ए की महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। हालांकि टीम की परफॉर्मेंस ज्यादा अच्छी नहीं है लेकिन तीसरे वनडे में इंडिया ने जीत दर्ज कर ली। इंडिया ए की ओर से खेले गए अब तक तीनों वनडे मैच में राघवी बिष्ट ने तीन लगातार अर्धशतक बनाए जो कि क्रमशः 82, 70 और 53 है। राघवी ने टीम की ओर से हर बार सर्वाधिक रन बनाए हैं। वह अच्छी गेंदबाजी भी करती है। पहले दो मैच हारने के बाद तीसरे मैच में भारत की टीम ने 171 रन से बड़ी जीत दर्ज की।

Raghavi Bist टिहरी जिले के भिलंगना विकासखंड के चंगोरा गांव की निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलम बिष्ट की पुत्री है। जोकि देहरादून में रहकर पढ़ाई कर रही है। पिता आनंद सिंह बिष्ट जापान में होटल व्यवसाई हैं।

19 वर्षीय राघवी 2 साल पहले राष्ट्रीय स्तर पर तब चर्चा में आई थी जब घरेलू प्रथम श्रेणी वन डे मैच में दोहरा शतक बनाया था। क्रिकेट जगत में रोहित शर्मा की तरह उसके पुल शॉट की चर्चा होती है।

Raghavi Bist ने महिला क्रिकेट टीम से खेली एतिहासिक पारी

राज्य की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन राज्य की होनहार बेटियों की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरें सुनने को मिलती रहती है। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और प्रतिभाशाली बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ उत्तराखण्ड की महिला क्रिकेट टीम को जीत दिलाई बल्कि ऐतिहासिक दोहरा शतक लगाकर अपना नाम भी रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा दिया।

जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के चंगोरा गांव की रहने वाली राघवी बिष्ट की, जिन्होंने उत्तराखण्ड की अंडर 19 क्रिकेट टीम से खेलते हुए नागालैंड के खिलाफ हुए मैच में नाबाद 219 रन बनाए।

यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि Raghavi Bist की इस धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर उत्तराखंड की टीम ने 428 रन का एक बहुत बड़ा स्कोर खड़ा किया। राघवी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उत्तराखण्ड के क्रिकेट प्रेमियों में भी खुशी की लहर है।

बता दें कि मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के भिलंगना ब्लाक के चंगोरा गांव निवासी राघवी बिष्ट ने केरल के मंगलपुरम स्थित केसीए क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए नागालैंड और उत्तराखण्ड के मैच में शानदार प्रदर्शन कर दोहरा शतक जड़ा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखण्ड की टीम की ओर से राघवी ने 214, नीलम ने 123 जबकि शगुन ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली।

बात अगर हम राघवी की करें तो उन्होंने 154 गेंदों में 30 चौके व चार छक्कों की मदद से 219 रन बनाए। उधर दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी नागालैंड की टीम महज 28 रन पर ढेर हो गई। इस तरह उत्तराखण्ड की टीम ने नागालैंड को 400 रन से करारी शिकस्त दी है। यह उत्तराखण्ड की टीम की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इतना ही नहीं पहले विकेट के लिए नीलम व राघवी बिष्ट की 234 रन साझेदारी भी अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें; क्रिकेट के साथ-साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नई-नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Raghavi Bist का WPL

राघवी बिष्ट, महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम का हिस्सा हैं. ऑक्शन में RCB ने उन्हें 10 लाख रुपये में खरीदा था।

Raghavi Bist से जुड़ी कुछ और खास बातें:

राघवी बिष्ट, उत्तराखंड की रहने वाली हैं।

वे भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुकी हैं।

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ में उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।  

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीसरे टी20आई में उन्होंने नाबाद 31 रन बनाए थे।

साल 2021 और 2022 में वे उत्तराखंड की अंडर-19 महिला वनडे टीम का हिस्सा थीं।  

उन्होंने टी20 चैलेंजर ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में 51 गेंदों में 71 रन की पारी खेली थी।

