Pakistan vs South Africa Live Score: आज 3 नवंबर 2022 पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच में T20 विश्व कप का अगला मैच होने वाला है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग चुनी. पाकिस्तान की ओर से उनके ओपनर फखर जमा नहीं खेल रहे हैं . साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर भी चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह पर क्लासेन खेलेंगे.अंक तालिका में साउथ अफ्रीका के 3 मैचों में 5 अंक हैं जबकि पाकिस्तान ने एक मैच जीतकर और दो मैच हारकर सिर्फ 2 पॉइंट प्राप्त किए हैं. इस मुकाबले में पाकिस्तान का पलड़ा भारी लगता है
अब तक हुए टी-20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 3 मैचेज हुए हैं तथा तीनों मैच पाकिस्तान ने जीता है. इस मैच में अगर पाकिस्तान की हार हुई तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा साउथ अफ्रीका जीती है तो वह अंक तालिका में अपने ग्रुप में पहले स्थान पर आ जाएगी. अभी साउथ अफ्रीका का राष्ट्रगान हुआ और उसके बाद पाकिस्तान का राष्ट्रगान हो रहा है और इसके बाद 1:30 से दोनों टीमों के बीच में मैच प्रारंभ होगा. पाकिस्तान को जीत के लिए इस मैच में कम से कम 180 रन बनाने आवश्यक होंगे।
Pakistan vs South Africa Live: दोनों टीमें
PAKISTAN | SOUTH AFRICA |
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, खुशदिल शाह, हैदर अली आसिफ अली | क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, एनरिच नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी, मार्को यानसेन, हेनरिच क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स। |
लाइव स्कोर
Pakistan vs South Africa LIVE: 5.40 PM – 03.11.2022
पाकिस्तान 33 रन से जीता( डकवर्थ लूइस मेथड )
Pakistan vs South Africa LIVE: 5.28 PM – 03.11.2022
साउथ अफ्रीका का सातवां विकेट गिरा 13 ओवर में साउथ अफ्रीका के 7 विकेट पर 101 रन अब जीतने के लिए 6 गेंदों पर 41 रन बनाना है.
साउथ अफ्रीका का छठा विकेट गिरा 12.2 ओवर में 101 रन पर 6 विकेट .
बारहवें ओवर की पहली गेंद पर 2 रन बना दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना जीत के लिए साउथ अफ्रीका को 1.4 ओवर में 41 रन बनाना है तीसरी रन पर भी कोई रन नहीं बना अब 9 गेंदों पर 41 रन बनाना है साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए
Pakistan vs South Africa LIVE: 5.20 PM – 03.11.2022
साउथ अफ्रीका 11.4 ओवर में 99 रन पर 5 विकेट हो गया है साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 43 रन 14 गेंदों पर बनाना है.
साउथ अफ्रीका 11.2 बार में 97 पर 5 विकेट साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 44 रन मात्र 15 गेंदों बनाना है.
Pakistan vs South Africa LIVE: 4.12 PM – 03.11.2022
बारिश की वजह से मैच रुका ,साउथ अफ्रीका के 9 ओवर पर 69 रन।
शादाब का एक ओवर मे दो रन देकर दो विकेट,अफरीदी के दो ओवर मे दो रन देकर दो विकेट।
Pakistan vs South Africa LIVE: 4.05 PM – 03.11.2022
साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा शादाब खान ने अपने पहले ही ओवर में यह दोनों विकेट लिए शादाब खान ने मारकम को बोल्ड आउट किया और साउथ अफ्रीका का स्कोर हो गया 66 रन पर 4 विकेट 7.3 ओवर में।
Pakistan vs South Africa LIVE: 4.00 PM – 03.11.2022
साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा साउथ अफ्रीका 7 दशमलव 1 ओवर में 65 रन 3 विकेट
Pakistan vs South Africa LIVE: 3.50 PM – 03.11.2022
साउथ अफ्रीका का स्कोर 4.2 ओवर में 37 रन पर 2 विकेट नसीब ने अपने 1.2 ओवर में 15 रन दिए भावना 20 रन बनाकर खेल रहे हैं और मार्क्रम 8 रन बनाकर खेल रहे हैंसाउथ अफ्रीका के पावर प्ले के छह ओवर में 48 रन पर 2 विकेट।
चौथे ओवर में आफ्रीकन बल्लेबाजों ने 20 रन जोड़े. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 ओवर में 2 विकेट पर 36 रन हो गया.
Pakistan vs South Africa LIVE: 3.45 PM – 03.11.2022
रोसो भी आउट हो गए और साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 ओवर में 16 रन पर 2 विकेट हो गया. रोसो के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज मार्क्रम आए.
Pakistan vs South Africa LIVE: 3.36 PM – 03.11.2022
साउथ अफ्रीका की पारी शुरू हुई उसके दोनों ओपनर क्विंटन डी कॉक तथा वायुमा क्रीज पर आए साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक पहले ही ओवर में पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए उन्हें पाकिस्तान के गेंदबाज शाहिन अफरीदी ने आउट किया. उनके आउट होने के बाद रूसो बल्लेबाजी करने के लिए आए उन्होंने अभी शानदार छक्का लगाया.
