On This Day: कौन से 2 Great भारतीय खिलाड़ियों ने चोटिल होने के बाद भी हार न मानकर अपने शानदार परफॉर्मेंस के दम पर ऐतिहासिक टेस्ट को ड्रॉ कराया था

On This Day: यह बात साल 2021 की है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी (Sydney) में खेला गया था। इस टेस्ट मैच में आर अश्विन और हनुमा विहारी (R Ashwin and Hanuma Vihari) ने चोटिल होने के बाद भी टीम इंडिया (Team India) का साथ नहीं छोड़ा और दर्द मे होने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) को  एक जबरदस्त करारा झटका दिया। इन भारतीय स्टार्स के शानदार परफॉर्मेंस के दम पर ही टीम इंडिया ने इस सीरीज को ड्रॉ कराया।

हनुमा विहारी की ऐतिहासिक पारी को आज भी याद किया जाता है। 11 जनवरी 2021 की इस पारी को भले ही 3 साल पूरे हो चुके है, लेकिन फैंस इस पारी को याद कर आज भी भारतीय खिलाड़ियों को सलाम ठोकते है।

यह भी देखें: Sports Hernia की सर्जरी होगी सूर्य कुमार यादव की, स्पोर्ट्स हर्निया की चोट क्या होती है आइए आसानी से समझते है?

On This Day: सिडनी टेस्ट में चोटिल होने के बावजूद अश्विन-पंत और हनुमा विहारी ने गजब पारी खेली

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS) के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच को ड्रॉ कराने में आर अश्विन और हनुमा विहारी का बड़ा अहम योगदान रहा। हनुमा विहारी ने सिडनी टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी करना नहीं छोड़ा।

यह भी पढ़ें: अगर आप क्रिकेट के साथ- साथ कुकिंग का भी शौक रखते है तो कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

On This Day: हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझते हनुमा विहारी

On This Day:
On This Day:

लंगड़ाते हुए हनुमा (Hanuma Vihari) ने इस मैच को ड्रॉ कराया। हैमस्ट्रिंग इंजरी (Hamstring injury) से जूझते हुए हनुमा विहारी ने 161 गेंदों में नाबाद 23 रनों की पारी खेली। वहीं, पहली पारी में पैट कमिंस (Pat Cummins ) की गेंद पर चोटिल होने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 118 गेंदों में ताबड़तोड़ 97 रन बनाए और इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया (AUS) के जीत के सपने पर पानी फेर दिया। इसके अलावा आर अश्विन ने 128 गेंदों में 39 रनों की नाबाद पारी खेली। इनके अलावा चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 205 गेंदों में 77 रन बनाए। वह जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की गेंद पर आउट हो गए थे।

On This Day: अश्विन और विहारी की पार्टनरशिप मैजिकल मोमेंट

On This Day:
On This Day:

On This Day: भारतीय टीम (Indian Team) ने 131 ओवर में 334 रन के साथ मैच को समाप्त किया और भारत (IND) ने आर अश्विन-पुजारा-पंत और विहारी के शानदार प्रदर्शन के दम पर ये सीरीज ड्रॉ कराई। अश्विन और विहारी की पार्टनरशिप को क्रिकेट में मैजिकल मोमेंट (Magical Moment) कहा गया है। ये सिर्फ ड्रॉ नहीं रहा, बल्कि एक ऐतिहासिक जीत रही, जिसे देखकर फैंस उन्हें सलाम ठोकने लगे।

1 thought on “On This Day: कौन से 2 Great भारतीय खिलाड़ियों ने चोटिल होने के बाद भी हार न मानकर अपने शानदार परफॉर्मेंस के दम पर ऐतिहासिक टेस्ट को ड्रॉ कराया था”

Leave a Comment