Raghavi Bist आयरलैंड के खिलाफ खेलेंगी वनडे सीरीज –

उत्तराखंड की बेटी Raghavi Bist ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है, राघवी वन डे सीरीज में इंडियन क्रिकेट टीम की ओर से आयरलैंड के खिलाफ खेलेंगी। उत्तराखंड की स्टार खिलाड़ी राघवी बिष्ट का चयन क्रिकेट वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है। जिसके चलते वह आगामी 10 जनवरी से राजकोट में आयोजित होने वाली वनडे सीरीज में अपनी धुआंधार पारी खेलती हुई नजर आने वाली हैं।

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महिम वर्मा ने राघवी बिष्ट सहित पूरी टीम को जीत की शुभकामनाएं दी और कहा कि राघवी बिष्ट जैसी खिलाड़ियों ने उत्तराखंड का नाम पूरे देश में रोशन किया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि भारतीय टीम को राघवी बिष्ट के रूप में एक उभरती स्टार खिलाड़ी मिल गयी है।

यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के चंगोरा गांव की निवासी राघवी बिष्ट का चयन भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम में हुआ है। जिसके चलते अब वह आयरलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में खेलती हुई नजर आएंगी।

दरअसल बीते सोमवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने आगामी 10 जनवरी से राजकोट में शुरू होने वाली सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। जिसमें हरमनप्रीत की गैर मौजूदगी में धुरंधर बल्लेबाज स्मृति मंधाना टीम का नेतृत्व करेंगी।

जिसमें राघवी बिष्ट भी अपनी शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगी, बताते चलें इससे पहले राघवी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में डेब्यू किया है और पिछले साल ही उन्होंने इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार पारी खेली थी।

Raghavi Bist ने कहा- उत्तराखंड प्रीमियर लीग से लड़कियों को मिला हुनर दिखाने को मौका:

उत्तराखंड में इन दिनों उत्तराखंड प्रीमियर लीग की धूम है तो वहीं शनिवार को हुए वूमेन फाइनल के बाद उत्तराखंड की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का जोश हाई है। भारतीय क्रिकेटर Raghavi Bist ने इसको खास बताया है जानिए उन्होंने क्या कहा…

उत्तराखंड प्रीमियर लीग में शनिवार को वूमेन लीग का फाइनल मैच हो गया है जिसमें मसूरी थंडर ने पहले उप लीग की चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है तो वही फाइनल मैच जीतने वाली मसूरी थंडर की कैप्टन मानसी जोशी से जब अवॉर्ड विनिंग सेरेमनी के दौरान बात की।

उन्होंने कहा कि चाहे UPL में कोई सी भी टीम हारी हो या जीती हो लेकिन आखिरकार जीत उत्तराखंड की हुई है यानी की साफ है कि इस पूरी कवायत का फायदा उत्तराखंड के क्रिकेट को मिलने जा रहा है। इसी तरह से उत्तराखंड की शाइनिंग क्रिकेटर राघवी बिष्ट ने भी इस उत्तराखंड प्रीमीयर लीग को उत्तराखंड के क्रिकेट और खासतौर से आने वाले समय में क्रिकेट में लड़कियों की भूमिका को लेकर के बेहद महत्वपूर्ण बताया है।

Raghavi Bist का कहना है कि उत्तराखंड प्रीमियर लीग में जिस तरह का सेटअप बनाया गया है उसे निश्चित तौर से उत्तराखंड की उन प्लेयर को बेहद बड़ा एक्स्पोजर मिला है जो की काफी टैलेंटेड है लेकिन उन्हें प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा था लेकिन इस मंच ने उन्हें उनके हुनर को दिखाने का मौका दिया है।

2018 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाली है राघवी बिष्ट, आज उत्तराखंड के साथ-साथ इंडिया वुमन क्रिकेट टीम के साइनिंग स्टार है। राघवी बिष्ट इंडिया A टीम की खिलाड़ी है, राघवी ने कहा कि उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम की कई बड़ी उपलब्धियां है और हाल ही में वनडे और T20 दोनों के फाइनल में उत्तराखंड की टीम पहुंची है।

इसके अलावा अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर के कहा कि यह उनके जीवन का बेहद सुखद पल था जब उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व ऑस्ट्रेलिया में करने को मिला और यह बिल्कुल सपना साकार होने जैसा था। उन्होंने बताया कि शुरुआत में वह नर्वस थी लेकिन इंडिया टीम की जब उन्होंने वह जर्सी पहनी जिसे पहनकर गर्व महसूस होता है तो वह अपना बेस्ट देती गई।

Leave a Comment