Pakistan vs South Africa LIVE: 3.14 PM – 03.11.2022
पाकिस्तान ने 20 ओवर में 185 रन 9 विकेट पर बनाएं साउथ अफ्रीका को 186 रन बनाने का लक्ष्य मिला.
पाकिस्तान के पहले 50 रन 48 गेंदों में, दूसरे 50 रन 34 गेंदों में, और तीसरा 50 रन सिर्फ 25 गेंदों में बने.
पावर प्ले में पाकिस्तान के 33 रन बनाने मे 3 विकेट गए थे ,उसके बाद 7 से 15 ओवर के बीच में 78 रन बनाए तथा 2 विकेट गिरे. अभी नोकिया के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शादाब ने शानदार लगातार दो छक्के लगाए.
अभी-अभी शादाब 22 गेंदों में शानदार 52 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 177 हो गया.
फिर से पाकिस्तान का एक विकेट चला गया और अब पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट पर 177 हो गया. अभी रबाडा ने 3 गेंदों पर 3 विकेट लिए.
पाकिस्तान ने 20 ओवर में 185 रन नौ विकेट पर बना ली है जो कि बहुत अच्छा स्कोर है. साउथ अफ्रीका की तरफ से नोकिया ने 41 रन देकर चार विकेट लिए. साउथ अफ्रीका को 120 गेंदों में 186 रन बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है.
Pakistan vs South Africa LIVE: 3.10 PM – 03.11.2022
पाकिस्तान के नए बल्लेबाज हैं वसीम .पाकिस्तान 19.4 ओवर मे 180 रन पर 8 विकेट हैं । वसीम 2 रन बनाकर और रऊफ बनाकर खेल रहे हैं .
रबाडा की पांचवी गेंद पर नसीम ने उठाकर मारा और उनका कैच छूट गया और उन्होंने 2 रन के लिए रबाडा के चौथे ओवर की पहली गेंद पर विकेट प्राप्त हुआ.
फिर दूसरी गेंद पर 1 रन और तीसरी जैन पर 2 रन चौथी गेंद डॉट रहे पांचवीं गेंद पर 1 रन छठ विज्ञान पर लगातार करके छूता और स्कोर 185 रन पर 8 विकेट हो गया और रन आउट हुए राव क्या छूटने के बाद तीसरा रन लेने के लिए भाग रहे थे रन आउट हो गए और पाकिस्तान के नौवां विकेट गिर गया आप मात्र एक साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 186 रन बनाने हैं पाकिस्तान में अपने 20 ओवर में 185 रन बनाए हैं
Pakistan vs South Africa LIVE: 3.07 PM – 03.11.2022
पाकिस्तान में लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट खोए पहले शादाब खान 52 रन बनाकर आउट हुए और उसकी अगले ही गेंदों पर पाकिस्तान का अगला खिलाड़ी आउट हुआ है.
इस तरह पाकिस्तान के 7 विकेट हो गया है नोकिया ने यह दोनों सफलता अपनी दो लगातार गेंदों पर ली है और इस तरह पाकिस्तान का स्कोर 177 रन पर 7 विकेट हो गया है और रबाडा की गेंद पर मोहम्मद इफ्तिखार ने भी कैच दे दिया है .
इस तरह पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा और पाकिस्तान 19.1 ओवर में 170 रन पर.
177 रन पर 8 विकेट हो गए हैं मात्र पांच रन दे शेष है इफ्तिखार ने 51 रन बनाए
Pakistan vs South Africa LIVE: 2.55 PM – 03.11.2022
पाकिस्तान 17 ओवर में 148 पर पांचसमय 3:00 शादाब खान ने नोकिया की पहले जनपद और दूसरी गेंद पर 1 रन तीसरी गेंद पर छक्का मारा जोकि नो पॉल थी।
उसके बाद चौथी गेंद पर छह छक्का मारा इस तरह पाकिस्तान का स्कोर 175 पर 5 हो गया और उसके बाद शादाब के 50 रन पूरे हुए शादाब खान ने नोकिया की बॉल को और मारा और वह कैच छूट गया एंपायर चेक कर रहे हैं कि वह कैच है कि नहीं।
इस तरह 18.4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 177 रन पर 5 विकेट और शादाब खान 52 रन बनाकर आउट हुए पाकिस्तान का छठवां विकेट गिरा नोकिया ने यह सफलता पाई।
Pakistan vs South Africa LIVE: 2.45 PM – 03.11.2022
पाकिस्तान के 15 ओवर समाप्त हो चुके हैं और उसमें उसने 5 विकेट पर 130 रन बना लिए हैं. अभी शादाब और इफ्तिखार अहमद खेल रहे हैं. दोनों ने सिर्फ 19 गेंदों में 40 रन बना लिए है.
अभी पाकिस्तान के 4 ओवर शेष हैं और 5 विकेट बाकी हैं तो उम्मीद की जा रही है कि 175 -180 तक पहुंचेंगे. अभी-अभी शादाब में एक शानदार छक्का लगाया और इसके साथ ही इन दोनों की साझेदारी 22 गेंदों में 50 रनों की पूरी हो गई. इन दोनों ने पिछले 13 बॉल में 28 रन बनाए हैं. अब 3 ओवर शेष हैं और 180 रन का स्कोर हो सकता है.
