Mukesh Kumar अपने डैब्यू टेस्ट विकेट पर भावुक हुए, टीवी पर जिन्हे देखता था, उनके साथ आज खेल रहा हूं…मुकेश

Mukesh Kumar; भारतीय टीम के नए उभरते हुए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)  ने वेस्टइंडीज (West Indies ) के विरुद्द त्रिनिदाद टेस्ट मैच में अपने डेब्यू को लेकर बहुत बड़ा और भावुक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पहला टेस्ट विकेट लेने के बाद जब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने आकर उन्हें गले लगाया तो ये उनके लिए बहुत ही शानदार फीलिंग थी। मुकेश कुमार के अनुसार जिन खिलाड़ियों को वो टीवी पर देखा करते थे,  आज उनके साथ खेल रहे हैं और इसकी खुशी काफी अलग है।

Mukesh Kumar का टेस्ट मे डैब्यू

भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच पोर्ट ऑफ स्पेन (Port Of Spain) में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। मुकेश कुमार भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 308वें खिलाड़ी बने। उन्होंने वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान दो विकेट लिए।

यह भी देखें: BCCI Latest News: जसप्रीत बुमराह रिहैब के “अंतिम चरण” में, ऋषभ पंत नेट्स में “बल्लेबाजी और कीपिंग”: बीसीसीआई ने दी जानकारी

Mukesh Kumar ने मोहम्मद सिराज से बातचीत करते समय कहा

बीसीसीआई (BCCI) की वेबसाइट पर मोहम्मद सिराज से बातचीत करते समय मुकेश कुमार ने कहा “जब आप और जयदेव उनादकट नई गेंद के साथ गेंदबाजी कर रहे थे तो मैं बड़ी बेसब्री के साथ अपनी पारी का इंतजार कर रहा था। रोहित भाई ने मुझे बताया था कि ये वो पिच नहीं है कि जहां पर तुमको आसानी से विकेट मिलते जाएंगे। यहां पर आपको बहुत मेहनत और धैर्य की जरूरत पड़ेगी।”

यह भी पढ़ें; क्रिकेट के साथ कुकिंग की नवीं न रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Mukesh Kumar: ये मेरे लिए बहुत ही सुंदर क्षण था   

मुकेश कुमार ने आगे कहा “जब मुझे अपना पहला टेस्ट विकेट मिला तो कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आकर मुझे गले लगा लिया और उस समय यह मेरे लिए बहुत ही अजीब सी फीलिंग थी क्योंकि इन खिलाड़ियों को मैं टीवी पर देखा करता था और अब इनके साथ खेल रहा हूं। इस चीज को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं।”

यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम का स्कोर 32 ओवर में 76/2 रन था और उन्हें आखिरी दिन जीत के लिए 289 रनों की जरूरत है। वहीं दूसरी और भारतीय टीम जीत से आठ विकेट की दूरी पर है।

1 thought on “Mukesh Kumar अपने डैब्यू टेस्ट विकेट पर भावुक हुए, टीवी पर जिन्हे देखता था, उनके साथ आज खेल रहा हूं…मुकेश”

Leave a Comment