पंजाब के दो धवनों ने मिलकर मचाया धमाल चेन्नई को सीजन में लगातार दूसरी बार हराया, 11 रन से जीता मैच

पंजाब के दो धवनों ने मिलकर मचाया धमाल चेन्नई को सीजन में लगातार दूसरी बार हराया, 11 रन से जीता मैच,_
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की चलती हुई गाड़ी को एक बार फिर सेे हार के झटके खाने पड़े हैं. पंजाब किंग्स ने उसे 11 रन से शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की है. मुंबई के वानखेडे मैदान पर खेले गए मुकाबले में चेन्नई को जीत के लिए आखिरी ओवर में जीत के लिए 27 रन चाहिए थे. धोनी ने कोशिश तो बहुत खूब की पर वो काफी नहीं रही. परिणाम चेन्नई सुपर किंग्स को छठी हार से रूबरू होना पड़ा है.आई पी एल के अभी तक के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब शुरुआती 8 मैच खेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को दो मे जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है.
मुकाबले में टॉस चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कप्तान रवींद्र जडेजा ने जीता था और पहले बोलिंग का फैसला किया. पावरप्ले में चेन्नई के सारे गेंदबाज मिलकर सिर्फ एक ही विकेट ले सके. और फिर उसके बाद तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए विकेट लेना जैसे सपना ही हो गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि शिखर धवन का बल्ला एक छोर से जमकर बरसने लगा. परिणाम ये हुआ कि पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 187 रन का स्कोर खड़ा कर दिया.
अब जब 188 के स्कोर का टोटल का पीछा करने चेन्नई सुपर किंग्स उतरी तो उसकेे ऊपर के 3 विकेट सिर्फ 40 रन पर ही गिर गए. 100 रन के भीतर ही चौथा झटका भी लग गया. परंतु 5वें विकेट के लिए जडेजा और रायडु के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने थोड़ी जीतने की उम्मीद जगाने का काम किया. ये साझेदारी अंबाती रायडु के क्लीन बोल्ड होने से टूटी, जिन्होंने सिर्फ 39 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए . अंबाती रायडु आउट हुए तो जडेजा का साथ देने धोनी क्रीज पर उतरे. अब जब धोनी विकेट पर थे तो उनके पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए उनसे उम्मीदें भी बहुत ज्यादा थी. इन्ही उम्मीदों को उन्होंने हवा दी जब स्कोर को 8 बाल पर 32 रन की आवश्यकता से आखिरी 6 बाल पर 27 रन तक पहुंचाया. उम्मीद थोड़ी और परवान चढ़ी जब आखिरी का ओवर डालने आए ऋषि धवन की पहली ही गेंद पर जोरदार छक्का जड़ दिया. प्रेशर में ऋषि धवन ने अगली गेंद बाहर डाल दी. चेन्नई सुपर किंग्स की जरूरत 5 बाल पर 21 रन से घटकर 20 रन की रह गई. अगली बाल धवन ने दबाव से खुद को संभालते हुए डॉट फेंकी और फिर उसके आगे धोनी की सारी कोशिशों पर विराम भी लगा दिया. यानी कि उनका विकेट ले लिया. नतीजा ये हुआ कि चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 176 रन ही बना सकी.पंजाब किंग्स की ओर से दो सफल गेंदबाज रहे. पहले गेंदबाज 6 साल बाद अपना पहला IPL मैच खेल रहे ऋषि धवन और दूसरे गेंदबाज कैगिसो रबाडा. दोनों ने दो-दो विकेट लिए. ऋषि धवन ने एमएस धोनी से पहले शिवम दुबे को भी विकेट लिया था. तो रबाडा ने अंबाती रायडु और ऋतुराज गायकवाड़ को चलता किया. मतलब दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 4 महत्वपूर्ण बल्लेबाजों के विकेट चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ।

Leave a Comment