Pakistan vs South Africa LIVE: 2.43 PM – 03.11.2022
पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिरा तबरेज शशि ने विकेट लिया मोहम्मद नवाज 28 रन बनाकर आउट हुए पाकिस्तान 13 ओवर में 95 रन पर पांच विकेट हैं नए बल्लेबाज शादाब खान आए हैं तबरेज शशि ने अपना ओवर कर रहे हैं 3 ओवरों में 21 रन देकर एक विकेट लिया है पाकिस्तान का रन रेट 7.31 है अब बॉलिंग के लिए पारनेर आए हैं स्ट्राइक इफ्तिखार के पास है .
पाकिस्तान का स्कोर 117 रन पर 5 विकेट शादाब 15 रन पर खेल रहे हैं मोहम्मद इफ्तेखार 31 रन पर खेल रहे हैं बारिश की आशंका जताई जा रही है शशि की पहली गेंद पर चौका दूसरी और तीसरी पर 2 रन चौथी पर छक्का पाँचवी पर चौका और आखरी बॉल डॉट रही।
इस तरह से पाकिस्तान का स्कोर 120 रन पर 5 विकेट 15 ओवर के बाद रिजवान ने 4 रन बनाए बाबर ने 6 रन बनाए और इसमें 28 रन बनाए मसूद ने 2 रन बनाए नवाज ने 28 रन बनाए इफ्तेखार 24 गेंदों पर 33 रन के साथ नाबाद शादाब खान 8 गेंदों पर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं कर रहे हैं
Pakistan vs South Africa LIVE: 2.30 PM – 03.11.2022
पाकिस्तान 12.1 ओवर 84 रन पर चार विकेट है नवाज 18 रन बनाकर खेल रहे हैं इफ्तिखार 23 रन पर हैं.
Pakistan vs South Africa LIVE: 2.25 PM – 03.11.2022
पाकिस्तान के 71 रन पर 4 विकेट 11 ओवर में.
Pakistan vs South Africa LIVE: 2.20 PM – 03.11.2022
साउथ अफ्रीका के रबाडा 2.4 ओवरों में 35 रन दे चुके हैं 9.5 ओवरों में पाकिस्तान 67 रन पर 4 विकेट हो चुके हैं नवाज 7 रन बनाकर खेल रहे हैं और मोहम्मद इफ्तेखार 18 रन पर खेल रहे हैं
Pakistan vs South Africa LIVE: 2.18 PM – 03.11.2022
पाकिस्तान 9 ओवर में 54 रन 4 विकेट
Pakistan vs South Africa LIVE: 2.13 PM – 03.11.2022
पाकिस्तान 8 ओवर में 50 रन पर 4 विकेट
Pakistan vs South Africa LIVE: 2.10 PM – 03.11.2022
समय 2:10 साउथ अफ्रीका के रबाडा अपना दूसरा ओवर कर रहे हैं पाकिस्तान 44 पर 4 विकेट रबाडा ने अपने 1 ओवर में 12 रन दिए हैं
Pakistan vs South Africa LIVE: 2.08 PM – 03.11.2022
मोहम्मद नवाज बैटिंग करने आए हैं पाकिस्तान 43 पर 4 विकेट हो चुके हैं 7 ओवर मैं पाकिस्तान के 43 पर चार हैं.
Pakistan vs South Africa LIVE: 2.04 PM – 03.11.2022
शान मसूद 2 रन पर खेल रहे हैं और अफ्रीका 1 रन पर खेल रहे हैं पाकिस्तान इस समय 40 रन पर 3 विकेट हो चुके हैं
Pakistan vs South Africa LIVE: 1.49 PM – 03.11.2022
मोहम्मद रिजवान के आउट होने के बाद हारिस रऊफ मैदान पर आए हैं. 1 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट पर 4 रन है रबाडा साउथ अफ्रीका की तरफ से दूसरा ओवल लेकर आए हैं तथा उनके सामने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं बाबर आजम ने 1 रन के साथ अपना खाता खोला. छक्का _ रबाडा की गेंद पर रऊफ ने लगातार दो छक्के लगाए तथा तीसरी गेंद पर चौका. पिछले ओवर में पाकिस्तान की तरफ से 17 रन बने.
Pakistan vs South Africa LIVE: 1.45 PM – 03.11.2022
मैच प्रारंभ हो चुका है पाकिस्तान के दोनों ओपनर बाबर आजम और रिजवान मैदान पर आ गए हैं साउथ अफ्रीका की तरफ से पहला ओवर डाला जा रहा है पहला ओवर पार्नेल डाल रहे हैं तथा उनकी दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने शानदार चौका लगाकर पारी में रनों की शुरुआत की. और पार्नेल की चौथी गेंद पर ही मोहम्मद रिजवान बोल्ड आउट हो गए और इस तरह पाकिस्तान को पहला झटका सिर्फ 4 रन के स्कोर पर लगा.