ODI World Cup 2023: इंग्लैंड की टीम ने WC2023 के पहले ही मैच मे वो कारनामा कर दिखाया, जो वन डे इतिहास मे अभी तक न हुआ है और शायद ही कभी ऐसा हो पाए?

ODI World Cup 2023: इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के पहले मैच में गुरुवार (5 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम के विरुद्द टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट पर 282 रन बनाए। इंग्लैंड (England) टीम के लिए उनके सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी जो रूट (Joe Rout) ने सर्वाधिक 77 रन और इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर (Josh Butler) ने 43 रन बनाए। हालांकि इस मैच मे इंग्लैंड के सभी 11 बल्लेबाजों ने दोहरे अंक का स्कोर बनाते हुए क्रिकेट जगत मे एक नया इतिहास रच दिया।

यह भी देखें: Asian Games 2023: Tilak Varma के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने फाइनल में जोरदार एंट्री की, BAN को एकतरफा मैच में 9 विकेट से मात दी, गेंदबाजों का जोरदार प्रदर्शन

ODI World Cup 2023: इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों ने छुआ दहाई अंक, बनाया एक असंभव सा नया इतिहास

न्यूजीलैंड (New Zealand) के विरुद्द ODI World Cup 2023: के पहले ही मैच में इंग्लैंड के सभी 11 बल्लेबाज दोहरे अंकों में पहुंचे और नया इतिहास बन गया। दरअसल, ये वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार है जब किसी टीम के सभी 11 बल्लेबाज दहाई अंक में पहुंचे हैं। कुल मिलाकर अब तक खेले गए 4658 वनडे मैचों में इस मैच से पहले ये कारनामा कभी नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: क्या आप क्रिकेट के साथ कुकिंग का भी शौक रखते है यदि रखते है तो कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड के विरुद्द सभी 11 बल्लेबाज दहाई अंक में पहुंचे

जॉनी बेयरेस्टो (33)

डेविड मलान (14)

जो रूट (77)

हैरू ब्रूक (25)

मोईन अली (11)

जोस बटलर (43)

लियाम लिविंगस्टोन (20)

सैम करन (14)

क्रिस वोक्स (11)

आदिल राशिद (15)

मार्क वुड (13)

ODI World Cup 2023: जो रूट-जोस बटलर की साझेदारी से मजबूत स्थिति में पहुंचा इंग्लैंड

ODI World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच मे टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने को उतरी इग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 64 रन के स्कोर तक उसके दोनों ओपनर बेयरेस्टो और मलान पविलियन लौट चुके थे। जो रूट ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर स्कोर 94 तक पहुंचाया। 118 के स्कोर पर मोईन अली के आउट होने से इंग्लैंड का स्कोर 118/4 हो गया।

लेकिन पांचवें विकेट के लिए रूट ने कप्तान बटलर के साथ मिलकर 70 रन जोड़ते हुए इंग्लैंड की वापसी कराई। रूट ने 86 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 77 रन बनाए, जबकि बटलर ने 42 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए।

बटलर के आउट होने के बाद भी रूट ने अच्छी बैटिंग जारी रखी और इंग्लैंड के सातवे विकेट के रूप में 227 के कुल स्कोर पर आउट हुए। इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग करते हुए स्कोर 282 तक पहुंचाया।

न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मिशेल सैंटनर (2) , रचिन रविंद्र (1) और ग्लेन फिलिप्स (2) ने मिलकर 5 विकेट झटके, जबकि 3 विकेट मैट हेनरी और एक विकेट ट्रेंट बोल्ट को मिला।

2 thoughts on “ODI World Cup 2023: इंग्लैंड की टीम ने WC2023 के पहले ही मैच मे वो कारनामा कर दिखाया, जो वन डे इतिहास मे अभी तक न हुआ है और शायद ही कभी ऐसा हो पाए?”

Leave a Comment